TET सर्टिफिकेट वैधता आजीवन हो गई, TET Certificate Validity News 2021, जानें आपको फायदा मिलेगा कि नहीं, टीईटी सर्टिफिकेट न्यूज, सीटीईटी 2021, CTET validity news, tet certificate validity news
आपको यहॉ पर
- TET सर्टिफिकेट वैधता
- TET Certificate Validity News 2021
- टीईटी सर्टिफिकेट न्यूज
- CTET validity news
- tet certificate validity news
TET सर्टिफिकेट वैधता आजीवन हो गई, TET Certificate Validity News 2021, जानें आपको फायदा मिलेगा कि नहीं
![]() |
TET Certificate Validity News 2021 |
TET Validity news 2021
- शिक्षक बनने की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी
- टीईटी सर्टिफिकेट की 7 साल वैलिडिटी की बाध्यता खत्म
- वर्ष 2011 से लागू होगा लाइफटाइम वैलिडिटी का यह नियम
TET सर्टिफिकेट वैधता
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने बड़ा फैसला लेते हुए शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET सर्टिफिकेट वैधता) योग्यता प्रमाण पत्र की वैधता अवधि सात वर्ष से बढ़ाकर आजीवन कर दी है,
इतना ही नहीं, केंद्र सरकार के आदेश के अनुसार यह फैसला तत्काल लागू किया जा रहा है, साथ ही केंदीय शिक्षा मंत्रालय के बयान के अनुसार यह फैसला 10 साल पहले की तारीख 01 जनवरी, 2011 से लागू किया गया है.
अब जिनके भी TET सर्टिफिकेट वैधता प्रमाण - पत्रों की अवधि पूरी हो चुकी है, वे भी शिक्षक भर्ती परीक्षाओं के लिए पात्र होंगे, अब उन्हें बार-बार परीक्षा में भाग लेने की आवयश्कता नहीं रहेगी
केंदीय शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि संबंधित राज्य,केंद्र शासित प्रदेश उन उम्मीदवारों को नए टीईटी प्रमाण पत्र जारी करने,जारी करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करेंगे जिनकी सात वर्ष की अवधि पहले ही समाप्त हो चुकी है
इस सम्बन्ध में उच्च शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट करते हुये कहा कि
Validity period of Teachers Eligibility Test (TET) qualifying certificate has been extended from 7 years to lifetime with retrospective effect from 2011. https://t.co/8IQD3cwRTz (1/2) pic.twitter.com/EGi5IJ2wNu
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) June 3, 2021
उच्च शिक्षा मंत्री का ट्वीट
इसकी घोषणा करते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि केंद्र सरकार के इस बड़े फैसले से शैक्षणिक क्षेत्र में नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को लाभ मिलेगा, यह एक सुधारवादी कदम हैं, इससे बेरोजगारी में भी कमी आएगी ।
जानें आपको फायदा मिलेगा कि नहीं
उच्च शिक्षा मंत्रालय (Education Ministry) द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि वर्ष 2011 से टीईटी (Teachers Eligibility Test) की लाइफटाइम वैधता लागू होगी, यानी जिन उम्मीदवारों ने 2011 में टीईटी पास किया है
उनके टीईटी सर्टिफिकेट भी अब उम्रभर वैध रहेंगे
सरकारी स्कूल में शिक्षक की नौकरी पाने के लिए टीईटी पास करना जरूरी हो गया है, पहले शिक्षक एलिजिबिलिटी टेस्ट सर्टिफिकेट की वैधता (TET Certificate Validity) सिर्फ 7 साल तक के लिए होती थी, यानी अगर किसी उम्मीदवार ने वर्ष 2011 में टीईटी पास किया
तो उसका सर्टिफिकेट 2018 तक के लिए ही मान्य होता, उसी दौरान वह सरकारी शिक्षक की नौकरी के लिए अप्लाई कर सकता था
लेकिन अब यह बाध्यता खत्म कर दी गई है अगर आपके पास टीईटी सर्टिफिकेट है आपका टीईटी प्रमाण पत्र अब उम्र भर मान्य रहेगा,
नोट- हालांकि वर्ष 2011 से पहले टीईटी पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए यह नियम लागू नहीं होगा
क्या जारी होंगे नये प्रमाण पत्र
- CTET सर्टीफिकेट कैसे डाउनलोड करें
भारत सरकार का यह निर्णय सभी सीटीईटी (CTET), बिहार टीईटी (Bihar TET), यूपी टीईटी (UP TET), महाराष्ट्र टीईटी (Maharashtra TET), राजस्थान टीईटी (Rajasthan TET) समेत अन्य सभी राज्यों के शिक्षक पात्रता परीक्षाओं पर लागू होगा
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने भी ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है कि उन्होंने बताया है कि सभी राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों को निर्देश जारी किये गये हैं कि वे अभ्यर्थियों को नये प्रमाण पत्र जारी करें
TET Certificate Validity News 2021 |
TET सर्टिफिकेट वैधता,TET Certificate Validity News 2021,टीईटी सर्टिफिकेट न्यूज, CTET validity news, tet certificate validity news
टीईटी सर्टिफिकेट न्यूज
हमेशा अपडेट रहने के लिये हमारे साथ जुड़ें
यह भी पढ़ें
- एमपी वर्ग 1 और वर्ग 2 का डाक्यूमेन्ट वेरीफिकेशन 7 जून से, Varg 1 and Varg 2 Document Verification 2021
- एमपीपीएससी की नई परीक्षा तिथि घोषित, 25 जुलाई को होगी, एमपीपीएससी 2021 एग्जाम डेट, MPPSC New Exam Date 2021, एमपीपीएससी की नई परीक्षा तिथि
- एमपी बोर्ड 12वीं परीक्षा 2021 निरस्त आदेश, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने लिए निर्णय, एमपी बोर्ड 12वीं परीक्षा नहीं होगी, MP Board 12th Exam 2021 Cancel Notice
- सीबीएसई 12वीं की परीक्षा रद्द, फिर भी ये छात्र देंगे परीक्षा, सीबीएसई एग्जाम न्यूज, सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा रद्द कर दिया
- UP Police ASI Online Form 2021 - उत्तर प्रदेश पुलिस एएसआई के 1329 पदों पर आज से आवेदन शुरू
0 Comments
Plz comment