![]() |
Jio news hindi |
टेलीकॉम इंडस्ट्री में काफी समय से Interconnect Usage Charge को लेकर बहस चल रही है. हाल ही में एयरटेल और जियो ने आउटगोइंग कॉल्स के लिए रिंग की अवधि को बढ़ा कर 20 सेकंड्स कर दिया है.
लखनऊ और दिल्ली के बीच शुरू हुई तेजस एक्सप्रेस
देश की पहली प्राइवेट ट्रेन किराया रिफंड करने वाली ट्रेन हवाई जहाज जैसी सुविधा
https://www.jobjano.us/2019/10/tejas-express.html?m=1
- अब Jio से कॉलिंग नहीं फ्री...दूसरे नेटवर्क पर कॉल के लगेंगे पैसै, कराना होगा टॉप अप
![]() |
IUC news of jio |
जिओ का प्रेस रिलीज देखने के लिए यहां क्लिक करें
रिलायंस जियो ने ऐलान किया है कि अब किसी दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए Jio यूजर्स को हर मिनट के 6 पैसे देने होंगे.
जियो से जियो और लैंडलाइन फ्री रहेगा. हालांकि इसके साथ ही जियो ने ये भी कहा है कि इतने वैल्यू का डेटा यूजर्स को मुफ्त दिया जाएगा. एक तरह से ये इसकी भरपाई की तरह होगा.
- अब Jio से कॉलिंग नहीं फ्री...दूसरे नेटवर्क पर कॉल के लगेंगे पैसै, कराना होगा टॉप अप
Reliance Jio ने अपने एक स्टेटमेंट में कहा है कि दूसरे मोबाइल नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए जियो यूजर्स को अब एडिशनल IUC टॉप अप कराना होगा और ये कल यानी 10 अक्टूबर से ही लागू होगा.
जियो ने ये भी कहा है कि जब तक टर्मिनेशन चार्ज TRAI जीरो नहीं करती है तब तक के लिए यूजर्स से कॉलिंग के पैसे लिए जाएंगे. वर्तमान में ये तारीख 1 जनवरी 2020 तक की है.
- अब Jio से कॉलिंग नहीं फ्री...दूसरे नेटवर्क पर कॉल के लगेंगे पैसै, कराना होगा टॉप अप
पोस्टपेड कस्टमर्स को भी 6 पैसा हर सेकंड का देना होगा, लेकिन कंपनी पोस्टपेड में भी इसकी भरपाई के लिए डेटा लिमिट बढ़ा देगी. ऐसा पहली बार हो रहा है कि रिलायंस जियो से किसी दूसरे नेटवर्क पर बात करने के लिए एक्स्ट्रा पैसे देने होंगे. आपको बता दें 5 पैसे हर सेकंड के आपको महीने प्लान क अलावा देने होंगे.
गौरतलब है कि TRAI ने 2017 में इंटरकनेक्शन यूसेज चार्ज यानी IUC को 14 पैसे से घटा कर 6 पैसे कर दिया था और कहा गया था इसे जनवरी 2020 तक हटा लिया जाएगा. लेकिन अभी ये मामला अधर में है और यही वजह है कि रिलायंस जियो ने नॉन जियो नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए पैसे लेने का ऐलान किया है. क्योंकि कंपनी ने जितने पैसे दूसरी कंपनियों को दिए हैं उसकी भरपाई भी करना है.
- अब Jio से कॉलिंग नहीं फ्री...दूसरे नेटवर्क पर कॉल के लगेंगे पैसै, कराना होगा टॉप अप
- Reliance jio bauchhar
- Letest jio topup
- Reliance Jio के कस्टमर्स चार तरह के टॉप अप वाउचर में से सेले्कट कर सकेंगे.
10 रुपये में 124 मिनट मिलेगा और कंपनी 1GB डेटा फ्री देगी. 124 मिनट यानी 10 रुपये का टॉप अप करा कर आप दूसरे नेटवर्क पर 124 मिनट तक बात कर सकेंगे.
