एसएससी जीडी का पेपर कैसे होता है - SSC GD ka Paper kaisa hota hai, पूरी जानकारी, एसएससी जीडी मॉक टेस्ट, ssc gd mock test in hindi, एसएससी जीडी की परीक्षा कैसे होती है, ssc gd ki pariksha kaise hoti hai

एसएससी जीडी का पेपर कैसे होता है - SSC GD ka Paper kaisa hota hai, एसएससी जीडी मॉक टेस्ट, ssc gd mock test in hindi, एसएससी जीडी की परीक्षा कैसे होती है, ssc gd ki pariksha kaise hoti hai की पूरी जानकारी

    आइये यहॉ पर आपको एसएससी जीडी मॉक टेस्ट की पूरी जानकारी देते हैं कि आप जब एसएससी जीडी की परीक्षा देनें जायेंगे तो यह परीक्षा कम्प्यूटर पर होगी तो आप यदि पहली बार परीक्षा दे रहे हैं तो यह परीक्षा कम्प्यूटर पर कैसे देना है इसको लेकर आपके मन में सवाल होगा कि कम्प्यूटर से परीक्षा कैसे होती हैं और हम कम्प्यूटर पर एसएससी जीडी की परीक्षा कैसे देंगें
     इसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट में निचे दी जा रही है अगर आप इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़ लेते हैं तो आपको एसएससी जीडी एग्जाम की पूरी ट्रेनिंग मिल जायेगी और आप एसएससी जीडी की परीक्षा निश्चिंत होकर दे पायेंगे और अच्छे अंक हासिल कर पायेंगे

  • एसएससी जीडी मॉक टेस्ट
  • ssc gd mock test in hindi
  • एसएससी जीडी का पेपर कैसे होता है
  • SSC GD ka Paper kaisa hota hai
  • एसएससी जीडी की परीक्षा कैसे होती है
  • ssc gd ki pariksha kaise hoti hai
एसएससी जीडी का पेपर कैसे होता है - SSC GD ka Paper kaisa hota hai, पूरी जानकारी, एसएससी जीडी मॉक टेस्ट, ssc gd mock test in hindi, एसएससी जीडी की परीक्षा कैसे होती है, ssc gd ki pariksha kaise hoti hai
एसएससी जीडी का पेपर कैसे होता है
एसएससी जीडी का पेपर कैसे होता है

एसएससी जीडी का पेपर कैसे होता है - SSC GD ka Paper kaisa hota hai, पूरी जानकारी, एसएससी जीडी मॉक टेस्ट, ssc gd mock test in hindi, एसएससी जीडी की परीक्षा कैसे होती है, ssc gd ki pariksha kaise hoti hai

SSC GD Constable 2021 Exam कैसे होता है इसके बारें में पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में दी जायेगी कृपया पूरा पढ़ें
एसएससी जीडी के पेपर का लगभग 30 लाख उम्मीदवारों को इस भर्ती परीक्षा का बेसब्री से इंतजार था, जो अब खत्म हो चुका है क्योंकि एसएससी जीडी का प्रवेश पत्र आ चुका है कुल 25271 जीडी कॉन्स्टेबल पदों पर होगी भर्ती

यह परीक्षा 16 नवंबर से शुरू होकर 15 दिसंबर तक चलेगी और इसमें भारी संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा देने शामिल हो रहे हैं

एसएससी जीडी का पेपर  कब होगा

एसएससी (Staff Selection Commission) द्वारा जारी एग्जाम शेड्यूल के अनुसार जीडी कॉन्स्टेबल जॉब (GD Constable Jobs) के लिए भर्ती परीक्षा 16 नवंबर से शुरू होगी और 15 दिसंबर 2021 तक आयोजित की जाएगी इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 31 अगस्त 2021 तक थी

एसएससी जीडी की परीक्षा कैसे होती है

इससे पहले इसके वैकेंसी डीटेल्स बारे में जान लेते हैं
इस भर्ती अभियान में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF), एनआईए (NIA), एसएसएफ (SSF) में कॉन्स्टेबल (जीडी) और असम राइफल्स परीक्षा, 2021 में राइफलमैन (जीडी) के पदों पर कुल 25271 खाली पद भरी जाएंगी 
  • इनमें बीएसफ - 7545 पद, 
  • सीआईएसएफ - 8464 पद, 
  • एसएसबी - 3806 पद, 
  • आईटीबीपी - 1431 पद, 
  • एआर - 3785 पद और 
  • एसएसएफ - 240 पद शामिल हैं। 
इस एसएससी जीडी भर्ती के लिए महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवारों ने आवेदन किया है

