सिंगरौली को सौगात, Singrauli ko Saugat, सिंगरौली विकास की ओर बढ़ रहा है, Progressing Singrauli

सिंगरौली को सौगात, Singrauli ko Saugat,  जिला सिंगरौली विकास की ओर बढ़ रहा है, Progressing Singrauli


इस आर्टिकल में सिंगरौली की बेहतर सुविधाओं की जानकारी दिया हूं कृपया पूरा पढ़ें जिससे आपको सिंगरोली की सारी सौगात के बारे में पता चल सके जो अधिकतर लोग नहीं जानते हैं

  • सिंगरौली को सौगात


 सिंगरौली की सौगात

  • Singrauli ko Saugat 

  • सिंगरौली विकास की ओर बढ़ रहा है, 

  • Progressing Singrauli

24 मई 2008 को बना यह मध्य प्रदेश का 50 वां जिला सिंगरौली के रूप में आज राज्य को इंदौर के बाद सबसे ज्यादा आय देने वाला जिला बन चुका है यह पावर कैपिटल आफ इंडिया भारत की ऊर्जा धानी के नाम से भी जाना जाता है अभी हाल ही में सिंगरौली को कुछ नई सुविधाएं सौगात मिली हैं आज हम उनके बारे में चर्चा करेंगे


सबसे पहले हम शिक्षा जगत की बात करेंगे तो आइए हम शिक्षा से संबंधित स्कूल और कॉलेज के बारे में बात करते हैं

  • नवोदय विद्यालय  सिंगरौली
  •  Navodaya school in Singrauli
  •   navoday in Singrauli
  आप सभी को बताते हुए खुशी हो रही है कि अब हमारे जिले के नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं को नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए नजदीकी जिला सीधी के चुरहट विद्यालय चुरहट नवोदय विद्यालय में जाना पड़ता था लेकिन अब अपने ही जिले में नवोदय विद्यालय खुल चुकी है यह संस्था पचोर में सत्र 2019 20 से संचालित हो चुकी है
  • केंद्रीय विद्यालय सिंगरौली
  • Kendriya Vidyalaya Singrauli
  • Kendriya Vidyalaya Jayant

 आप सभी को पता होगा कि शासन के नियमानुसार 1 जिले में एक केंद्रीय विद्यालय होनी चाहिए लेकिन सिंगरौली जिले में तो तीन केंद्रीय विद्यालय है बात करें तो पहली केंद्रीय विद्यालय सिंगरौली है और दूसरी केंद्रीय विद्यालय जयंत और तीसरी केंद्रीय विद्यालय का प्रवेश शुरू होने वाला है यह पुरानी तहसील बिल्डिंग सिंगरौली में शुरू होगा क्योंकि इसकी बिल्डिंग अभी तक नहीं बन पाई है

  • एकलव्य विद्यालय सिंगरौली
  • Eklavya Vidyalay in Singrauli
शासन द्वारा सिंगरौली में अनुसूचित जाति जनजाति के छात्र छात्राओं के लिए एकलव्य विद्यालय में छात्रावास की सुविधा सहित खोली गई है जो बरगवां के आसपास मनिहारी गांव में एक बहुत बड़े क्षेत्र में अपनी भव्य बिल्डिंग के लिए प्रसिद्ध है और उसमें अच्छे शिक्षक एवं छात्र भी मौजूद हैं
  • मेडिकल कॉलेज सिंगरौली
  • Medical college in singrauli
हाल ही में चर्चा का विषय बना मेडिकल कॉलेज सिंगरौली अभी कुछ ही समय पहले मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट में सिंगरौली मेडिकल कॉलेज का भी नाम आ चुका है तो जल्द ही सिंगरौली में मेडिकल कॉलेज खुल जाएगी इसकी बिल्डिंग अभी चयन नहीं हो पाई है लेकिन जल्द ही यह भी हमारे सिंगरौली में शुरू हो जाएगी यह एक बड़ी सौगात के रूप में माना जा रहा है
  • माइनिंग कॉलेज सिंगरौली
  • Mining college in singrauli
बहुत खुशी की बात है कि माइनिंग कॉलेज भी सिंगरौली में मिल चुका है लेकिन इसकी बिल्डिंग और जमीन निर्धारित नहीं हो पाई है कि यह कहां पर शुरू होगी लेकिन यह सौगात सिंगरौली जिले को बहुत पहले ही मिल चुकी है आशा करता हूं कि यह भी जल्द ही शुरू हो जाएगी
  • पॉलिटेक्निक कॉलेज सिंगरौली
  • Polytechnic college in singrauli
टेक्निकल क्षेत्र में पढ़ाई करने वाले छात्र छात्राओं के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज सिंगरौली बहुत पहले से ही खुल चुका है और वहां पर हर साल हजारों छात्र-छात्राएं पीपीटी पास करके पॉलिटेक्निक कॉलेज सिंगरौली में प्रवेश लेकर पीपीटी पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर रहे हैं यहीं बस नहीं कई जगहों से प्रदेश के कोने-कोने से आकर छात्र-छात्राएं मेडिकल पॉलिटेक्निक कॉलेज सिंगरौली में पढ़ाई कर रहे हैं
  • डिग्री कॉलेज वैढ़न
  • Degree college in singrauli waidhan
जिले के सभी शासकीय डिग्री कॉलेज जिले के सभी शासकीय कॉलेजों का स्वामी शासकीय महाविद्यालय बेड डिग्री कॉलेज बेड के नाम से भी जाना जाता है यह बयान में कॉलेज मोड पर उपस्थित है
  • शासकीय महाविद्यालय
  • Degree college in waidhan
स्नातकोत्तर महाविद्यालय बैगन के नाम से प्रसिद्ध है या विद्यालय भी विलोजी में अपने छात्रों के उत्साह और प्रतिभा से प्रसिद्ध है
  • कन्या महाविद्यालय
  • Girls college in waidhan singrauli
सिंगरौली जिले की  छात्राओं की पढ़ाई पर ध्यान देते हुए कन्या महाविद्यालय बैठन एवं कन्या महाविद्यालय सिंगरौली दोनों जगह कन्या महाविद्यालय का संचालन किया जा रहा है इधर से जिले की बालिकाएं सुरक्षित महसूस करते हुए अध्ययन कार्य कर रही हैं


