मुख्यमंत्री जवाब दें: परीक्षार्थियों के 50 सवाल, मध्यप्रदेश में परीक्षा दे रहे छात्रों के सामने 50 दिक्कतें हैं

*मध्यप्रदेश की जनता का मुख्यमंत्री शिवराज चौहान से ये 50 सवाल जवाब दे सरकार जब लोकसभा और विधानसभा बन्द है तो प्रदेश के बच्चों पर ये परीक्षण क्यों अगर एक भी बच्चा मरा तो उसकी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश सरकार लेगी*
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻 

मुख्यमंत्री जवाब दें:  परीक्षार्थियों के 50 सवाल, मध्यप्रदेश में परीक्षा दे रहे छात्रों के सामने 50 दिक्कतें हैं

1. क्या एग्जामिनेशन कंट्रोलर 1 मीटर की दूरी बना के सभी छात्रों की चेकिंग और नकल की रोकथाम कर सकता है?
# *मध्यप्रदेश सरकार जवाब दे*

2. अगर कोई अस्वस्थ छात्र परीक्षा केंद्र में परीक्षा देता है तो क्या गारंटी के संक्रमण में रोकथाम होगी
# *मध्यप्रदेश सरकार जवाब दे*

3. क्या इतने छात्रों को परीक्षा हॉल के बाहर 1 मीटर की दूरी से खड़ा कर पाना संभव एवं सभी छात्रों की स्क्रीनिंग कर पाना संभव?
# *मध्यप्रदेश सरकार जवाब दे*
 
4. बहुत से छात्र कन्टेनमेंट जोन से आते है तो उनके आने जाने की सुविधाओं का ध्यान कौन देगा?
# *मध्यप्रदेश सरकार जवाब दे*
 
5. क्या इतने छात्रों की सामाजिक दूरी संभव है ?
# *मध्यप्रदेश सरकार जवाब दे*
 
6. परीक्षा के 3 घंटे लगातार मास्क पहनने सेहत के लिए हानिकारक है तो क्या बिना मास्क पहने परीक्षा दे और हर 15 मिनट में 20 सेकंड तक हाथ धोये?
# *मध्यप्रदेश सरकार जवाब दे*
 
7. जो छात्र बाहर से आ रहे है उन्हें e-pass जारी होगा या नही इसकी अभी तक जानकारी नही 
# *मध्यप्रदेश सरकार जवाब दे*
 
8. काफी सारे कॉलेज में प्रदेश के बाहर परीक्षा सेंटर के जिलों के छात्र भी आते है क्या गारंटी के संक्रमण नही फैलेगा
# *मध्यप्रदेश सरकार जवाब दे*
 
9. होस्टल के छात्र यदि किसी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आते है और उन्हें कोरोना होता है तो उसकी जवाबदारी किसकी?
# *मध्यप्रदेश सरकार जवाब दे*
 
10. क्या प्रत्येक पेपर के बाद कॉलेज परिसर की इमारत को sanitize किया जाएगा
# *मध्यप्रदेश सरकार जवाब दे*
 
11. क्या इतनी भीड़ इक्कट्ठा करना अच्छा फैसला है जब सभी जगह कम से कम लोगों को इकठ्ठा होने देने की अपील सरकार द्वारा की जारही है?
# *मध्यप्रदेश सरकार जवाब दे*

12. जो छात्र कॉलेज के होस्टल में रहते है उनके रहने खाने की व्यवस्था किसकी?
# *मध्यप्रदेश सरकार जवाब दे*
 
13. जो रेड जोन जिलो से आ रहे है उनकी जांच का ज़िम्मा किसका?
# *मध्यप्रदेश सरकार जवाब दे*
 
14. सरकार काढ़ा पीने, हल्दी वाला दूध पीने, च्यवनप्राश खाने , गरम पानी आदि का बोल रही यह सब तो दूर होस्टल में रहने वाले छात्र को चाय तक उचित मूल्य पर पे नही मिलेगी तो यह सब को उचित मूल्य पर देने की जवाबदारी किसकी
# *मध्यप्रदेश सरकार जवाब दे*
 
