सिंगरौली : महाविद्यालयों में स्टॉफ की भर्ती 2021 22, पद, योग्यता, आवेदन कैसे करें, अंतिम तिथि, की पूरी जानकारी देखें

सिंगरौली : महाविद्यालयों में स्टॉफ की भर्ती 2021 22, पद, योग्यता, आवेदन कैसे करें, अंतिम तिथि, की पूरी जानकारी देखें, 

आपको यहॉ पर 

  • महाविद्यालयों में स्टॉफ की भर्ती 2021 22
  • सिंगरौली महाविद्यालयों में भर्ती 2021 22
  • कॉलेज भर्ती आवेदन कैसे करें 
महाविद्यालयों में स्टॉफ की भर्ती 2021 22 के लिये क्या योग्यता है, कितनें पद हैं, वेतन कितना है और फार्म कैसे भरें की पूरी जानकारी इस पोस्ट में दी जा रही है कृपया इसे पूरा पढ़ें

महाविद्लयों में स्टॉफ की भर्ती 2021 22
महाविद्लयों में स्टॉफ की भर्ती 2021 22

महाविद्यालयों में स्टॉफ की भर्ती 2021 22

कार्यालय प्राचार्य/ सचिव जनभागीदारी समिति वैढ़न जिला सिंगरौली द्वारा शासकीय अग्रणी स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैढ़न जिला सिंगरौली में जनभागीदारी समिति (स्ववित्तिय) से स्नातकोत्तर विषय में संचालित पाठ्यक्रमों में सत्र 2021 22 के लिए विषय वार अतिथि विद्वानों के आवेदन आमंत्रित करने हेतु आवेदन पत्र प्राचार्य या सचिव जनभागीदारी समिति की ओर से आमंत्रित किए जाते हैं
नोटिफिकेशन जारी करके बताया गया है कि योग्य अभ्यर्थी अतिथि विद्वान के पदों के लिये अपना आवेदन दे सकते हैं

आवेदन करने की तिथियॉ

शासकीय महाविद्यालय वैढ़न में 
  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 3 नवंबर 2021 से 
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर 2021 को शाम 5:00 बजे तक है

महाविद्यालयों में स्टॉफ की भर्ती 2021 22 के लिये पद की जानकारी

शासकीय अग्रणी स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैढ़न जिला सिंगरौली में जनभागीदारी समिति (स्ववित्तिय) से स्नातकोत्तर विषय में नियुक्ति हेतु स्टाफ के पदों की जानकारी निचे दी जा रही है

  • वनस्पति विज्ञान के लिये - 1 पद
  • जन्तु विज्ञान के लिये - 1 पद
  • रसायन विज्ञान के लिये - 1 पद
  • भौतिक विज्ञान के लिये - 1 पद
  • गणित के लिये - 1 पद
  • वाणिज्य के लिये - 3 पद
  • समाजशास्त्र  के लिये - 3 पद
  • अर्थशास्त्र के लिये - 1 पद
  • राजनीति विज्ञान के लिये - 1 पद
  • हिन्दी के लिये - 1 पद

उपरोक्त पदों के लिये शासकीय अग्रणी स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैढ़न जिला सिंगरौली द्वारा विज्ञापन जारी करके आवेदन आमंत्रित किया गया है 

महाविद्यालयों में स्टॉफ की भर्ती 2021 22 के लिये योग्यता की जानकारी

शासकीय अग्रणी स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैढ़न जिला सिंगरौली में जनभागीदारी समिति (स्ववित्तिय) से स्नातकोत्तर विषय में नियुक्ति हेतु स्टाफ के योग्यता की जानकारी निचे दी जा रही है

मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग एवं  UGC के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार योग्यता होनी चाहिये

नोट- योग्यता की पूरी जानकारी के लिये जारी किया गया विज्ञापन जरूर देखें

वेतन की जानकारी

मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग एवं  UGC के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार वेतन दिया जायेगा

जारी विज्ञापन के अनुसार सभी विषयों के लिये भर्ती किये जाने वाले पदों का मानदेय - 11000/- होगी 

नोट- वेतन की पूरी जानकारी के लिये जारी किया गया विज्ञापन जरूर देखें

टीप - प्राचार्य/सचिव को आमंत्रण पत्र जारी करने का अधिकार होगा इस विज्ञापन का आशय यह कदापि यह नहीं होगा कि जितने पद विज्ञप्ति किये गये हैं उतने की आवेदको को आमंत्रण पत्र जारी किये जाये, यह विज्ञापन एवं नियुक्ति न्यायालयीन प्रक्रिया के लिये मान्य नही होगी ।