शिक्षा के बाद अब हम अपने जिले की परिवहन व्यवस्था यानी ट्रेन सुविधाओं के बारे में बात करेंगे कि हम अपने सिंगरौली से परिवहन व्यवस्था के माध्यम से डायरेक्ट किन-किन जगहों से जुड़ चुके हैं तो आइए ट्रेन सर्विस के बारे में जान लेते हैं
  • सिंगरौली से जबलपुर
  • Singrauli to Jabalpur train
सिंगरौली से जबलपुर की बात करें तो प्रतिदिन 2 नियमित ट्रेन संचालित की जा रही हैं जिसमें से पहले ट्रेन शक्तिपुंज एक्सप्रेस और दूसरी ट्रेन इंटरसिटी एक्सप्रेस दोनों सिंगरौली से होकर जबलपुर तक यात्रियों की सुविधा बनी हुई हैं जिसमें काफी आसानी से सिंगरौली से जबलपुर तक की यात्रा की जा सकती है और जबलपुर मात्र ₹130 में पहुंच जाते हैं

  • सिंगरौली से भोपाल
  • Singrauli to Bhopal train
अभी हाल ही में सिंगरौली जिले वासियों को भोपाल के लिए ट्रेन की सौगात मिली है जिसमें सिंगरौली से भोपाल ट्रेन को संचालित किया जा रहा है यात्रियों की सुविधा के लिए सप्ताह में 2 दिन सिंगरौली से भोपाल डायरेक्ट ट्रेन की सुविधा उपलब्ध है
  • सिंगरौली से दिल्ली
  • Singrauli to Delhi train
दोस्तों बताते हुए खुशी हो रही है कि सिंगरौली से दिल्ली के लिए भी ट्रेन सुविधा उपलब्ध है जी हां देश की राजधानी दिल्ली जहां पर जाने के लिए देश के कोने-कोने से लोग आते हैं वहां के लिए सिंगरौली से भी ट्रेन की सुविधा उपलब्ध है यह ट्रेन सप्ताह में चलती है और आने-जाने की सुविधा को आसान बना दी है
  • सिंगरौली से बनारस
  • Singrauli to Varanasi train
धार्मिक स्थल काशी बनारस के लिए भी सिंगरौली से आसानी से ट्रेन सुविधा उपलब्ध है यह ट्रेन साप्ताहिक नहीं बल्कि प्रतिदिन उपलब्ध है जिससे यात्रियों को आसानी से सिंगरौली से बनारस आ जा सकते हैं
  • सिंगरौली से पटना
  • Singrauli to Patna train
 बात करें तो बिहार की राजधानी पटना के लिए पटना लिंक की सुविधा सिंगरौली स्टेशन से उपलब्ध है बिहार झारखंड और पटना के रहने वाले लोगों के लिए सिंगरौली से डायरेक्ट ट्रेन की सुविधा उपलब्ध है जिससे बहुत बिहार और झारखंड पटना से आए हुए लोग सिंगरौली में रोजगार में लगे हुए हैं तो यह सुविधा उनके लिए बहुत ही कम हो गई
  • बरगवां से जबलपुर
  • Bargawan to Jabalpur train
बताते हुए बहुत ही खुशी हो रही है कि अब बरगवां से जबलपुर के लिए नई इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा रही है अभी तक व्यवस्था ऐसी थी कि सिर्फ भोर 5:00 या सुबह 8:00 बजे ही जबलपुर के लिए ट्रेन सुविधा उपलब्ध थी अगर कोई व्यक्ति शाम को जाना चाहता था तो उसके लिए मुश्किल हो जाता था पैसेंजर से जाना पड़ता था लेकिन अब इस असुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे ने एक नई ट्रेन की शुरुआत कर दी है या ट्रेन 26 अक्टूबर दिवाली के शुभ अवसर पर चलेगी यह ट्रेन शाम के 4:00 बजे शुरू होकर 11:00 बजे जबलपुर पहुंचा देगी जिससे यह सुविधा होगा कि जो लोग ऑफिस टाइम में जबलपुर पहुंचना चाहते थे वह 1 दिन पहले जाना पड़ता था लेकिन इस ट्रेन के चलने से उनको उसी दिन अपना काम निपटा कर 4:00 बजे ट्रेन पकड़कर अगले दिन ऑफिस टाइम के लिए जबलपुर पहुंच सकेंगे आपको बता दें कि अभी अस्थाई रूप से चलाई जा रही है अगर इसकी सुविधाएं और यात्रियों का फीडबैक अच्छा रहा तो इसे नियमित कर दी जाएगी
  • बरगवां स्टॉपेज शक्तिपुंज
  • Bargawan stoppage of shaktipunj express
