UP Police ASI Online Form 2021 - उत्तर प्रदेश पुलिस एएसआई के 1329 पदों पर आज से आवेदन शुरू, UP Police ASI Recruitment 2021, उत्तर प्रदेश एएसआई भर्ती 2021
- UP Police ASI Online Form 2021
- UP Police ASI Recruitment 2021
- उत्तर प्रदेश एएसआई भर्ती 2021
UP Police ASI Online Form 2021, UP Police ASI Recruitment 2021, उत्तर प्रदेश एएसआई भर्ती 2021
UP Police ASI Online Form 2021 - उत्तर प्रदेश पुलिस एएसआई के 1329 पदों पर आज से आवेदन शुरू
![]() |
UP Police ASI Online Form 2021 |
UP Police ASI Recruitment 2021 :
उत्तर प्रदेश पुलिस में उपनिरीक्षक (SI) और सहायक उपनिरीक्षक (ASI) बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीबीपीबी), लखनऊ की ओर से अगले सप्ताह यानी 1 जून 2021 से यूपी पुलिस एसआई, एएसआई के 1329 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
यूपी पुलिस की यह सीधी भर्ती उपनिरीक्षक (गोपनीय), पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) एवं पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के पदों पर चयन के लिए होगी।
यूपी पुलिस इस भर्ती के लिए आवेदन 15 मई से शुरू होने थे लेकिन कोरोना महामारी संकट के कारण इसे आगे बढ़ा दिया गया है।
यूपी पुलिस एएसआई भर्ती 2020 की संशोधित तिथियां -
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि : 01-06-2021
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि : 15-07-2021
आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि : 15-07-2021
आवेदन पत्र सब्मिट करने की अंतिम तिथि : 15-07-2021
UP Police ASI Online Form 2021 खाली पदों का विवरण :
- पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय) - 295 +32 = 317
- पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) - 624+20 = 644
- पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) - 358
कुल पदों की संख्या - 1329
आवेदन शुल्क सभी कटेगरी के लिये
आवेदन शुल्क : 400 रुपए मात्र।
उत्तर प्रदेश एएसआई भर्ती 2021 के संबंध में यूपीपीबीपीबी की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर विस्तृत भर्ती विज्ञापन जारी किया गया है जिसमें आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया और एसआई भर्ती परीक्षा पैटर्न के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है। अभ्यर्थी यूपी पुलिस की वेबसाइट पर या यहां दिए डायरेक्ट लिंक पर एसआई, एएसआई भर्ती का पूरा नोटिस देख सकते हैं-
आफिशियल वेबसाइट - uppbpb.gov.in
उत्तर प्रदेश एएसआई भर्ती 2021 शारीरिक योग्यता -
उत्तर प्रदेश एएसआई भर्ती 2021 शैक्षिक योग्यता -
किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण होना जरूरी है।
इसके अलावा अभ्यर्थी को कम्प्यूटर पर हिन्दी/अंग्रेजी टाइपिंग में प्रवीणता के साथ ही मान्यता प्राप्त संस्था नाइलेट सोसायटी से ओ लेवल कम्प्यूटर परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
उत्तर प्रदेश एएसआई भर्ती 2021 आवेदन प्रक्रिया :
1 - भर्ती बोर्ड की वेबसाइट http://prpb.gov.in पर जाएं।
2- ऑनलाइन आवेदन भरने से पूर्व विस्तृत निर्देशों को समझ लें इसके बाद आवेदन शुरू करें।
3- वेबसाइट पर 'Candidate's Registration' को क्लिक करने पर आवेदन का स्वरूप दिखेगा में जिसमें आपको सूचनाएं भरनी हैं।
4- आवेदन तीन चरणों में होंगे- पहला : पंजीकरण, दूसरा : शुल्क का भुगतान और तीसरा : आवेदन पत्र जमा किया जाना।
तीसरे चरण में अभ्यर्थी को अपनी रंगीन फोटो और हस्ताक्षार की फोटो अपलोड करना होगा जिसकी माप (हस्ताक्षर- 20 केबी और फोटो- 50 केबी से अधिक न हो)। रंगीन फोटो छह माह भीतर का लिया गया हो ओर 35 मिमीX 45 मिमी के साइज का होना चाहिए।
उत्तर प्रदेश एएसआई भर्ती 2021 चयन प्रक्रिया:
1- जिन अभ्यर्थियों के आवेदन सही पाए जाएंगे उन्हें 400 अंको ऑनलाइन लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इस परीक्षा में चार भाग होंगे, यथा: 1- सामान्य हिन्दी/कम्प्यूटर ज्ञान - 100 अंक, 2- सामान्य जानकारी/सामायिक विषय -100 अंक, 3- संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा - 100 अंक और 4- मानसिक अभिरुचि परीक्षा/तार्किक परीक्षा के लिए 100 अंक निर्धारित होंगे।
2- लिखित परीक्षा में सफल पाए गए अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन व शारीरिक मानक परीक्षण (DV-PST) के लिए बुलाया जाएगा।
हमेशा अपडेट रहने के लिये हमारे साथ जुड़ें
3- मानक परीक्षण में भी सफल अभ्यर्थियों को टाइपिंग टेस्ट व आशुलिप परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
4- इसके बाद सफल अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट बनेगी। जिसके आधार पर चयनित अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट व चरित्र सत्यापन कराया जाएगा। इसके बाद ही अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाएगी।
उत्तर प्रदेश एएसआई भर्ती 2021 के लिये आवश्यक लिंक
ऑनलाइन फार्म भरने के लिये यहॉ क्लिक करें
लॉगिन करके फार्म कम्प्लीट के लिये यहॉ क्लिक करें
डेट बदलाव की नोटिस के लिये यहॉ क्लिक करें
नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिये यहॉ क्लिक करें
सिलेबस डाउनलोड करने के लिये यहॉ क्लिक करें
आफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिये यहॉ क्लिक करें
अगर फार्म भरने का लिंक नही खुल रहा है तो आफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन या लॉगिन कर सकते हैं
यह भी पढ़ें
- Singrauli : कलेक्टर का आदेश जारी देखें क्या खुलेगा क्या बन्द रहेगा सिंगरौली में सब विस्तार से जानकारी
- मध्य प्रदेश उत्कृष्ट एवं मॉडल स्कूल रिजल्ट 2021 घोषित हो चुका है देखने के लिये यहॉ क्लिक करें
- 1 जून से लागू होगी गृह मंत्रालय द्वारा जारी यह नई गाइडलाइन - देखें आपका शहर खुलेगा या नहीं
- एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा 2021 अब जुलाई में आयोजित होगी इस सम्बन्ध में महत्वपूर्ण निर्णय, एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा 2021 कब होगी
- 1 जून से एमपी में क्या खुलेगा क्या नहीं - क्या शादी के लिए परमिशन मिलेगी यहां देखें
0 Comments
Plz comment