15. हर छात्र ओर शिक्षक का 50 लाख का बीमा कराया जाए और अगर संक्रमण होता है तो सभी का इलाज निशुल्क AIIMS में कराया जाय
# *मध्यप्रदेश सरकार जवाब दे*

16. ऑनलाइन पढ़ाई से बहुत से concepts क्लियर नही और पढ़ने के दूसरे साधन नही यदि रिजल्ट बिगड़ता है तो उसका ज़िमेदार कौन?
# *मध्यप्रदेश सरकार जवाब दे*
 
17. यदि कोई छात्र कोविड केअर में भर्ती है तो उसकी परीक्षाओं का क्या?
# *मध्यप्रदेश सरकार जवाब दे*
 
18. कोई व्यक्ति covid-19 से नही पर किसी अन्य बीमारी जैसे लू लगना या बुखार से पीढित होना तो उनका तापमान मशीन में तो गरम आएगा तो उनकी परीक्षा का क्या
# *मध्यप्रदेश सरकार जवाब दे*
 
19. मध्यप्रदेश की सबसे ज़्यादा कॉलेज और सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी इंदौर उज्जैन भोपाल में ही तो हैओर ये रेड ज़ोनमे आ रहे है और वहां पर संक्रमण का स्तर देख के अभिभावकों को अस्वस्थ करना किसकी जवाबदारी?
# *मध्यप्रदेश सरकार जवाब दे*
 
20. जो छात्र बाहर से आ रहे है उनके होस्टल में खाने आदि की सुविधा कौन देगा?
# *मध्यप्रदेश सरकार जवाब दे*
 
21. WHO ने बोला है लोकडौन बढ़ाओ मामा बोल रहे है एग्जाम कराओ
# *मध्यप्रदेश सरकार जवाब दे*

 
22. मंत्री वर्ग घर मे बैठे ताकि इन्फेक्ट न हो छात्र भीड़ में परीक्षा दे यह कहा कि इंसाफ
# *मध्यप्रदेश सरकार जवाब दे*
 
23. रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की व्यवस्था सरकार कैसे करेगी?
# *मध्यप्रदेश सरकार जवाब दे*
 
24. अगर किसी का देहांत हो जाता है संक्रमण से तो उसके परिवार के सदस्यों को 50 लाखऔर परिवार के सदस्यों को सरकारी नौकरी देंगे?
#  *मध्यप्रदेश सरकार जवाब दे*

25. परीक्षा हेतु घर से सेंटर तक छात्र ओर शिक्षक को लाने की जवाबदारी किसकी?
# *मध्यप्रदेश सरकार जवाब दे*
 
26. स्कूल खुलने से पहले संसद और विधानसभाएं खुलें 
हमारे बच्चे टेस्टिंग किट नहीं हैँ
# *मध्यप्रदेश सरकार जवाब दे*
 
27. आप चुनाव नही करा सकते कोरोना में पर परीक्षा ले सकते है?
# *मध्यप्रदेश सरकार जवाब दे*
 
28. माता पिता के पास 2 महीने से काम नही रूम आदि का किराया भरने में असक्षम पर एग्जाम देने जाने के लिए रूम किराया कर खाने का खर्चा देना होगा जिसमें असमर्थ तो व्यवस्था कौन देगा?
# *मध्यप्रदेश सरकार जवाब दे*
 
29. सरकार एक तरफ कहती है चैन तोड़ने को तो एक तरफ कहती है परीक्षा देने आओ क्या ऐसे खत्म होगा ये कोरोना।
# *मध्यप्रदेश सरकार जवाब दे*
 
30. परीक्षा तो ऑनलाइन माध्यम से भी नही हो सकती डेटा नेट समस्सया आएगी कोई उचित विकल्प नही बनाया
# *मध्यप्रदेश सरकार जवाब दे*
 
31. परीक्षा हॉल में किस काम का आरोग्य सेतु?
# *मध्यप्रदेश सरकार जवाब दे*

32. दूसरे जिलों से आये छात्रों को परीक्षा के बाद पुनः उनके गंतव्य तक पहुंचाने की जिम्मेदारी किसकी?
# *मध्यप्रदेश सरकार जवाब दे*
 
