MP ITI Online Form Last Date 2020, म.प्र. ITI Counselling 2020, एमपी आईटीआई 2020 : जल्दी करें

 अगर आप म.प्र. ITI Counselling 2020, एमपी आईटीआई 2020, MP ITI Online Form Last Date 2020 : MP ITI 2020 में फार्म भरना चाहते हैं तो जल्दी करें कहीं MP  ITI Counselling 2020 का डेट लिकल ना जाय

  • mp online iti counselling 2020,
  • mp iti online form last date 2020,
  • iti mponline gov in 2020,
  • iti online form last date 2020,
  • mp iti admission 2020,
  • mp iti form date 2020,
  • mp online iti scvt,
  • mp iti exam date 2020,

MP ITI Online Form Last Date 2020, म.प्र. ITI Counselling 2020, एमपी आईटीआई 2020 : जल्दी करें

MP ITI Online Form Last Date 2020
MP ITI Online Form Last Date 2020

सबसे पहले सूचना

  • आवेदन पत्र के साथ लगाए जाने वाले फोटोग्राफ एवं हस्ताक्षर से संबन्धित निर्देश :-
  1. (A). फोटो एवं हस्ताक्षर इमेज का मानक ( Image Size Min. 30KB, Max.200KB, Height Min. 200px, Max. 300px, Width Min.120px,Max.200px, DPI Min. 100 Max. 300) अनुसार .jpg स्केन कॉपी अपलोड की जाये। फोटोग्राफ अच्छी गुणवक्ता एवं पृष्टभाग (background) सफ़ेद होना चाहिये। पोलोराइड (Polaroid) फोटोग्राफ मान्य नहीं होगा ।
  2. (B). फोटोग्राफ आवेदन भरने की तिथि से तीन माह से अधिक पुराना नहीं होना चाहिये तथा फोटोग्राफ पर खिचवाने की दिनांक व आवेदक के नाम का स्पष्ट उल्लेख होना चाहिये ।
  3. (C). यदि पढ़ने के लिए चश्मा उपयोग में लाया जाता है तो चश्मा लगाकर फोटोग्राफ खिचवाया जाना होगा। काले चश्में के साथ खिचा हुआ फोटोग्राफ मान्य नहीं किया जावेगा।
  • शासकीय एंव प्राइवेट आई.टी.आई. में प्रवेश के इच्छुक सभी पात्र उम्मीदवारों को निर्धारित समयावधि में ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा।
  • महत्वपूर्ण निर्देश:आवेदकों इस वर्ष आईटीआई की फीस ऑनलाइन भरनी अनिवार्य है। इसके लिए अलॉट्मेंट पत्र के साथ संस्था में दस्तावेजों के सत्यापन के उपरांत आपको फीस एमपीऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से भरनी होगी। 
  • फीस की रसीद भी आप ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे। तय दिनांक तक फीस ऑनलाइन नहीं भरने की स्थिति में आपका प्रवेश मान्य नहीं होगा। 
  • 'आवश्यक जानकारी: माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश के 10वीं कक्षा के उत्तीर्ण ऐसे छात्र जिनका रोल न. ऑनलाइन प्रवेश करने पर डाटा प्रदशित नहीं हो रहा हो, 
  • ऐसे छात्र फॉर्म को 'नहीं' कर आगे बढ़ें एवं फॉर्म के द्वितीय चरण मे 'शैक्षणिक विवरण' में 'दसवी' में 'बोर्ड/विश्वविद्यालय/ संस्थान का नाम' में अन्य चुन कर 'MP' भर कर जानकारी अनिवार्य रूप से देवें।'
जो MP ITI Online Form 2020 में एडमिशन लेना चाहते हैं उनको ध्यान दें कि मध्य प्रदेश शासन की ओर से प्रदेश में स्थित सरकारी/प्राइवेट आईआईटी में एडमिशन प्रक्रिया 03 जुलाई 2020 से शुरू कर दी गयी है। 

MP ITI Online Form 2020 में एडमिशन लेने के लिए के लिए छात्रों को सबसे पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। 

