म.प्र. हाई कोर्ट वैकेंसी 2021, चतुर्थ श्रेणी Group - D के ड्राइवर, भृत्य, चौकीदार, माली, जलवाहक इत्यादि पदों के लिये आवेदन शुरू हो चुके हैं

म.प्र. हाई कोर्ट वैकेंसी 2021, चतुर्थ श्रेणी Group - D के ड्राइवर, माली, जलवाहक इत्यादि पदों के लिये आवेदन शुरू हो चुके हैं

MP के सभी जिला न्यायालयों में भर्ती 2021, चालक, भृत्य, चौकीदार इत्यादि पदों पर बफर भर्ती 2021

म.प्र. हाई कोर्ट वैकेंसी 2021

म.प्र. हाई कोर्ट वैकेंसी 2021, चतुर्थ श्रेणी Group - D के ड्राइवर, भृत्य, चौकीदार, माली, जलवाहक इत्यादि पदों के लिये आवेदन शुरू हो चुके हैं

म.प्र. हाई कोर्ट वैकेंसी 2021, चतुर्थ श्रेणी Group - D के ड्राइवर, भृत्य, चौकीदार, माली, जलवाहक इत्यादि पदों के लिये आवेदन शुरू हो चुके हैं

इसके लिये आपको इस पेज में पूरी जानकारी दी जायेगी कि 

  • क्या क्या दस्तावेज लगेंगे
  • फीस कितनी है
  • अंतिम तिथि क्या है
  • ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

क्या क्या दस्तावेज लगेंगे - म.प्र. हाई कोर्ट वैकेंसी 2021

म.प्र. हाई कोर्ट वैकेंसी 2021, चतुर्थ श्रेणी Group - D के ड्राइवर, भृत्य, चौकीदार, माली, जलवाहक इत्यादि पदों पर फार्म भरनें के लिये निम्न दस्तावेजों की जरूरत होगी 

  • फोटो
  • हस्ताक्षर
  • आईडी प्रुफ
  • 8वीं या 10वीं या 12वीं की अंकसूची
  • रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन
  • ड्राइवर पद के लिये लाइसेंस होना जरूरी है
पूरी विधिवत जानकारी के लिये आपको इसका आफिसियल नोटिफिकेशन का लिंक निचे दिया गया है जरूर देखें

फीस कितनी है - म.प्र. हाई कोर्ट वैकेंसी 2021

  • General / Other State: 216.70/-
  • SC / ST / OBC : 116.70/-

Pay the Exam Fee Through Debit Card / Credit Card / Net Banking Fee Mode Only

आप म.प्र. हाई कोर्ट वैकेंसी 2021 के फीस का भुगतान उपरोक्त माध्यमों से कर सकते हैं

अंतिम तिथि क्या है - म.प्र. हाई कोर्ट वैकेंसी 2021

  •  ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ करने की तिथि 13 नवंबर 2021 से 
  • ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 28 नवंबर 2021 तक
आप म.प्र. हाई कोर्ट वैकेंसी 2021 का आवेदन उपरोक्त तिथि के अंदर आवेदन कर सकते हैं

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें - म.प्र. हाई कोर्ट वैकेंसी 2021

आनलाईन आवेदन करनें के लिये आप निचे दिये गये स्टेप को फालो कर सकते हैं

MPHC CLASS 4 POSTS-2021

फॉर्म भरने से पहले नीचे दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें:

  • 1) चिन्हित (*) जानकारी को भरना अनिवार्य है।
  • 2) रजिस्‍टर्ड ईमेल और मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी अर्थात आवेदन संख्या और पासवर्ड प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को नीचे दिए गए विवरण को भरना होगा।
  • 3) उम्मीदवार आवेदन पत्र के विवरण को पूरा करने के लिए यूजर आईडी अर्थात आवेदन संख्या और पासवर्ड के साथ लॉगिन कर सकते हैं।
  • 4) अभ्‍यर्थी केवल एक पद के लिये केवल एक ही जिले में ऑनलाईन आवेदन कर सकता है, किसी भी अभ्‍यर्थी के एक से अधिक आवेदन होने की दशा में उसकी अभ्‍यर्थिता (सभी आवेदनों की) निरस्‍त कर दी जावेगी।

