पेन कार्ड से आधार कार्ड कैसे लिंक करें PAN Card se Aadhar kaise link kare

अमान्य होने से बचायें

link Aadhar with pan card , Aadhar kard ko pan card se kaise link kare, how to link pan with aadhar card
link aadhar with pan
आप यह जानकारी Jobjano.blogspot.in पर देख रहे हैं
वर्तमान समय मे अगर आपका पेन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नही है तो आपका पेन कार्ड जल्द ही अमान्य हो जायेगा ।
     मेरा मतलब की आपके लिये पेन कार्ड के साथ आधार कार्ड को लिंक करना अनिवार्य हो गया है ।
अभी हाल मे ही सरकार मे एक फैसला और किया हे कि अगर आपको नया पेन कार्ड बनवाना है तो उसमे भी आधार नम्बर होना जरुरी है और साथ ही आई टी रिटर्न करने वालों के लिये भी आधार नम्बर देना जरुरी है ।


   तो चलिये कुछ जानकारी मैने आपके साथ शेयर की , आज इस पोस्ट मे मै आपको बताउंगा कि अपने पेन कार्ड को आधार को कैसे लिंक किया जाय ताकी आने वाले समय मे हमारा पेन कार्ड अमान्य होने से बच सके ।
वह भी निःशुल्क मे।

    अपने पेन कार्ड को आधार के साथ लिंक करना बहुत ही आसान है । आप आनलाइन इनकम टेक्स की वेबसाइट पर जाकर एक मिनट के अन्दर ही कर सकते हैं।

इसके लिये आपको कहीं भी रजिस्टर भी नही करना है

तो चलिये देखते है -
1. सबसे पहले निचे दी गई वेबसाइट की लिंक पर जना है

https://incometaxindiaefiling.gov.in/e-Filing/Services/LinkAadhaarHome.html

2. अब अपने पेन कार्ड और आधार की डिटेल यहां भरना है
- PAN मे अपना पेन नम्बर लिखें
- Aadhar Number मे अपना 12 अंको का आधार टाइप करना है
- Name as Par Aadhar - आपके आधार कार्ड मे जैसा नाम है वो टाइप करें
3. अब कोप्चा को टाइप करें
4. अब Link Aadhar पर क्लिक करें

  लिजिये आपका काम हो गया, अगली स्क्रीन मे आप  Successful का message देखेंगे।

अगर आपका पेन कार्ड आपके आधार कार्ड से लिंक नही हो रहा है तो इसका मुख्य कारण हे की आपके पेन कार्ड और आधार कार्ड के नाम मे अन्तर होगा। अगर आप ध्यान से देखेंगे तो अन्तर दिखाई देगा।
 एसी हालत मे आप आधार कार्ड के नाम को change करवा सकते हैं

  यह भी हो सकता है कि आप के आधार कार्ड की डिटेल मे DOB भाी गलत हो सकती है

तो यह सब ध्यान मे रखकर आगे वढ़ना है

तो यह जानकारी दोस्तो को भी भेजें ताकि सभी के पेन कार्ड अमान्य होेने से वचें


Post a Comment

0 Comments