एसएससी जीडी की परीक्षा में चयन कैसे होगा

इस भर्ती की सभी योग्ताओं और पात्रताओं को पार करने के बाद सभी उम्मीदवारों को ऑनलाइन लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और मेडिकल एग्जाम पास करना होगा

फिजिकल टेस्ट में पुरुष अभ्यर्थियों को 24 मिनट में 5 किमी दौड़ना होगा जबकि, महिला उम्मीदवारों को 8 मिनट में 1.6 किमी दौड़ना होगा इसकी अधिक जानकारी के लिए आफिशियल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें

एसएससी जीडी का वेतन
एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल पद पर चयनित उम्मीदवारों को 21700 रुपये से 69100 रुपये तक का प्रति माह वेतन दिया जाएगा

SSC GD ka Paper kaisa hota hai - एग्जाम पैटर्न 

  • इसकी परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) लिखित परीक्षा में कुल 100 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे
  • जिसमें उम्मीदवारों को डेढ़ घंटा यानी 90 मिनट का समय मिलेगा
  • पेपर में कुल 4 सेक्शन होंगे, 
  • जिसमें जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, जनरल नॉलेज और अवेयरनेस, एलिमेंट्री मैथमेटिक्स और अंग्रेजी/हिंदी के सवाल होंगे
  • प्रत्येक सवाल एक अंक का होगा और
  • गलत करने पर नेगेटिव मार्किंग के तौर पर एक प्रश्न के 0.25 अंक काट लिए जाएंगे

एसएससी जीडी मॉक टेस्ट की पूरी जानकारी

    आइये यहॉ पर आपको एसएससी जीडी मॉक टेस्ट की पूरी जानकारी देते हैं कि आप जब एसएससी जीडी की परीक्षा देनें जायेंगे तो यह परीक्षा कम्प्यूटर पर होगी तो आप यदि पहली बार परीक्षा दे रहे हैं तो यह परीक्षा कम्प्यूटर पर कैसे देना है इसको लेकर आपके मन में सवाल होगा कि कम्प्यूटर से परीक्षा कैसे होती हैं और हम कम्प्यूटर पर एसएससी जीडी की परीक्षा कैसे देंगें
एसएससी जीडी मॉक टेस्ट
एसएससी जीडी मॉक टेस्ट

     इसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट में निचे दी जा रही है अगर आप इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़ लेते हैं तो आपको एसएससी जीडी एग्जाम की पूरी ट्रेनिंग मिल जायेगी और आप एसएससी जीडी की परीक्षा निश्चिंत होकर दे पायेंगे और अच्छे अंक हासिल कर पायेंगे

पहली बार एसएससी की परीक्षा दे रहे हैं तो जरूर देखें

बहुत सारे अभ्यर्थी पहली बार एसएससी जीडी की परीक्षा दे रहे हैं और उन्हे ऑनलाइन एग्जाम जो कम्प्यूटर से होता है उसमें बैठने का मौका पहली बार मिल रहा है तो यहॉ पर उनके लिये काफी उपयोगी सामग्री होने वाली है

अभ्यर्थियों की समस्या को ध्यान में रखते हुये एसएससी जीडी के सभी रिजन द्वारा एसएससी जीडी मॉक टेस्ट जारी किया गया है जिससे सभी छात्र ऑनलाइन पेपर देनें का अभ्यास कर लें जिससे आने वाली परीक्षा में कोई दिक्कत ना हो
इसके लिये सभी रिजन द्वारा एक नोटिस जारी करके एसएससी जीडी मॉक टेस्ट की लिंक जारी की है जिस पर जाकर सभी अभ्यर्थी एसएससी जीडी मॉक टेस्ट दे सकते हैं

एसएससी जीडी मॉक टेस्ट नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिये यहॉ क्लिक करें
एसएससी जीडी मॉक टेस्ट पर जाने के लिये यहॉ क्लिक करें
नोट- 1. कृपया पूरा पढ़ लें सभी की लिंक पोस्ट के निचे भी दी जा रही है

एसएससी जीडी मॉक टेस्ट की लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया विंडो खुलेगा जो एसएससी जीडी मॉक टेस्ट का विंडो होगा
और जब परीक्षा देने जायेंगे तो आपके सामने कम्प्यूटर इसी प्रकार से खुला हुआ मिलेगा
और उसमें आप एसएससी जीडी टेस्ट के आलावा कुछ भी नहीं चला सकते है वहॉ पर सिर्फ पेपर ही चलेगा 

