वैष्णो शक्तिपीठ डाला सोनभद्र हर मनोकामना पूर्ण करती हैं डाला की मां वैष्णो

मां वैष्णो मंदिर डाला सोनभद्र हर मनोकामना पूर्ण करती हैं डाला की मां वैष्णो शक्तिपीठ डाला सोनभद्र जिले ही नहीं अपितु आसपास के कई जिलों के लोग प्रसिद्ध मंदिरों में 

वैष्णो शक्तिपीठ डाला सोनभद्र हर मनोकामना पूर्ण करती हैं डाला की मां वैष्णो 

मां वैष्णो शक्तिपीठ धाम
मां वैष्णो शक्तिपीठ धाम

मां वैष्णो शक्तिपीठ धाम मंदिर का स्थान विशिष्ट है यह वाराणसी शक्ति नगर मुख्य मार्ग पर बारी डाला क्षेत्र में स्थित है 

ओबरा से 8 किमी पूर्व ओ चोपन से 5 किमी दक्षिण तथा डाला से 3 किमी उत्तर दिशा के बारी में मुख्य मार्ग पर है

यह मंदिर यह मंदिर सन 2004 में जम्मू स्थित कटरा से मां वैष्णो की अखंड ज्योति एक सप्ताह में लाई गई थी और शारदीय नवरात्र में मां जगदंबा के सभी ग्रहों का प्राण प्रतिष्ठान किया किया था 

जम्मू से लाई गई अखंड ज्योति आज तक अनवरत जल रही है 

यहां जनपद से ही नहीं अपितु बिहार झारखंड छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश ओ अन्य प्रदेशों से भी श्रद्धालु हमेशा दर्शन के लिए आते रहते हैं 

मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी गई हर मुराद मां जरूर पूरा करती है 

यहां रामनवमी में लाखों की संख्या में भक्त दर्शन करने दूरदराज से आते हैं 

क्या है इतिहास मां वैष्णो शक्तिपीठ धाम की 

वैष्णो शक्तिपीठ डाला स्थापना का इतिहास एक आश्चर्यजनक घटना पर आधारित है 

सन 2001 में चोपन निवासी मदनलाल गर्ग अपने घर से कार द्वारा डाला के बारी क्षेत्र में स्थित क्रशर प्लांट पर आ रहे थे कि अचानक उनकी कार वाराणसी शक्ति नगर मार्ग पर सामने आ रही थी ट्रक में जा घुसा काफी देर तक के मसक्कत कै बाद जब उलकी कार निकाली गई तो वे बिल्कुल स्वस्थ्य निकले इसी टाइम  से मंदिर की शुरूआत हुई

 मां वैष्णो बहुत ही दयालु हैं 

उनके सामने मांगी गई हर मुरादे पूरी होती हैं वहां का दृश्य बहुत ही अद्भुत है 

पूजा करने के लिए बहुत ही अच्छा व्यवस्था किया गया है वहां का पूरा क्षेत्र बहुत ही साफ सुथरा लगता है 

वैष्णो शक्तिपीठ डाला में शादी विवाह मुंडन समारोह पूरा करने के लिए अलग-अलग व्यवस्था किया गया है उसके भीतर में बहुत ही अद्भुत गुफा बनाया गया है 

अलग-अलग जानवरों की चित्र भी बनाया गया है मंदिर के जस्ट सामने बहुत बड़ा शेर का चित्र भी बनाया गया है वहां के टाइल्स ना जले इसलिए वहां पर मेट भी बिछाया गया है 

वहां एक बार दर्शन जरूर करना चाहिए पूरे परिवार के साथ अच्छे से समय निकालकर पूरे परिवार के साथ सो जाइए घूमने का अलग ही मजा आएगा 

वहां जाने के बाद वहां का डिजाइन देखते ही बनता है बहुत ही सुंदर नजारा है हम तो कहते हैं सभी को एक बार पूरे परिवार के साथ जरूर जाना चाहिए वहां पर दुकानें भी बहुत सुंदर लगा हुआ है 

वहां की साफ-सफाई बहुत ही अद्भुत है मंदिर प्रशासन बहुत अच्छे से सफाई करवाते हैं

मॉ वैष्णो शक्तिपीठ डाला के मन्दिर की सुन्दरता इस वीडियो में भी देख सकते हैं



Post a Comment

1 Comments

  1. I was searching for a good topic to research and read, I got this article on your blog, Thank you so much. Check kolkata fatafat

    ReplyDelete

Plz comment