छात्रों को एमपी आईटीआई एप्लीकेशन फॉर्म तय तिथियों के अंदर भरने होंगे। 
आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जायेगा और शॉर्टलिस्ट किये गए अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी, 

जिन छात्रों का नाम मेरिट लिस्ट में दर्ज़ होगा उनको कॉउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा एवं तय समय एवं तिथि पर कॉउंसलिंग में उपस्थित होना होगा। MP ITI Online Form 2020 एडमिशन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप हमारे पेज को अंत तक पढ़ सकते हैं।


छात्रों को आवेदन प्रक्रिया तय समय एवं तिथि के अंदर पूर्ण करना होगा एवं आवेदन के साथ-साथ आवेदन फीस अनिवार्य रूप से जमा करनी होगी तभी आपका आवेदन पत्र पूर्ण माना जायेगा। 

कुछ महत्वपूर्ण तिथियॉ


  • ऑनलाइन आवेदन की पहली तारीख                                       
  • 03 जुलाई 2020
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख
  • 14 अगस्त 2020
  • संस्थाओं/व्यवसायों की प्राथमिकता क्रम का चयन (प्रथम चरण)
  • 03 जुलाई से 14 अगस्त 2020
  • रजिस्ट्रेशन में त्रुटि सुधार
  • 03 जुलाई से 14 अगस्त 2020
  • रसीद (द्वितीय प्रति)
  • 03 जुलाई से 14 अगस्त 2020
  • संस्थाओं/व्यवसायों की प्राथमिकता क्रम का चयन (DST प्रथम चरण)
  • 09 से 31 जुलाई 2020
  • इच्छित संस्थाओं तथा व्यवसायों की प्राथमिकता के क्रम में त्रुटि सुधार (DST प्रथम चरण)
  • 09 जुलाई से 14 अगस्त 2020
  • संस्थाओं/व्यवसायों की प्राथमिकता क्रम का चयन(IMC प्रथम चरण)
  • 09 जुलाई से 14 अगस्त 2020
  • संस्थाओं/व्यवसायों की प्राथमिकता क्रम का चयन (Private प्रथम चरण)
  • 09 जुलाई से 14 अगस्त 2020
  • इच्छित संस्थाओं तथा व्यवसायों की प्राथमिकता के क्रम में त्रुटि सुधार (Private प्रथम चरण)
  • 09 जुलाई से 14 अगस्त 2020
  • द्वितीय चयन सूची जारी होने की तिथि
  • घोषित की जाएगी
  • द्वितीय चयन सूची के आवेदकों का प्रवेश
  • घोषित की जाएगी
  • डीएसटी के तहत मेरिट सूची के आवेदकों का साक्षात्कार, चयन, चयन सूची नोटिस बोर्ड पर चस्पा एवं प्रवेश की कार्यवाही करना
  • 17 अगस्त 2020
  • तृतीय चयन सूची जारी करना
  • 13 अगस्त 2020
  • तृतीय चयन सूची के आवेदकों का प्रवेश
  • 14 से 19 अगस्त 2020
  • डीएसटी के तहत मेरिट सूची के आवेदकों का साक्षात्कार, चयन, चयन सूची नोटिस बोर्ड पर चस्पा एवं प्रवेश की कार्यवाही करना
  • 17 अगस्त 2020
  • संस्थावार, श्रेणीवार रिक्त सीटों की जानकारी पोर्टल पर प्रदर्शित करना
  • 21 अगस्त 2020
  • रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग के लिए पुनः पोर्टल ओपन करना घोषित की जाएगी
  • रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग को बंद करना
  • 25 अगस्त 2020
  • नवीन एवं पूर्व रजिस्ट्रेशन को मिलाकर चतुर्थ चयन सूची जारी करना (राज्य के बाहर के उम्मीदवार भी)
  • 01 सितम्बर 2020
  • चतुर्थ चयन सूची के आवेदकों का प्रवेश।  सीटों के कन्वर्जन सहित
  • 02 से 05 सितम्बर 2020
  • ओपन राउंड- समस्त सीटों के कन्वर्जन सहित मेरिट सूची वेटिंग लिस्ट सहित जारी करना
  • 09 सितम्बर 2020
  • आवेदकों का रजिस्ट्रेशन एवं प्रवेश
  • 10 सितम्बर 2020
  • प्रवेश की कार्यवाही पूर्ण करना
  • 11 सितम्बर 2020
  • प्राइवेट आईटीआई में प्रवेश की अंतिम तिथि
  • 26 सितम्बर 2020