आपको उपरोक्त स्क्रीनशॉट की तरह से वहॉ का कम्प्युट खुला हुआ मिलेगा और इसमें
सबसे ऊपर में आपको आपका सीट नंबर या सिस्टम नेम दिखाई दे रहा है 
जो c001 लिखा हुआ है
 उसके नीचे कुछ नोटिफिकेशन दिया हुआ है कि आप स्योर कर लें कि कंप्यूटर में दिखाई दे रहा फोटो और कैंडिडेट नाम आपका ही है
अगर कंप्यूटर में दाहिने साइड ऊपर में दिखाई दे रहा फोटो और नाम सही है और आपका ही है तो आप लॉगिन में जाकर अपना रोल नंबर दर्ज करें और पासवर्ड के रूप में जन्म तिथि या वहां जो पासवर्ड बताया जाएगा उसको दर्ज करना है इसके बाद साइन इन बटन पर क्लिक करना है
साइन इन बटन पर क्लिक करते हैं आपके सामने निम्न प्रकार से एक नया विंडो खुलेगा

इसमें कुछ निर्देश होंगे जिसे आपको पढ़ना होगा
और भाषा को बदलनें के लिये आपको उपर दाहिनें कोनें में English या Hindi का विकल्प होगा
हलॉकि पहले यह अंग्रेजी भाषा में ही खुलेगा आप इसे हिंदी में बदल सकते हैं

कृपया निम्नलिखित निर्देशों को ध्यान से पढ़ें

सामान्य अनुदेश
  1. सर्वर पर घड़ी सेट की गई है तथा आपकी स्क्रीन के दाहिने कोने में शीर्ष पर काउंटडाउन टाइमर में आपके लिए परीक्षा समाप्त करने के लिए शेष समय प्रदर्शित होगा। परीक्षा समय समाप्त होने पर, आपको अपनी परीक्षा बंद या जमा ( Submit ) करने की जरूरत नहीं है । यह स्वतः बंद या जमा ( Submit ) हो जाएगी।
  2. स्क्रीन के दाहिने कोने पर प्रश्न पैलेट, प्रत्येक प्रश्न के लिए निम्न में से कोई एक स्थिति प्रकट करता है:
  3. पुनर्विचार के लिए चिह्नित (Marked for Review) स्थिति सामान्यतः अनुस्मारक के रूप में कार्य करती है जिसे आपने प्रश्न को दुबारा देखने के लिए सेट किया है।
  4. आप प्रश्न पैलेट को छुपाने के लिए, ">" चिन्ह पर क्लिक कर सकते है, जो प्रश्न पैलेट के बाईं ओर दिखाई देता है, जिससे प्रश्न विंडो सामने आ जाएगा. प्रश्न पैलेट को फिर से देखने के लिए, " < " चिन्ह पर क्लिक कीजिए जो प्रश्न विंडो के दाईं ओर दिखाई देता है।
  5. सम्पूर्ण प्रश्नपत्र की भाषा को परिवर्तित करने के लिए आप को अपने स्क्रीन के ऊपरी दाहिने सिरे पर स्थित प्रोफाइल इमेज पर क्लिक करना होगा। प्रोफाइल इमेज को क्लिक करने पर आपको प्रश्न के अंतर्वस्तु को इच्छित भाषा में परिवर्तित करने के लिए ड्राप-डाउन मिलेगा ।
  6. आपको अपने स्क्रीन के निचले हिस्से को स्क्रॉलिंग के बिना नेविगेट करने के लिए Scroll Down और ऊपरी हिस्से को नेविगेट करने के लिए Scroll Upपर क्लिक करना होगा ।

किसी प्रश्न पर जाना :

  1. उत्तर देने हेतु कोई प्रश्न चुनने के लिए, आप निम्न में से कोई एक कार्य कर सकते हैं:
  2. स्क्रीन के दायीं ओर प्रश्न पैलेट में प्रश्न पर सीधे जाने के लिए प्रश्न संख्या पर क्लिक करें। ध्यान दें कि इस विकल्प का प्रयोग करने से मौजूदा प्रश्न के लिए आपका उत्तर सुरक्षित नहीं होता है।
  3. वर्तमान प्रश्न का उत्तर सुरक्षित करने के लिए और क्रम में अगले प्रश्न पर जाने के लिए Save and Next पर क्लिक करें।
  4. वर्तमान प्रश्न का उत्तर सुरक्षित करने के लिए, पुनर्विचार के लिए चिह्नित करने और क्रम में अगले प्रश्न पर जाने के लिए Mark for Review and Next पर क्लिक करें।

प्रश्नों का उत्तर देना :