33. एक कागज़ के पन्ने के लिए छात्रों की जान से खेलना सही नही. 
# *मध्यप्रदेश सरकार जवाब दे*
 
34. रोग प्रतिरोधक क्षमता की व्यवस्था सरकार करेगी?
# *मध्यप्रदेश सरकार जवाब दे*

35 उच्चशिक्षा विभाग में मंत्री तक नही कोई शिक्षा कार्यक्रम नही प्रोफेसर घर बैठे लाखो की तनख्वा ले रहे है पढ़ाई की व्यवस्था नही 
# *मध्यप्रदेश सरकार जवाब दे*

36. मजदूरों केबाद क्या सरकार छात्रों को भी दर्दनाक मौत देना चाहती है?
# *मध्यप्रदेश सरकार जवाब दे*
 
37. कॉलेज, होस्टल में पीने के पानी की व्यवस्था किस प्रकार होगी इसका भी विशेष ध्यान दिया जाए
# *मध्यप्रदेश सरकार जवाब दे*
 
38. ऑनलाइन कक्षाएं  लगाई ही नही गई पढ़ाया नही 90 दिन क्लास लगाने का नियम तक पर बिना पढ़े परीक्षाएं कैसे संभव
# *मध्यप्रदेश सरकार जवाब दे*
 
39. सरकरी होस्टल में कंबाइन बाथरूम ओर पीने के पानी की व्यवस्था होती है उसके प्रति क्या सुरक्षा होगी
# *मध्यप्रदेश सरकार जवाब दे*

40. अन्य प्रदेश की कॉलेज की परीक्षायें रद्द की गई हमारी क्यों नही?
# *मध्यप्रदेश सरकार जवाब दे*
 
41. क्या मुख्यमंत्री जी एवं माननीय राज्यपाल महोदय अपने बच्चों को हमारे साथ परीक्षा के समय मे एवं होस्टल में हमारे साथ ठहराएंगे
# *मध्यप्रदेश सरकार जवाब दे*
 
42. आपने अपने निर्णय से पहले किसी छात्र की राय ली
# *मध्यप्रदेश सरकार जवाब दे*
 
43. क्या सरकार छात्रों को आने जाने का किराया , पेट्रोल का खर्चा देगी
# *मध्यप्रदेश सरकार जवाब दे*
 
44. परीक्षक छात्र की चीट की चेकिंग कैसे करेंगे social distancing का ध्यान रखते हुए
# *मध्यप्रदेश सरकार जवाब दे*
 
45. क्या मुख्यमंत्री महोदय एवं माननीय राज्यपाल महोदय छात्रों का भय दूर करने के लिए परीक्षा हॉल में बैठेंगे
#  *मध्यप्रदेश सरकार जवाब दे*
 
46. प्रदेश के बाहर से आने वाले विद्यार्थी 14 दिन क्वारंटाइन सेंटर पर रहेंगे तो वो शहर में कब आएं
# *मध्यप्रदेश सरकार जवाब दे*
 
47. लैब अगर लगी नही लाइब्रेरी में छात्र गए नही तो उसका शुल्क कैसा
# *मध्यप्रदेश सरकार जवाब दे*

48. ऑनलाइन क्लासेज के रिचार्ज का शुल्क कौन प्रदान करेगा
# *मध्यप्रदेश सरकार जवाब दे*

 
49. सभी परीक्षाओ में N95 मास्क एवं एक एक सैनिटाइजर की शीशी सरकार छात्र को प्रदान करेगी
# *मध्यप्रदेश सरकार जवाब दे*
 
50.अगर हमे इन सवालों का जवाब या उचित व्यवस्था है तो बताये ओर परीक्षाएं ले अन्ययथा सरकार को जवाब होने वाले 24 उपचुनाव सीटो पर जनता को देना है
# *मध्यप्रदेश सरकार जवाब दे*
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
मध्यप्रदेश का एक भी छात्र इस नियम की बली चढ़ा तो हमें मानवाधिकारों के हनन के लिए न्यायालय का दरवाजा खट-खटाना पढ़ेगा

Post a Comment

0 Comments