रिलायंस जियो ने कहा है कि जब तक टेलीकॉम रेग्यूलट अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI जीरो टर्मिनेशन की व्यव्स्था लागू नहीं करती है तब तक ये शुल्क लगेंगे.
- अब Jio से कॉलिंग नहीं फ्री...दूसरे नेटवर्क पर कॉल के लगेंगे पैसै, कराना होगा टॉप अप
दूसरा वाउचर 20 रुपये का है. इसके तहत आपको 249 मिनट मिलेंगे यानी आप इतने मिनट तक नॉन जियो नंबर पर कॉल कर सकेंगे. इसके साथ कंपनी 2GB डेटा फ्री देगी.
- अब Jio से कॉलिंग नहीं फ्री...दूसरे नेटवर्क पर कॉल के लगेंगे पैसै, कराना होगा टॉप अप
तीसरा वाउचर 50 रुपये का है. इतने में आप नॉन जियो नेटवर्क पर 656 मिनट तक कॉलिंग कर सकेंगे. इस प्लान के तहत कंपनी आपको 5GB फ्री डेटा देगी.
- अब Jio से कॉलिंग नहीं फ्री...दूसरे नेटवर्क पर कॉल के लगेंगे पैसै, कराना होगा टॉप अप
चौथा वाउचर 100 रुपये का होगा. इसके तहत 1362 मिनट तक की कॉलिंग मिलेगी जो नॉन जियो के लिए होगी. इस पैक के साथ कंपनी 10GB डेटा फ्री देगी.
- अब Jio से कॉलिंग नहीं फ्री...दूसरे नेटवर्क पर कॉल के लगेंगे पैसै, कराना होगा टॉप अप
Reliance Jio ने कॉलिंग पर लगाए जाने वाले चार्ज के बारे में कहा है कि कंपनी ने इंटरकनेक्शन यूसेज चार्ज के लिए 13,500 करोड़ रुपये अपने राइवल्स को पे किए हैं. इनमें वोडाफोन और आईडिया से लेकर भारती एयरटेल शामिल हैं.
- अब Jio से कॉलिंग नहीं फ्री...दूसरे नेटवर्क पर कॉल के लगेंगे पैसै, कराना होगा टॉप अप
अब कंपनी ने इस पैसे को रिकवर करने के लिए कॉलिंग पर पैसा लगाने का फैसला किया है. रिलायंस जियो ने एक बयान में कहा है कि कंपनी TRAI के साथ आंकड़े शेयर करेगी और ये बताएगी कि इससे यूजर्स पर बोझ बढ़ रहा है.
इस मामले पर एयरटेल का अलग रूख है. रिलायंस जियो के इस ऐलान के तुरंत बाद भारती एयरटेल का ये स्टेटमेंट आया है.
एयरटेल ने एक बयान जारी करके कहा है कि पिछले तीन साल से टेलीकॉम सेक्टर क्राइसिस में है और हजारों नौकरियां गई हैं. TRAI द्वारा लगाया जाने वाला IUC अभी भी असल कॉल कंप्लीशन रेट से कम है.
- Jio ब्रॉडबैंड यूजर्स को फ्री नहीं मिलेगा केबल TV सब्सक्रिप्शन, ये है वजह
- Jio ब्रॉडबैंड यूजर्स को फ्री नहीं मिलेगा केबल TV सब्सक्रिप्शन, ये है वजह्
- Jio ब्रॉडबैंड यूजर्स को फ्री नहीं मिलेगा केबल TV सब्सक्रिप्शन, ये है वजह
रिलायंस जियोफाइबर भारत का पहला सर्विस प्रोवाइडर है, जो ट्रिपल प्ले प्लान ग्राहकों को दे रहा है. जियो ने कुछ समय पहले ही अपने प्लान्स की घोषणा की थी. जियोफाइबर प्लान्स की शुरुआती कीमत 699 रुपये की है. इसमें मिनिमम 100Mbps की स्पीड मिलती है.