काउन्सलिंग पोर्टल पर जाने के लिये यहॉ क्लिक करें

आयु सीमा 


एमपी आईटीआई में आवेदन करने के लिए अगस्त 2020 के अनुसार छात्र की आयु कम से कम 14 साल जरूर होनी चाहिए।

एमपी आईटीआई 2020 आवेदन पत्र

छात्र एमपी आईटीआई 2020 के लिए 03 जुलाई 2020 से शुरू हो गयी है। छात्र एमपी आईटीआई 2020 के लिए आवेदन पत्र एमपी आईटीआई की आधिकारिक साइट iti.mponline.gov.in पर जाकर भर सकते हैं 

एवं इसके साथ आप एमपी आईटीआई 2020 के लिए आवेदन पत्र हमारे पेज पर ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी भर सकते हैं। एमपी आईटीआई 2020 रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2020 निर्धारित की गयी थी जिसे कोरोना संक्रमण के कारण 14 अगस्त 2020 तक बढ़ा दिया गया है। 

इच्छुक छात्र अब 14 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। एमपी आईटीआई 2020 के लिए विलंब फीस 100 रुपये है। छात्र आवेदन फीस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से भर सकते हैं।

आवेदन फीस (पिछले वर्ष के अनुसार)


एमपी आईटीआई के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फीस 85/- रुपये है।

आवेदन सुधार 


आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अगर छात्रों से आवेदन फीस भरने में कोई गलती हो गयी हो तो वे इसमें संसोधन कर सकेंगे। छात्र आवेदन पत्र संसोधन ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर कर सकेंगे। 

आवेदन में संसोधन करने के लिए छात्रों को 15 रूपए पोर्टल शुल्क जमा करना होगा।

एमपी आईटीआई 2020 मेरिट लिस्ट

mp online iti 2020 के लिए छात्रों का चयन मेरिट लिस्ट/ रिजल्ट के आधार पर किया जायेगा। छात्रों की मेरिट लिस्ट 10वीं कक्षा के अंको के आधार पर बनाई जाएगी।

 जिन छात्रों का नाम मेरिट लिस्ट में आ जायेगा उन छात्रों की काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। काउंसलिंग के दौरान छात्रों को अपने डॉक्यूमेंट को वेरिफिकेशन करवाना होगा। 

जिन छात्रों का वेरिफिकेशन सफल हो जायेगा उन छात्रों की फाइनल मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी। एमपी आईटीआई 2020 के लिए मेरिट लिस्ट हमारे आर्टिकल पर दिए हुए लिंक के माध्यम से भी देख सकते है 

और छात्र एमपी आईटीआई की आधिकारिक साइट पर भी जाकर अपनी मेरिट लिस्ट देख सकते हैं।

एमपी आईटीआई 2020 कॉउंसलिंग

MP ITI Online Form Last Date 2020

एमपी आईटीआई 2020 की मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद जिन छात्रों को कॉउंसलिंग 2020 के लिए बुलाया जाएगा। छात्रों को आवंटित किये गए संस्थान में तय तिथि के अंदर रिपोर्ट करना होगा, 

अगर छात्र तय समय के अंदर रिपोर्ट नहीं करेगा तो उसका प्रवेश रद्द कर किसी अन्य उम्मीदवार को एडमिशन दिया जायेगा।