"Registration Details

Personal Details

नागरिकता (Nationality) 

*Indian

श्री/कुमारी/श्रीमती (Mr/Miss/Mrs) 

आवेदक को अपनी न्‍यूनतम अर्हता की अंकसूची/शैक्षणिक प्रमाण-पत्र के अनुसार ही नाम दर्ज करना अनिवार्य है।

आवेदक/आवेदिका का पूरा नाम (Applicant's Full Name) *

NOTE :अपने नाम , पिता के नाम अथवा माता के नाम के आगे Mr, Miss, Mrs, Shri , Smt, इत्यादि सम्भोधन का प्रयोग न करें.

  • पिता का नाम (Father's Name) *Mr
  • माता का नाम (Mother's Name) *Mrs

लिंग (Gender) *

  • Male 
  • Female

म.प्र. राज्‍य के रोजगार कार्यालय का पंजीयन क्रमांक (MP Employment Exchange registration no.)

क्‍या आप मध्‍यप्रदेश राज्‍य के शासकीय/निगम/मण्‍डल/ स्‍वशासी संस्‍था के कर्मचारी /नगर सैनिक है? (Are you Employee of M.P. Govt.?) *

  • Yes
  •  No
कुछ महत्वपूर्ण लिंक

वैवाहिक स्थिति (Marital Status) *

  • Unmarried 
  • Married 
  • Widow 
  • Abandoned Divorced

क्या आप म.प्र. के मूल निवासी है? (Are you M.P. Domicile?) *

  • Yes 
  • No

Post applied for / आवेदित पद

*जाति वर्ग/श्रेणी (Category) *

  • OBC 
  • SC 
  • ST 
  • UR

साक्षात्कार/चयन हेतु जिला (District for Interview/Selection) 

*जन्म तिथि (Date of Birth) *dd/mm/yyyy

Age as on normal closing date (01.01.2021) से गणना की जायेगी

  • मोबाइल/कांटेक्ट नंबर (Mobile/Contact Number) *
  • ई-मेल (Email ID) *ई-मेल (Email ID)

घोषणा (Declaration)

मैं घोषणा करता/करती हूं कि मैंने भर्ती के नियम और शर्तों को अच्छी तरह से पढ़ और समझ लिया है तथा ऊपर दिए गए समस्‍त विवरण मेरे सर्वोत्तम ज्ञान और विश्वास के अनुसार सत्य, पूर्ण और सही हैं। मेरे द्वारा दी गई जानकारी असत्‍य और/या अपूर्ण और/या गलत और/या छिपाये जाने पर भर्ती प्रक्रिया के किसी भी स्तर पर मेरी अभ्‍यर्थिता/ चयन निरस्‍त की जा सकेगा। 

उपरोक्त सभी जानकारी भरने के बाद आपको कैप्चा भरना होगा और फिर सब्मिट बटन पर क्लिक करना होगा इसके बाद अगले स्टेप में आपको अपना दस्तावेज अपलोड करना होगा 

लागिन करनें के बाद फिर आपको अपना दस्तावेज अपलोड करने के बाद फीस का भुगतान करना होगा और 

उसके बाद उसका प्रिंट निकालनें के बाद आपको उसे अपने पास रखना होगा

कुछ महत्वपूर्ण लिंक - म.प्र. हाई कोर्ट वैकेंसी 2021

 म.प्र. हाई कोर्ट वैकेंसी 2021 - आवेदन सम्बन्धी महत्वपूर्ण लिंक :-

यह भी पढ़ें-


Post a Comment

0 Comments