Jio ब्रॉडबैंड यूजर्स को फ्री नहीं मिलेगा केबल TV सब्सक्रिप्शन, ये है वजह
ये जानकारी पहले से ही सार्वजनिक है कि जियोफाइबर ब्रॉडबैंड प्लान्स लैंडलाइन कनेक्शन और 4K रेडी सेट-टॉप बॉक्स के साथ आएंगे. लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि कंपनी जियोफाइबर यूजर्स को कोई केबल TV सब्सक्रिप्शन नहीं देगी.
Jio ब्रॉडबैंड यूजर्स को फ्री नहीं मिलेगा केबल TV सब्सक्रिप्शन, ये है वजह
ऐसे में Jio 4K Set-Top Box में कंटेंट देखने के लिए ग्राहकों को लोकल केबल ऑपरेटर्स से केबल टीवी कनेक्शन लेना होगा और इसके लिए अलग से पैसे भी देने होंगे. टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल हैथवे, डेन नेटवर्क्स और GPTL हैथवे जियोफाइबर यूजर्स को केबल टीवी सेवाएं दे रहे हैं.
Jio ब्रॉडबैंड यूजर्स को फ्री नहीं मिलेगा केबल TV सब्सक्रिप्शन, ये है वजह
आपको बता दें रिलायंस जियो द्वारा फिलहाल हर नए जियोफाबइर ग्राहक से 2,500 रुपये का सिक्योरिटी डिपॉजिट लिया जा रहा है. इसमें से 1,000 रुपये का नॉन-रिफंडेबल इंस्टॉलेशन चार्ज है, वहीं 1,500 रुपये रिफंडेबल अमाउंट है. इस कनेक्शन के तहत हर जियोफाइबर सब्सक्राइबर को एक जियो सेट टॉप बॉक्स भी दिया जा रहा है.
- Jio ब्रॉडबैंड यूजर्स को फ्री नहीं मिलेगा केबल TV सब्सक्रिप्शन, ये है वजह
पहले ऐसा माना जा रहा था कि चूंकि कंपनी सेट-टॉप-बॉक्स उपलब्ध करा रही है, ऐसे में रिलायंस जियो की ओर से एक टीवी कनेक्शन भी दिया जाएगा. लेकिन कमर्शियल लॉन्च के वक्त ये बात सामने आई कि ग्राहकों को वास्तव में सैटेलाइट टीवी चैनल्स देखने के लिए जियो सेट-टॉप-बॉक्स से पेयर करने के लिए LCO कनेक्शन अलग से लेना होगा. यानी सीधे शब्दों में बिना अलग LCO कनेक्शन जियो सेट टॉप बॉक्स ग्राहकों के ज्यादा काम का नहीं है.
- Jio ब्रॉडबैंड यूजर्स को फ्री नहीं मिलेगा केबल TV सब्सक्रिप्शन, ये है वजह
इसकी वजह ये है कि कंपनी अपने ग्राहकों के लिए IPTV (इंटरनेट प्रोटोकॉल टीवी) लाने की तैयारी में थी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. इसकी जगह मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली कंपनी ने दूर-दूर तक कनेक्टिविटी देने के लिए Hathway और DEN नेटवर्क्स में एक बड़ा हिस्सा खरीद लिया.
एक वजह ये भी थी कि IPTV लाने के संबंध में जियो इन कंपनियों से बड़े पैमाने पर विरोध का सामना कर रहा था, क्योंकि ऐसा होने से उनके करोबार पर असर पड़ता. ऐसे में अब जियो जियोफाइबर कनेक्शन के जरिए सेट-टॉप-बॉक्स पाने वाले जियोफाइबर यूजर्स के जरिए कनेक्शन दिलवा कर LCOs को मजबूत कर रहा है.
0 Comments
Plz comment