  1. बहुविकल्प प्रकार प्रश्न के लिए
  2. अपना उत्तर चुनने के लिए, विकल्प के बटनों में से किसी एक पर क्लिक करें।
  3. चयनित उत्तर को अचयनित करने के लिए, चयनित विकल्प पर दुबारा क्लिक करें या Clear Response बटन पर क्लिक करें।
  4. अपना उत्तर बदलने के लिए, अन्य वांछित विकल्प बटन पर क्लिक करें।
  5. अपना उत्तर सुरक्षित करने के लिए, आपको Save & Next पर क्लिक करना जरूरी है।
  6. किसी प्रश्न को पुनर्विचार के लिए चिह्नित करने हेतु Mark for Review & Next बटन पर क्लिक करें।
  7. किसी प्रश्न का उत्तर बदलने के लिए, पहले प्रश्न का चयन करें, फिर नए उत्तर विकल्प पर क्लिक करने के बाद Save & Next बटन पर क्लिक करें।
अनुभागों द्वारा प्रश्न पर जाना:
  1. इस प्रश्नपत्र में स्क्रीन के शीर्ष बार पर अनुभाग (Sections) प्रदर्शित हैं। किसी अनुभाग के प्रश्न, उस अनुभाग के नाम पर क्लिक करके देखे जा सकते हैं। आप वर्तमान में जिस अनुभाग का उत्तर दे रहे हैं, वह अनुभाग हाइलाइट होगा।
  2. किसी अनुभाग के लिए अंतिम प्रश्न के Save & Next बटन पर क्लिक करने के बाद, आप स्वचालित रूप से अगले अनुभाग के प्रथम प्रश्न पर पहुंच जाएंगे।
  3. आप परीक्षा में निर्धारित समय के दौरान किसी भी समय अनुभाग (Sections) और प्रश्नों के बीच अपनी सुविधा के अनुसार आ-जा (शफल कर) सकते हैं।
  4. परीक्षार्थी संबंधित अनुभाग (Sections) की समीक्षा को लीजेन्ड के भाग के रूप में देख सकते हैं ।
छवियों के लिए निर्देश:
  1. प्रश्न में दी गई छवि को ज़ूम ( ZOOM ) करने के लिए उस पर माउस कर्सर से रोल करें ।
उपरोक्त निर्देश पढ़ने के बाद आपको दाहिनें तरफ निचे दिया हुआ Next पर क्लिक करना है

नेक्स्ट पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया विंडो खुलेगा

जिसमें कुछ और महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये होंगे
और इस पेज पर भी उपर दाहिने कोनें में आपको भाषा बदलनें के लिये आप्सन मिल जायेगा
नीचे लिखे वाक्य को (हिंदी या अंग्रेजी में) आयोग प्रति के पीछे अपनी हस्तलिपि में लिखें और अपने हस्ताक्षर करें

