MP रविवार लॉकडाउन खत्म - अब रविवार को कोई बंदिश नहीं, सिर्फ नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा, कल खुलेंगे सभी बाजार, आदेश जारी देखें
गृह विभाग ने मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद तुरंत आदेश जारी कर दिए
- MP रविवार लॉकडाउन खत्म
- अब रविवार को कोई बंदिश नहीं
- सिर्फ नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा
- 27 जून से खुलेंगे सभी बाजार
- गृह मंत्रालय का आदेश जारी देखें
MP रविवार लॉकडाउन भी खत्म - अब रविवार को कोई बंदिश नहीं, सिर्फ नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा, कल खुलेंगे सभी बाजार, आदेश जारी देखें
मध्य प्रदेश में अब रविवार लॉकडाउन भी खत्म कर दिया गया है। लोग रविवार को भी सामान्य तरीके से आवाजाही कर सकेंगे और बाजार भी खुले रहेंगे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना काबू में है। 35 जिले ऐसे हैं, जहां एक भी पॉजिटिव केस नहीं आया है। पॉज़िटिविटी दर घटकर 0.06% रह गई है
अब रविवार को कोई बंदिश नहीं
शिवराज ने बताया कि पहली बार ऐसा हुआ है कि एक्टिव केस घटकर एक हजार के नीचे पहुंच गए हैं
ऐसी स्थिति में रविवार का कोरोना कर्फ्यू तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाता है
पूरे प्रदेश में रोजाना का नाइट कर्फ्यू पहले की तरह जारी रहेगा। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद अब कल रविवार को भी बाजार खुलेंगे
हमेशा अपडेट रहने के लिये हमारे साथ जुड़ें
यानी अब बाजार पूरे सप्ताह रोजाना रात 8 बजे तक खुलेगा, जबकि नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से 6 बजे तक सभी दिनों में पूर्ववत् लागू रहेगा
सिर्फ नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा
साथ ही रविवार को दुकानें कोविड प्रोटोकॉल के साथ खोली जा सकेंगी
तीसरी लहर के लिए अस्पतालों में व्यवस्था बनाने का काम लगातार जारी है
वैक्सीनेशन में आज मध्यप्रदेश ने फिर रिकॉर्ड बनाया है
यह अभियान निरंतर जारी रहेगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना नियंत्रण में है, लेकिन पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। इस कारण निश्चिंत न रहे, मास्क लगाएं और गाइडलाइन का पालन जरूर करें
27 जून से खुलेंगे सभी बाजार
शिवराज सिंह चौहान का ट्वीट -
मध्यप्रदेश में कोरोना नियंत्रण में है,प्रदेश में अब 35 जिले में एक भी #COVID19 पॉज़िटिव केस नहीं आया है,पहली बार एक्टिव केस की संख्या घटकर एक हज़ार के नीचे आई है। हमारी पॉज़िटिविटी दर घटकर 0.06% रह गई है। ऐसी स्थिति में फिलहाल रविवार को भी #coronacurfew लगाना औचित्यहीन लग रहा है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 26, 2021
हम तत्काल प्रभाव से रविवार के #CoronaCurfew को समाप्त कर रहे हैं। जिन्हें अपनी दुकानें खोलना हों, आर्थिक गतिविधियाँ जारी रखना हों, वे नियमानुसार #COVID19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपनी गतिविधियाँ चालू रख सकते हैं। रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू पूर्ववत जारी रहेगा। #MPFightsCorona
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 26, 2021
गृह मंत्रालय का आदेश जारी देखें
गृह मंत्रालय का आदेश जारी देखें |
इसके बाद सिंगरौली कलेक्टर ने भी आदेश जारी कर दिया जो इस प्रकार है
MP रविवार लॉकडाउन भी खत्म - अब रविवार को कोई बंदिश नहीं, सिर्फ नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा, कल खुलेंगे सभी बाजार, आदेश जारी देखें
यह भी पढ़ें- यूपी बीटीसी एडमिशन 2021, बीटीसी ऑनलाइन फॉर्म 2021, यूपी बीटीसी ऑनलाइन फॉर्म 2021, यूपी डीएलएड एडमिशन 2021, UP BTC Admission 2021, उ.प्र. BTC के फॉर्म कब आएंगे 2021
- एपीएसयू एडमिशन 2021, अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय एडमिशन 2021, एपीएस एडमिशन 2021, एपीएस एडमिशन 2021 22 कब शूरू होगा, APSU Admission 2021-22
- APSU Admit Card 2021 kaise download kare, एपीएसयू एडमिट कार्ड 2021 कैसे डाउनलोड करें, APSU Admit card kaise download kare, एपीएसयू एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें, APSU Admit card kaise dekhe, एपीएसयू एडमिट कार्ड कैसे देखें
- एमपी आरटीई एडमिशन 2021, RTE MP Online admission 2021-22, आरटीई एमपी एडमिशन 2021-22, आरटीई मध्य प्रदेश एडमिशन 2021-22, RTE MP Admission 2021, एमपी आरटीई एडमिशन 2021-22 शुरू हो चुका है
- APSU Open Book Exam 2021, एपीएस ओपन बुक एग्जाम 2021, पेपर कैसे डाउनलोड करें, कॉपी कैसे बनायें, apsu open book
0 Comments
Plz comment