One Time Examination Fees in MP, वन टाइम एग्जाम फीस की पूरी जानकारी, एक बार फीस सभी परीक्षायें फ्री के बारे में यहॉ पर विस्तार से पूरी जानकारी दी जा रही है
- One Time Examination Fees in MP
- वन टाइम एग्जाम फीस की पूरी जानकारी
- एक बार फीस सभी परीक्षायें फ्री
One Time Examination Fees in MP, वन टाइम एग्जाम फीस की पूरी जानकारी, एक बार फीस सभी परीक्षायें फ्री नियम
![]() |
one time exam fees in mp in hindi |
One time exam fees in mp in hindi
आपको बतातें चले कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनावी साल में युवाओं के लिए एक बड़ी घोषणा की थी उन्होंने हाल ही में ऐलान करते हुए कहा था कि युवा अगर एक वर्ष में पांच फॉर्म भर रहे हैं और सभी की फीस एवरेज में 400 रुपये है तो ऐसे में हर व्यक्ति को 2000 रुपये आवेदन शुल्क देने पड़ते हैं
One Time Examination Fees Scheme
वन टाइम एग्जाम फीस योजना क्या है?
तो अब One Time Examination Fees के तहत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश के प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को बड़ा गिफ्ट दिया है, आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में कर्मचारी चयन मंडल (ESB) के माध्यम से आयोजित होने वाली सभीं परीक्षाओं में आवेदक को सिर्फ एक बार ही आवेदन शुल्क देना होगा
वन टाइम एग्जाम फीस की पूरी जानकारी
मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल (ESB) के माध्यम से आयोजित समस्त परीक्षाओं में अब उम्मीदवार से एक बार ही परीक्षा शुल्क लिया जायेगा ।
आवेदक को मात्र एक बार में प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके बाद पहली - परीक्षा में आवेदन भरने के समय उसे निर्धारित परीक्षा एवं पोर्टल शुल्क देना होगा।
उसके बाद किसी भी अन्य परीक्षा में आवेदन भरते समय उसे परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा। आवेदन भरते समय एम.पी. ऑनलाईन का निर्धारित पोर्टल शुल्क यथावत देय होगा ।
यानि की आपको बार-बार आवेदन शुल्क नहीं देना होगा सिर्फ पोर्टल शुल्क देना होगा ।
एक बार फीस सभी परीक्षायें फ्री - एक वर्ष तक
दिनांक- 20 अप्रैल 2023 के एक नोटिस जारी करते हुये बताया गया है कि जब पहले मध्यप्रदेश के बेरोजगार अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन फार्म भरते हैं जिसमें उन्हे लम्बी शुल्क की राशि का भुगतान करना होता है तो अब उनके लिये राहत की खबर है
कि अब वह सिर्फ एक बार ही परीक्षा शुल्क का भुगतान करेंगें और फिर से उन्हे भुगतान करने की जरूरत नहीं है और वह वर्ष में कई परीक्षायें दे सकते हैं वह भी सिर्फ एक बार के शुल्क में ।
One Time Examination Fees Official notice in pdf
वन टाइम एग्जाम फीस ऑफिशियल नोटिस pdf जारी करते हुये नोटिस में कुछ इस प्रकार लिखा गया है कि
सामान्य प्रशासन विभाग
मंत्रालय
क्रमांक एफ 12-05/2023/1-एक भोपाल, दिनांक- 20 अप्रैल 2023
प्रति,
शासन के समस्त विभाग,
समस्त विभागाध्यक्ष,
समस्त संभागायुक्त,
समस्त कलेक्टर,
समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, मध्यप्रदेश।
विषय : कर्मचारी चयन मण्डल के माध्यम से आयोजित समस्त परीक्षाओं में वन टाइम परीक्षा शुल्क एवं रजिस्ट्रेशन की सुविधा प्रदान करने बाबत |
विषयांतर्गत मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल के माध्यम से आयोजित समस्त परीक्षाओं में अब उम्मीदवार से एक बार ही परीक्षा शुल्क लिया जायेगा । आवेदक को मात्र एक बार में प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके बाद पहली - परीक्षा में आवेदन भरने के समय उसे निर्धारित परीक्षा एवं पोर्टल शुल्क देना होगा। उसके बाद किसी भी अन्य परीक्षा में आवेदन भरते समय उसे परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा। आवेदन भरते समय एम.पी. ऑनलाईन का निर्धारित पोर्टल शुल्क यथावत देय होगा ।
2/- यह आदेश तत्काल प्रभाव से आगामी एक वर्ष तक लागू रहेगा।
मध्यप्रदेश के राज्यपाल के नाम से
(रंजना पाटने)
उप सचिव
मध्यप्रदेश शासन
सामान्य प्रशासन विभाग
One Time Examination Fees Scheme in hindi video
वन टाइम एग्जामिनेसन फीस स्कीम ऑफिशियल नोटिस pdf
One Time Examination Fees Official notice in pdf |
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिये यहॉ क्लिक करें
यह भी पढ़ें-
- Varg 2 की परीक्षा 2 मई से, वर्ग 2 का प्रवेश पत्र कब आएगा, वर्ग 2 का प्रवेश पत्र कैसे डाउनलोड करें, माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023
- समूह-2 उपसमूह-3 रिजल्ट 2023, स्वक्षता निरीक्षक रिजल्ट 2023, कैमिस्ट रिजल्ट 2023, Group-2 Sub Group -3 result 2023, swachhta nirikshak result 2023, chemist result 2023
- बड़ा आदेश : गर्मी के वजह से स्कूलों के समय में परिवर्तन, अब सिंगरौली की सभी स्कूल कितने बजे से लगेंगी
- एमपी वर्ग 1 रिजल्ट घोषित 2023, MP वर्ग 1 रिजल्ट 2023 घोषित, वर्ग 1 का रिजल्ट कैसे देखें, एमपी वर्ग 1 का रिजल्ट कैसे डाउनलोड करें, MP Varg 1 Result 2023, एमपी वर्ग 1 रिजल्ट 2023
- APSU Admit Card 2023 kaise download kare, एपीएसयू एडमिट कार्ड 2023 कैसे डाउनलोड करें, APSU Admit card kaise download kare, एपीएसयू एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें, APSU Admit card kaise dekhe, एपीएसयू एडमिट कार्ड कैसे देखें
0 Comments
Plz comment