रेल्वे रिजर्वेशन कैसे करें, IRCTC मे Online Train Ticket कैसे book करें, Railway resurvation kaise kare

रेल्वे रिजर्वेशन कैसे करें, IRCTC मे Online Train Ticket कैसे book करें, Railway resurvation kaise kare

       आप सब तो ट्रेन की यात्रा करना तो पसंद करते होंगे,


Online railway Ticket kaise book kare
आप यह जानकारी JobJano.blogspot.in पर देख रहे हैं

तो फिर आपको ट्रेन टिकट बनाना भी आता होगा , लेकिन यदि नही आता होगा तो आप किसी आनलाइन के पास जाकर टिकट बूक करवाते होंगे और वो आपसे 50रु पर टिकट ज्यादा लेता होगा, या फिर स्टेशन के काउन्टर मे लाइन मे खड़े होकर , हाथ मे फार्म लेकर , घर का काम छोड़ के . खेल , कूद , मौज - मस्ती पर अब आप सबको परेशान होने की जरुरत नही है और आनलाइन वाले को ज्यादा रूपये देने की जरूरत भी नही है, क्योंकि आज हम आपको बतायेंगे कि  IRCTC मे स्वयं आनलाइन टिकट बूक कैसे करें और online tecket booking me station ko kaise chune , and IRCTC मे वर्थ(सीट) AC (स्लीपर ) का चयन कैसे करें Payment kaise kare,





तो आज हम यह भी वतायेंगे कि IRCTC me Online Tecket Book karne के कितने फायदे है चलो फिर देरी किस बात कि शुभ काम को शुरु करते है लेके नाम प्रभू का....

आप यह जानकारी JobJano.blogspot.in पर देख रहे हैं

IRCTC में Online Train Ticket Booking के फायदे,
1. सबसे पहले आपकी सबसे कीमती जो कि इस दूनिया मे आजकल वहुत कमी चल रही हे वो हे समय वो आपके हाथ रहेगा अगर आप IRCTC se Online Tecket Booking करोगे तो और एक बात आपको बहुत दूर आपके घर से जिसको रेल्वे स्टेशन बोला जाता है वहॉ नही जाना पड़ेगा आप घर बैठे स्वयं Online Tecket Booking कर सकते है.



2. दूसरी बाद यहॉ है कि आप अगर पहली बात मान लोगे तो दूसरी बात बताने की कोई आवश्यकता नही है जी, फिर भी हम बता देते हें की आप गड़ी से स्टेशन जायेंगे तो उसका खर्च भी बच जायेगा,

3. चलो अब तीसरी बाद पे गौर करते है अगर आप स्टेशन पर लाइन मे लगते हैं तो आप को घण्टो वहॉ खड़े होना पड़ता है तो आप इतना जानते ही होगे कि पैर दुखते होंगे या फिर केसी और को बोलेंगे कि भाई लाइन मे खड़े हो जाइये , इन सब परेशानी से बचने के लिये या आप इन सभी परेशानियों से आजाद हो जाओेगे अगर आप IRCTC me Online Tecket Booking करोगे तो..



4. चलो आखिर मे सबसे महत्वपूर्ण  बात बताते है कि आप फार्म मे जिस ट्रेन का नम्वर दिये हो उस ट्रेन मे टिकट नही है तो या फिर वेटिंग है तो फिर आपको वहुत ज्यादा वदलना होगा ट्रेन नम्बर को काटेंगे दूसरे को लिखेंगे उसमे भी नही है तो फिर वही प्रक्रिया करेंगे ये थोड़ी परेशानी झेलनी होगी, इस लिये आपके समस्या का समाधान है Online Tecket booking.



तो आप कुछ आसान से स्टेप की मदद से आप टिकट बूक कर सकते हो

आपको समझने मे कोई दिक्कत ना हो इसलिये स्क्रीन शाट भी दिया हूं



1. सबसे पहले आपको IRCTC मे जाकर अकाउन्ट वनाना होगा, इसमे परेशानी की कोई बात नही है बहुत ही आसान स्टेप मे बना सकते है. यदि नही बना है तो बना सकते हैं
www.IRCTC.co.in
पर जायें
User Id me . Jobjano उपलब्धता चेक कर लें
Password.   Syamsunder2
इस फारमेट मे भरें
Mo. Email etc.
आदि भर के बना लें


आप यह जानकारी JobJano.blogspot.in पर देख रहे हैं

2. उसके बाद आपको www.IRCTC.co.in पर जाना होगा


railway resarvation kaise kare


-User ID-इसमे User ID me User ID लिखें जो आपको अकाउन्ट बनाते समय ध्यान होगा

- Password-  तो आपको याद होगा वही पासवर्ड यहां लिखें

- Coptcha- वहीं आपके सामने कोप्चा कोड लिखा होगा उसे लिखें

अब लागिन पर क्लिक करें



अब जो अगला पेज आपके सामने होगा

Online railway ticket kaise book kare




अब जो अगला पेज आपके सामने होगा उसमें क्या-क्या डिटेल डालने होंगे पहले समझ लें ताकि लिखते समय कुछ गलत सलत ना लिख दें



From station- फ्रॉम स्टेशन यात्रा कौन से स्टेशन से शुरू करनी है इस बक्से में मतलब From स्टेशन में आपको आपकी यात्रा कौन से स्टेशन से शुरू करनी है उसे स्टेशन का नाम लिखना है अगर आपका स्टेशन कोड पता है तो वहां पर स्टेशन कोड डालें स्टेशन कोड डालते हैं उससे संबंधित स्टेशन के नाम और नंबर नीचे आ जाएंगे जिसमें से आप को सेलेक्ट करना होगा