कुछ महत्वपूर्ण लिंक

नोट- 

  • आवेदन पत्र दिए गये निर्धारित प्रारूप में स्वयं का नवीनतम पासपोर्ट फोटो, फोन नम्बर/ मोबाइल नम्बर सहित प्रमाण पत्रों की सत्यप्रतिलिपि के साथ बंद लिफाफे में दिनांक 10.11.2021 सायं 05: 00 बजे तक प्राचार्य/सचिवजनभागीदारी समिति शासकीय अग्रणी स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैढ़न, जिला सिंगरौली म.प्र. 486886 के पास पहुँचजाना चाहिए।
  • आवेदन पत्र केवल डॉक अथवा स्वयं के द्वारा प्राप्त किये जायेंगे, डॉक की देरी के लिए इस कार्यालय की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी, देरी से प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नही किया जावेगा। ई-मेल से प्रेषित आवेदन पत्र स्वीकार/विचार नहीं किया जावेगा
यह फार्म ऑनलाइन नहीं भरा जाएगा इसे केवल ऑफलाइन माध्यम से पोस्ट ऑफिस या सीधे कार्यालय में जाकर जमा कर सकते हैं ईमेल से भी भेजे गए फार्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे 
आवेदन फार्म डाउनलोड करनें की लिंक निचे दी जा रही है कृपया पेज को पूरा पढ़ें

अतिथि विद्वान हेतु आवेदन फार्म डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

अभ्यर्थियों के लिये कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

01. हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों माध्यम से शिक्षण कार्य करने वाले को प्राथमिकता दी जावेगी।

02. आवेदन पत्र, प्राचार्य/ सचिव जनभागीदारी समिति शासकीय अग्रणी स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैढन, जिला-

सिंगरौली म.प्र. 486886 के नाम प्रेषित किया जावेगा।

03. लिफाफे पर जनभागीदारी द्वारा संचालित विषय का नाम, पदनाम एवं क्रमांक स्पष्ट लिखे ।

(लिफाफे पर जानकारी स्पष्ट न होने पर आवेदन पत्र अस्वीकृत कर दिया जावेगा।)

04. अतिथि विद्वानों का चयन पूर्णतः मेरिट के आधार पर होगा, पैनल बनाने का कार्य समान्यतः यूजीसी द्वारा निर्धारित मापदण्ड को ध्यान में रखते हुए तथा म.प्र. शासन उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय के पत्र क्रमांक एफ

1-9/2021/38-1/भोपाल, दिनांक 05.08.2014 में वर्णित चयन मापदण्ड अनुरूप किया जावेगा यह नियम उच्च

शिक्षा की वेबसाइड www.highereducation.mp.gov.in पर भी उपलब्ध है।

05. आवेदन पत्र दिए गये निर्धारित प्रारूप में स्वयं का नवीनतम पासपोर्ट फोटो, फोन नम्बर/ मोबाइल नम्बर सहित

प्रमाण पत्रों की सत्यप्रतिलिपि के साथ बंद लिफाफे में दिनांक 10.11.2021 सायं 05: 00 बजे तक प्राचार्य/सचिव

जनभागीदारी समिति शासकीय अग्रणी स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैढ़न, जिला सिंगरौली म.प्र. 486886 के पास पहुँच

जाना चाहिए।

कुछ महत्वपूर्ण लिंक

06. आवेदन पत्र केवल डॉक अथवा स्वयं के द्वारा प्राप्त किये जायेंगे, डॉक की देरी के लिए इस कार्यालय की कोई

जिम्मेदारी नहीं होगी, देरी से प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नही किया जावेगा। ई-मेल से प्रेषित आवेदन पत्र

स्वीकार/विचार नहीं किया जावेगा।

07. सभी पद पूर्णतः अस्थायी एवं म.प्र. शासकीय सेवा का भाग न होकर मानदेय के आधार पर है, कार्य संतोषजनक

नहीं पाये जाने पर किसी भी समय बिना पूर्व सूचना के हटाने का अधिकार प्राचार्य/ सचिव का होगा।

08. महाविद्यालय प्राचार्य/सचिव जनभागीदारी को चयन प्रक्रिया निरस्त करने अथवा आंशिक संशोधन करने का

वैधानिक अधिकार होगा।

09. अनुभव प्रमाण-पत्र (केवल शासकीय महाविद्यालय मान्य होंगे) 

10. पदों की संख्या/मानदेय का निर्धारण व भुगतान जनभागीदारी समिति के द्वारा छात्र संख्या के अनुसार परिवर्तित