यात्रियों की समस्या को ध्यान में रखते हुए शक्तिपुंज एक्सप्रेस जो कि बरगवां में स्टॉपेज नहीं था अब उस ट्रेन का स्टॉपेज बरगवां में बनाकर पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा सौगात दिया गया है कि यह ट्रेन सिंगरौली से चलकर बरगवां में नहीं रुकती थी अब यह बरगवां में भी रुकेगी जिससे यात्रियों को सुविधा रहेगी बता दें कि यह ट्रेन हावड़ा से चलकर आती है
  • हवाई पट्टी
  • Airport in singrauli
बहुत समय पहले से ही सिंगरौली में हवाई पट्टी की सौगात मिल चुकी है लेकिन सिंगरौली के नेताओं की लीपापोती और वाहवाही के चलते हवाई पट्टी की जमीन और हवाई पट्टी नहीं बन पा रही है लेकिन इस की सौगात शासन द्वारा बहुत ही पहले मिल चुकी है जल्द ही सिंगरौली को भी हवाई पट्टी की सुविधा मिल जाएगी
  • स्टेडियम
  • Stadium in singrauli
राजमाता चुन कुमारी स्टेडियम मैदान में पहले से ही उपलब्ध है लेकिन उससे भी बड़ा मैदान सिंगरौली में प्रस्तावित है अगर यह हम बड़े मैदान की बात करें तो सिंगरौली बैढ़न के आसपास देवरा ग्राम में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनाने की शुरुआत हो चुकी है जल्द ही हमें अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनकर तैयार हो जाएगा जिससे सिंगरौली वासियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं भी देखने को मिलेंगी
  • विंध्यनगर पार्क लेक पार्क
  • Best  Park in singrauli
 विंध्य क्षेत्र का बेस्ट पार्क देखे तो सिंगरौली में विंध्य नगर स्थित पार्क है और इतना ही नहीं उसमें काफी अच्छी ही सुविधाएं उपलब्ध हैं और पार्कों की बात करें तो मैडम शहर में बस स्टैंड के बगल में मल्हार पार्क है जो काफी अच्छा बना हुआ है और नजदीक में स्थित जयंत में रोज गार्डन है जो पार्क के रूप में अपनी अनूठी प्रतिभा को संजोए हुए हैं जहां पर लोग जाकर अपना मनोरंजन एवं दिमाग फ्रेश करते हैं
  • कलेक्ट्रेट भवन
  • Collected building in singrauli
सिंगरौली का जिला मुख्यालय बैढ़न में स्थित है और हम अगर कलेक्ट्रेट भवन की बात करें तो पूरे राज्य का नंबर वन ने वाला कलेक्ट्रेट भवन जिला सिंगरोली को उपलब्ध है और यहां पर कई सारे विभाग और अधिकारी बैठकर अपने कार्य को करते हैं यह कलेक्ट्रेट भवन सिंगरौली जिले के वैढ़न में मेन रोड के पास बना हुआ है पहले यह भवन किराए की बिल्डिंग में संचालित था लेकिन अब शासन की खुद की बिल्डिंग हो चुकी है जो काफी भयानक बिल्डिंग एवं उत्तम सुविधाओं से युक्त है

  •  सिंगरौली की कंपनियां
  •  Industries in Singrauli 
  •  factories in Singrauli 

सिंगरौली जिले में देश के कोने-कोने से आकर कंपनियां स्थापित हैं जिसमें से एनटीपीसी रिलायंस एनसीएल हिंडालको एसआर और अन्य कंपनियां भी उपस्थित हैं जो हजारों लोगों को रोजगार दे रही हैं



 दोस्तों  मैं Shyam Sundar Vais  ब्लॉग लिखने का शौकीन हूं मेरी यह सिंगरौली जिले की ब्लॉक आपको कैसी लगी यह कमेंट करके जरूर बताएं अगर कोई सुझाव हो तो कमेंट कर दें अगर कोई त्रुटि हो तो उसे भी कमेंट में बताएं जानकारी अच्छी लगी हो दूसरे को शेयर करने लायक हो तो उसे शेयर भी कर दें और आप हमें  अन्य प्लेटफार्म  फेसबुक  यूट्यूब इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर सकते हैं उम्मीद करता हूं आपको जानकारी अच्छी लगी होगी धन्यवाद

Post a Comment

0 Comments