Tough times don't last, but tough people do.
कठिन समय टिकता नहीं है, लेकिन कठिन लोग टिकते हैं।
  • 1.प्रश्न पत्र पांच अनुभागों में विभाजित है और सभी वस्तुनिष्ठ प्रकार (MCQ) प्रश्न हैं।
  • 2.अनुभाग और अन्य विवरण नीचे दिए गए हैं.
यहॉ पर आपके पेपर के पॉच भाग और उसके प्रश्न और अंक दिखाये गये हैं उन्हे ध्यान से देख लें और निचे दिये गये निर्देश पढ़ें -
  • 3आपको 100 प्रश्नों को हल करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • 4.अनुभाग I से III अनिवार्य है।
  • 5.अनुभाग IV और अनुभाग V वैकल्पिक हैं। आपको वर्गों में से एक को चुनना होगा- अनुभाग IV अंग्रेजी भाषा है और अनुभाग V हिंदी भाषा है।
  • 6.अनुभाग IV या अनुभाग V का प्रयास करते समय, यदि आप एक अनुभाग से दूसरे अनुभाग में जाते हैं, तो इससे आप के द्वारा दिये गये उत्तर मिट जायेंगे जो आपने पिछले वैकल्पिक अनुभाग में प्रयास किए हैं।
  • 7.अनुभाग I से III के लिए प्रश्न अंग्रेजी और हिंदी में उपलब्ध होंगे। किसी अन्य भाषा में दिए गए प्रश्न को देखने के लिए, उम्मीदवार ड्रॉप-डाउन में व्यू पर क्लिक कर सकते है और वांछित भाषा का चयन कर सकते है /
  • 8.स्क्रीन पर एक बार में एक प्रश्न प्रदर्शित किया जाएगा। किसी भी प्रश्न पर ज्यादा समय न दें।
  • 9.प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 विकल्प होंगे, जिनमें से केवल एक सही उत्तर होगा।
इतना पढनेे के बाद आपको निचे फिर अपनी इच्छानुसार एक भाषा का चयन करना होगा
और एक चेक बाक्स पर क्लिक करना होगा जिसमें यह लिखा होगा कि
मैनें निर्देश पढ़ लिया है और समझ लिया है । मुझे आवंटित किये गये कम्प्यूटर हार्डवेयर उचित कार्यशील स्थिति में है और मैं घोषणा करता हूं कि मैं मोबाइल फोन ब्लूटूथ डिवाइस आज जैसे प्रतिबंधित मोबाइल गैजेट को नहीं पहने और न रखने और परीक्षा हाल में मेरे साथ कोई निषिद्ध सामग्री नहीं ले रहा हूं मैं मानता हूं कि निर्देशों का पालन न करने के मामले में मैं इस टेस्ट या अनुशासनात्मक कार्यवाही से वंचित होने के लिए उत्तरदाई होगा जिसमें मेरे भाभी टेस्ट या परीक्षाओं से संबंधित प्रतिबंध भी शामिल हो सकता है
इसके बाद आप नीचे दिए गए बटन I am ready to begin पर क्लिक कर सकते हैं क्लिक करते ही आपका पेपर शुरू हो जाएगा जिसका स्क्रीन शॉट निम्न प्रकार है
  • अब प्रश्न आपके सामने होंगे और ऊपर दाहिने साइड समय उल्टा चलता हुआ दिखाई देगा और वहीं पर आपका फोटो प्रदर्शित होगा 
  • दाहिने तरफ में आप ने कितने प्रश्न हल किए उनको दिखाया जाएगा और 
  • ऊपर तरफ आपके पेपर के 5 भाग अलग-अलग दिखाई देंगे 
  • आपके प्रश्नों के चार विकल्प दिए रहेंगे आप अपने इच्छित विकल्प पर क्लिक करने के बाद नीचे दाहिने तरफ से एंड नेक्स्ट बटन पर क्लिक करेंगे तो आपका वह इच्छित उत्तर सेव हो जाएगा और आप अगले प्रश्न पर आ जाएंगे 
  • अगर आपने गलत क्लिक कर दिया है तो नीचे बाएं तरफ उसको रिव्यू करने और रिस्पांस क्लियर करने का भी ऑप्शन मौजूद है 
  • आप सभी प्रश्नों को हल करने के बाद दाहिने नीचे साइड लिखा हुआ सबमिट बटन पर क्लिक कर सकते हैं या 
  • समय पूरा होने पर यह अपने आप भी सबमिट हो जाएगा इसलिए समय का विशेष ध्यान रखें और
इस परीक्षा में एक प्रश्न के पीछे 1 मिनट से भी कम का टाइम मिलेगा यानी कुल समय 90 मिनट का होगा और आपको उसमें नकारात्मक उत्तर देने पर 0.25 अंक काट लिए जाएंगे इसलिए आप समय का विशेष ध्यान रखें
अगर आप उपरोक्त जानकारी को वीडियो के माध्यम से देखना चाहते हैं तो नीचे एक वीडियो संलग्न किया गया है आप उसको देख कर अच्छे से एसएससी जीडी मॉक टेस्ट को देख सकते हैं
ध्यान रखें - कि आप यह एसएससी जीडी का मॉक टेस्ट मोबाइल से देखेंगे तो आपको अच्छे से दिखाई नहीं देगा अगर आप 10 मिनट का समय लेकर कंप्यूटर पर बैठ कर देखेंगे तो आपको बेहतर समझ आएगा इसलिए आप अनिवार्य रूप से अपने किसी मित्र या कैफे में जाकर यह मॉक टेस्ट अवश्य कर लें 

आवश्यक सभी महत्वपूर्ण लिंक नीचे दी जा रही हैं

एसएससी जीडी मॉक टेस्ट नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिये यहॉ क्लिक करें
एसएससी जीडी मॉक टेस्ट पर जाने के लिये यहॉ क्लिक करें
एसएससी जीडी एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड करनें के लिये यहॉ क्लिक करें
एसएससी जीडी एडमिट कार्ड 2021 एमपी के लिये यहॉ क्लिक करें
एसएससी की आफिशियल वेबसाइट पर जानें के लिये यहॉ क्लिक करें

उम्मीद करता हूं कि आप अब समझ गए होंगे कि एसएससी जीडी की परीक्षा कैसे होती है और इसका मॉक टेस्ट मैंने सीख लिया है अगर आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में दर्ज कर सकते हैं

यह भी पढ़ें -


Post a Comment

0 Comments