किया जा सकेगा व निर्धारित प्रक्रिया के तहत किया जावेगा।

11. किसी भी विवाद की स्थिति में अंतिम निर्णय प्राचार्य/सचिव जनभागीदारी शासकीय अग्रणी स्नातकोत्तर

महाविद्यालय वैढ़न का होगा ।

12. आवेदक जिनके स्नातकोत्तर परीक्षा परिणाम ग्रेड पॉईंट में दिए गए हैं संबंधित विश्वविद्यालय से नियमानुसार

ग्रेड-पॉईंट को प्राप्तांक प्रतिशत में परिवर्तित कर इनका उल्लेख आवेदन पत्र में करेंगे, इसके अभाव में उनकी

मेरिट की गणना संभव नही हो पायेगी।

13. आवेदन पत्र अपूर्ण एवं संलग्न दस्तावेज न होने की स्थिति में स्वतः निरस्त माना जावेगा, जिसकी कोई पृथक से

सूचना आवेदक को नहीं दी जावेगी।

14. अतिथि विद्वान के विरूद्ध पुलिस या न्यायालय द्वारा पूर्व में दण्डित नहीं किया गया हो एवं वर्तमान में प्रकरण में में

विचाराधीन नही होना चाहिए। इस आशय का शपथ पत्र (100/- रू.) संलग्न करना होगा।

15. अतिथि विद्वान लगातार 15 दिवस तक बिना सूचना दिए अनुपस्थित रहता है तो दिया गया आमंत्रण निरस्त माना

जावेगा। यह सेवा अस्थायी एवं अकादमिक सत्र तक के लिए वैद्य होगी तथा प्रत्येक शैक्षणिक सत्र के लिए

नवीनतम विज्ञापन किया जायेगा।

16. विज्ञापन पदों की संख्या में परिवर्तन करने एवं अन्य किसी भी स्थिति में निर्णय करने का अधिकार प्राचार्य/ सचिव

जनभागीदारी समिति के पास सुरक्षित है। जिनका निर्णय अंतिम एवं मान्य होगा।

17. महाविद्यालय कार्यों में प्राचार्य का सहयोग वांछित है, शैक्षणिक के अतिरिक्त अशैक्षणिक कार्य भी करना होगा।

कुछ महत्वपूर्ण लिंक

18. कार्य संतोषजनक न होने की स्थिति में आमंत्रण निरस्त किया जायेगा।

19. उपरोक्त पद पूर्णतः अस्थाई है तथा किसी भी स्थिति में लोक सेवक की परिभाषा में समाहित नही है।

20. अनुपस्थित रहने पर मानदेय राशि से नियमानुसार कटौती की जायेगी।

21. गुणानुक्रम में चयनित एवं व्याख्यान आमंत्रण पत्र के धारक को प्राचार्य द्वारा सौंपे गये शैक्षणत्तर एवं अशैक्षणत्तर

कार्य संपादन करना अनिवार्य होगा। यह विज्ञापन उच्च शिक्षा की वेबसाइड www.highereducation.mp.gov.in

पर नवीन निर्देश में उपलब्ध है।

प्राचार्य

शासकीय अग्रणी स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैढ़न

जिला-सिंगरौली म०प्र०

आवेदन फार्म में आपको निम्न जानगारी दर्ज करनी होगी

अतिथि विद्वान हेतु आवेदन फार्म डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

"सत्र 2021-22 के लिए"

शासकीय अग्रणी स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैढ़न, जिला-सिंगरौली (म.प्र.)

  • महाविद्यालय का नाम
  • आवेदक का नाम
  • पिता का नाम
  • पासपोर्ट साइज
  • फोटो
  • जन्म तिथि
  • विषय
  • जाति
  • (आरक्षित वर्ग प्रमाण पत्र की छायाप्रति संलग्न करें)
  • मो. नम्बर
  • ई-मेल आई.डी.
  • पता


योग्यता :- (छायाप्रति संलग्न करें)

  • हाई स्कूल
  • हायर सेकेण्डरी
  • स्नातक
  • स्नातकोत्तर
  • एम.फिल.
  • पी.एचडी.
  • नेट/स्लेट
  • अनुभव :-

अतिथि विद्वान हेतु आवेदन फार्म डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

घोषणा-पत्र

मैं......... आत्मज..............घोषणा करता हूँ कि मेरे द्वारा दी गयी उपरोक्त जानकारी सत्य है। असत्य पाए जाने पर मेरा आवेदन निरस्त कर दिया जावे।

आवेदक के हस्ताक्षर और आवेदक का नाम दर्ज होना चाहिये

यह भी पढ़ें - 

Post a Comment

0 Comments