- बरगवां से जबलपुर के लिए मिली इंटरसिटी ट्रेन की सौगात
- बरगवां से जबलपुर के लिए मिली इंटरसिटी ट्रेन की सौगात,
- new Intercity Express Bhargava to Jabalpur
- जिले वासियों को दिवाली दीपावली का तोहफा
![]() |
सिंगरौली को सौगात |
- जिले वासियों को दिवाली दीपावली का तोहफा पश्चिम मध्य रेलवे की नई ट्रेन की शुरुआत
सिंगरौली बरगवां से प्रतिदिन जबलपुर भोपाल के लिए सायं कालीन ट्रेन की मांग की जा रही थी पश्चिम मध्य रेल जबलपुर मंडल ने जिले वासियों को दिवाली से पहले या तोहफा देकर उनके मन की मुराद पूरी कर दी है बरगवां से 26 अक्टूबर से प्रतिदिन सायं काल 16:00 इंटरसिटी एक्सप्रेस जबलपुर के लिए रवाना होगी जो रात 23:00 बजे जबलपुर पहुंचेगी और जबलपुर से सुबह पुनः 8:30 बजे जबलपुर से रवाना होकर दोपहर 14:40 पर बरगवां पहुंचेगी ट्रेन संख्या 01653 डाउन जबलपुर बरगवां स्पेशल एक्सप्रेस कल आएगी और 01654 बरगवां से जबलपुर स्पेशल ट्रेन का नाम व नंबर दिया गया है जबलपुर बरगवां स्पेशल ट्रेन 26 अक्टूबर से शुरू होकर 31 दिसंबर तक कुल 67 फेरे लगाएगी इन दिनों में ट्रेन की ट्रैफिक गणना की जाएगी यातायात और ट्रेन की आए यात्रियों की संख्या यानी कि करना पर खरी उतरने पर इस ट्रेन को आगे बढ़ाए जाने पर विचार किया जाएगा पश्चिम मध्य रेल मंडल धनबाद से ऑपरेट होने वाली इस ट्रेन का मेंटेनेंस जबलपुर में किया जाएगा साथ ही विभिन्न स्टेशनों पर इसका समय व परिचालन सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं
- 16 कोच की होगी यह ट्रेन
बरगवां से जबलपुर के लिए 26 अक्टूबर से शुरू होने वाली ट्रेन संख्या 01653 डाउन और 01654 अप में कुल 16 कोच लगाए जाएंगे इसमें दो एसएलआरबी 10 gscn, 1 accn और एक स्पेशल रैंक 59821 या 59822 होगा जिसके मध्य साथ यह ट्रेन बर्गवा और जबलपुर के बीच रन करेगी डीजल इंजन से चलाई जाने वाली इस ट्रेन को लेकर जिले वासियों को बड़ी अपेक्षाएं हैं जिससे इस ट्रेन के चलने से लोगों में भारी उत्साह है पर्व के दौरान लगातार पूजा स्पेशल ट्रेनों की मांग की जाती रही है जिसके लिए इस ट्रेन को स्थाई रूप से चलाए जाने की तैयारी कर ली गई है
- मैरवा स्टेशन के स्टेशन मास्टर ने ट्रेन लेने से किया मना
दरअसल इस ट्रेन को सिंगरौली से जबलपुर चलाया जाना था जिसके लिए तैयारी कर ली गई थी लेकिन अंतिम क्षणों में सिंगरौली मोरवा ने ट्रैफिक बिजी होने और प्लेटफार्म तथा अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध ना होने का हवाला देते हुए इस ट्रेन को स्टेशन में लेने से मना कर दिया इसके बाद पश्चिम मध्य रेलवे ने अपने ही मंडल में इस ट्रेन को चलाने की रूपरेखा तैयार कर ली है इस ट्रेन को चलाने के लिए रेलवे बोर्ड ने बीते 25 जुलाई 2019 को पत्र के जरिए हरी झंडी दे दी थी शनिवार को दोपहर इस ट्रेन को संचालित करने के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं
- नई बरगवां से जबलपुर इंटरसिटी ट्रेन का शेडूल
- नई इंटरसिटी बरगवां से जबलपुर ट्रेन का शेड्यूल
- Schedule of new intercity express barkakana to Jabalpur
![]() |
Schedule of new Intercity train bargawan to Jabalpur |
0 Comments
Plz comment