To Station- टू स्टेशन आपका यात्रा का आखिरी समय या आखिरी स्टेशन यहां पर आपको किस स्टेशन तक जाना चाहते हैं उस स्टेशन का नाम लिखें या फिर जिस स्टेशन पर आप उतरेंगे उस स्टेशन का नाम लिखें वहां पर वैसे ही होगा जैसे ही आप फ्रॉम स्टेशन में नाम टाइप किए थे संबंधित नीचे आ गया था तो आप सेलेक्ट करो



 Journey Date- जर्नी डेट यात्रा करने की तिथि इस जर्नी डेट वाले बॉक्स में आपको यात्रा की डेट लिखें जिस दिन आप जर्नी की शुरुआत करना चाहते हैं वह तारीख लिखें, ध्यान में एक बात रहे कि ऐसे रेलवे में नार्मल टिकट बुकिंग 4 महीने पहले से बनती है 120 दिन पहले से अगर आप आज से 4 महीने के अंदर जो टिकट बनाएंगे वही टिकट रहेगी


आप यह जानकारी JobJano.blogspot.in पर देख रहे हैं
Ticket Type-  टिकट का प्रकार जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपको दो तरह के टिकट दिखाई देंगे चलो उन टिकट के बारे में जान लेते हैं



पहला होगा ई-टिकट इसका पूरा नाम इलेक्ट्रानिक है एटिकेट आपके मोबाइल पर SMS या मैसेज के जरिए आप के मोबाइल नंबर पर पहुंच जाएगी और यह टिकट सबसे बेहतर है क्योंकि जब आप ट्रेन में सफर कर रहे होंगे तब आपके पास TV आएगा तब बस आपको SMS आया होगा रेलवे के SMS को आप के मोबाइल पर टीसी देख लेगा और कुछ नहीं और आजकल तो हर एक के पास मोबाइल है ना कोई कागज लेना पड़ेगा ना कुछ है यह आसान तरीका है तो फिर मेरे साथ ही टिकट सबसे अच्छा है अगर आप टिकट का इस्तेमाल करोगे तो बहुत सारे पेड़ पौधों को बचा लो जिससे कागज बनते हैं



दूसरा नंबर था आई टिकट आई टिकट का पूरा नाम है इंटरनेट टिकट इसका मतलब यही है कि नॉर्मल टिकट ई टिकट इंडियन रेलवे की जिम्मेदारी है कि वह आपके घर एड्रेस पर टिकट भेज दे परंतु आई टिकट 3 दिन पहले बुक करने से ही वह आपके एड्रेस पर इंडियन रेलवे नहीं पहुंचा सकते इसलिए आई टिकट बुक करने के लिए आपको टिकट टाइप में आईटी कलेक्ट करना है और आई टिकट सेलेक्ट करने के बाद अब सबमिट बटन दबाएंगे सबमिट बटन के बाद वह टिकट आपको प्रिंट करके मिल जाएगा



अब फ्रॉम स्टेशन टू स्टेशन जर्नी डेट और टिकट प्राइस इन सब डिटेल भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें



जब Submit को क्लिक करोगे तो एक नया पेज खुलेगा उसकी जानकारी देते हैं


Railway online tecket detail


अगर आप पहली बार टिकट बुक कर रहे हो तो उसके बारे में जान लीजिए


  1. ट्रेन नंबर रहेगा 
  2. ट्रेन का नाम 
  3. From कहॉ से बैठेंगे
  4. Departure Time छोड़ने का समय
  5. To कहॉ उतरना है
  6. Arrival पहुचने का समय
  7. Distance(km) कितनी दूरी तय करनी है.
  8. Travel Time कितने घंटो की यात्रा है
  9. अब आपको M T W T F S S सप्ताह के दिनो के नाम
यहॉ पे आपको हरा कलर का सही का निशान दिखाई देगा इसका मतलब यह है कि उस दिन ये ट्रेन चलती है बाकी दिन लाल का निशान यानि उस दिन ट्रेन नही चलती है
10. Class का मतलब कि AC, Sleepar, 2S Etc..
जेसे ही आप क्लास पर क्लिक करेंगे तो ईस प्रकार का विंडो आयेगा


ticket detail


इसमे डेट के हिसाव से एविलिटी दिखाई देगी available का मतलब खाली है
WL मतलब कि टिकट वेटिंग मे है 10 तक वेटिंग देखकर बूक कर लें 
जिस  डेट पर एविलेवल दिख रहा है उसके निचे book now लिखा होगा उस पर क्लिक करें

अव जर्नी डिटेल मे भरें

journey detail


डिटेल भरने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें

 उसके बाद पेमेंट पर क्लिक करें 



उसके बाद आपके मो. पर मैसेज आयेगा 
आप चाहो तो प्रिंट भी कर सकते हैं

अब मै आशा करता हूं कि आप टिकट बनाना सीख गये होंगे

इसमे आप सिर्फ अपना ही नही दूसरों का भी टिकट बूक कर सकते है पैसा भी कमा सकते हैं




कीसी भी प्रकार की समस्या है तो कमेंट या मेल कर के पूछ सकते है

आप यह जानकारी JobJano.blogspot.in पर देख रहे हैं

य़े जानकारी आप दोस्तो को भी भेजें


Post a Comment

0 Comments