छात्रों को बता दें कि कॉउंसलिंग के समय छात्रों का साक्षात्कार एवं इंटरव्यू वेरिफिकेशन भी होगा इसलिए जब छात्र संस्थान में रिपोर्ट करने जाएँ तो सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर जाएँ। 

प्रक्रिया समाप्त होने के तुरंत बाद ही मेरिट लिस्ट संस्थान में लगा दी जाएगी।

आरक्षण
प्रत्येक जनपद में 50 प्रतिशत सीटें उस जिले के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित होंगी। शेष 50 प्रतिशत सीटें प्रदेश के अन्य जनपदों के लिए आरक्षित होंगी।

 अगर जनपद की आरक्षित सीटें रिक्त रहती हैं तो उसपर अन्य जिले के अभ्यर्थियों को एडमिशन दिया जायेगा।

काउन्सलिंग पोर्टल पर जाने के लिये यहॉ क्लिक करें

 आरक्षण


अनुसूचित जाति –15 प्रतिशत
अनुसूचित जनजाति – 21 प्रतिशत
पिछड़ा वर्ग (संपन्न वर्ग को छोड़कर) – 14 प्रतिशत
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग – 10 प्रतिशत

हॉरिजोंटल आरक्षण 


मध्य प्रदेश की महिला नीति के अंतर्गत पुरुष आईटीआई में 30 प्रतिशत सीटें महिलाओं के  लिए आरक्षित होंगी।

जिनकी विकलांगता 40 प्रतिशत से ज्यादा है उनके लिए 06 प्रतिशत सीट आरक्षित होंगी।

श्रवण बाधितों के लिए हर संस्थान में सभी ट्रेड में सीटें आरक्षित होंगी।


MP ITI Online Form Last Date 2020 सम्बन्धित कुछ प्रश्न जो आपके दिमाग में आते होंगे

हम छात्रों को नीचे mp iti online form 2020 पर अधिकतर पूछे जाने वाले सवालों की सूची दें रहे है। उम्मीदवार इन सवालों के माध्यम से एमपी आईटीआई को आसानी से समझ सकते है।

  • प्रश्न – एमपी आईटीआई के लिए कोई लिखित परीक्षा या ऑनलाइन परीक्षा होती है ?

  • उत्तर :- एमपी आईटीआई में छात्रों की कोई लिखित परीक्षा आयोजित नहीं की जाती है। छात्रों के चयन दसवीं और बारहवीं परीक्षा में प्राप्त किये अंको पर होता है।

  • प्रश्न – एमपी आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए छात्र की कितनी आयु होनी चाहिए ?

  • उत्तर :- एमपी आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए छात्रों की कम से कम 14 साल आयु होनी चाहिए।

  • प्रश्न – एमपी आईटीआई के लिए आवेदन शुल्क कितना भरना होता है ?

  • उत्तर :- एमपी आईटीआई के लिए आवेदन शुल्क 85/- रुपये है। अगर छात्र आवेदन शुल्क देरी से भरा है तो 100/- रुपये भरना होगा।

  • प्रश्न :- एमपी आईटीआई के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए ?

  • उत्तर :- छात्र कम से कम दसवीं कक्षा पास होना चाहिए।

Official Website  : Click Here www.mponline.gov.in



अगर आप म.प्र. ITI Counselling 2020, एमपी आईटीआई 2020, MP ITI Online Form Last Date 2020 : MP ITI 2020 में फार्म भरना चाहते हैं तो जल्दी करें कहीं MP  ITI Counselling 2020 का डेट लिकल ना जाय

  • mp online iti counselling 2020,
  • mp iti online form last date 2020,
  • iti mponline gov in 2020,
  • iti online form last date 2020,
  • mp iti admission 2020,
  • mp iti form date 2020,
  • mp online iti scvt,
  • mp iti exam date 2020,

MP ITI Online Form Last Date 2020, म.प्र. ITI Counselling 2020, एमपी आईटीआई 2020 : जल्दी करें

MP ITI Online Form Last Date 2020
MP ITI Online Form Last Date 2020


Post a Comment

0 Comments