आइए जानते हैं व्हाट्सएप के 10 वर्षों का सफर किस तरह से गुजर गया और
Whatsapp का मालिक ब्रायन ऐक्टन और जैन कौम है। लेकिन वर्तमान समय में whatsapp को फेसबुक ने खरीद लिया है, इसीलिए अब इसका मालिक मार्क जुकरबर्ग कहलायेंगे।
2009
फरवरी 2009
व्हाट्सएप की शुरुआत 24 फरवरी 2009 को हुई थी उस समय व्हाट्सएप इंक्रिप्टेड था और
अगस्त 2009
अगस्त में यह आई फोन पर लांच हो गया था इसके बाद दिसंबर महीने में फोटो और वीडियो शेयरिंग का ऑप्शन जुड़ गया था
2010
जून 2010
व्हाट्सएप सन 2010 में यानी आज से 10 साल पीछे व्हाट्सएप में जून 2010 में लोकेशन शेयरिंग का ऑप्शन आया था जिसमें आप केवल लोकेशन शेयर कर सकते थे आज की तरह लाइव लोकेशन शेयर नहीं कर सकते थे
अक्टूबर 2010
जून के बाद अक्टूबर महीने में 2010 में व्हाट्सएप लांच हुआ एंड्रॉयड फोन के लिए इसके पहले व्हाट्सएप आईफोन के लिए लांच हुआ था एंड्राइड फोन पर नहीं था तो दोस्तों अक्टूबर 2010 में व्हाट्सएप एंड्रॉयड फोन के लिए भी आ गया
2011
फरवरी 2011
2011 में व्हाट्सएप की बात करें तो दोस्तों फरवरी में ग्रुप चैट का ऑप्शन आया जिसमें आप ग्रुप बना सकते हैं ग्रुप में लोगों को जोड़ सकते हैं और ग्रुप में मैसेज कर सकते हैं और
अक्टूबर 2011
2011 के अक्टूबर माह में व्हाट्सएप पर एक बिलियन मैसेज रोज भेजे जाने लगे थे
2013
अगस्त 2013
2013 में व्हाट्सएप की बात करें तो इस साल व्हाट्सएप में एक नया खास फीचर जुड़ गया था जो अगस्त के महीने में जुड़ा था इस फीचर का नाम था वॉइस मैसेज इसके माध्यम से दोस्तों को वॉइस मैसेज भेज सकते हैं यह फीचर उस समय के लिए बहुत ही खास फीचर था
2014
अप्रैल 2014
2014 मैं व्हाट्सएप के फीचर की बात करें तो अप्रैल महीने मैं व्हाट्सएप पर 500 मिलीयन यूजर हो चुके थे और
October 2014
अक्टूबर 2014 में फेसबुक के मालिक ने व्हाट्सएप को खरीद लिया था तो व्हाट्सएप में फेसबुक को ज्वाइन कर लिया था इसके बाद
November 2014
नवंबर 2014 में व्हाट्सएप में एक नया फीचर आया रीड रिसिप्ट इसका मतलब कि अगर आप मैसेज भेजते हैं तो सामने वाले के पास पहुंच गया तो डबल टिक लग जाएगा और अगर उन्होंने पढ़ लिया तो वह मैसेज डबल क्लिक हरा हो जाएगा यह एक खास सुविधा थी
2015
जनवरी 2015
2015 में व्हाट्सएप में एक बहुत ही बेहतरीन फीचर जुड़ा था जिसका नाम दिया गया whatsapp.web दोस्तों 2015 के जनवरी माह में व्हाट्सएप वेब का फीचर व्हाट्सएप के अंतर्गत आया था जो कि व्हाट्सएप के क्षेत्र में एक बहुत बड़ी क्रांति था
2016
फरवरी 2016
आज से 3 साल पहले 2016 में फरवरी माह 2016 में 1 बिलियन यूजर प्रतिमा व्हाट्सएप के साथ जुड़ रहे थे इसके बाद
अप्रैल 2016
अप्रैल 2016 में एक नया फंक्शन आया जिसका नाम था * इन इनस्क्रिप्शन यह फीचर जुड़ा इसके बाद
मई 2016
मई 2016 में व्हाट्सएप का एक नया खास फीचर आया जिसका नाम दिया गया व्हाट्सएप डेस्कटॉप एप एनी दोस्तों व्हाट्सएप में कंप्यूटर में भी हम व्हाट्सएप चला सकते थे 2016 में ही
नवंबर 2016
नवंबर 2016 में एक अच्छी सुविधा आई जो सभी लोगों के लिए बहुत ही पसंद की गई वह सुविधा थी वीडियो कॉलिंग जो लोगों का दिल जीत लिया
2017
फरवरी 2017
व्हाट्सएप 2017 की बात करें तो 2017 में फरवरी 2017 में व्हाट्सएप में एक नया फीचर आया जो स्टेटस था जी हां दोस्तों व्हाट्सएप में स्टेटस लगाने की शुरुआत फरवरी 2017 में हुई थी आप स्टेटस लगा सकते हैं वह स्टेटस 24 घंटे के लिए था
जुलाई 2017
जुलाई 2017 में व्हाट्सएप में एक बिलियन यूजर प्रतिदिन जुड़ रहे थे
2018
जनवरी 2018
व्हाट्सएप 2018 की बात करें तो जनवरी 2018 में 1.5 बिलीयन यूजर प्रति मंथ व्हाट्सएप बिजनेस एप पर जुड़ रहे थे और यह बिजनेस एप बिजनेसमैन व्यवसायिक आदमियों के लिए बहुत ही अच्छा ऐप था जिसमें कई खास सुविधाएं ऑटोप्ले लेवल इत्यादि
और जुलाई 2018
में व्हाट्सएप में एक नया फीचर आ गया ग्रुप कॉलिंग जिसके माध्यम से कई लोग साथ में यानी ग्रुप में बात कर सकते थे और
अक्टूबर 2018
में एक और ही खास फीचर जुड़ा जिसका नाम दिया गया व्हाट्सएप स्टीकर तो दोस्तों व्हाट्सएप स्टीकर का भी मजा लेने लगे
2019
2019 में व्हाट्सएप अपना 10वां एनिवर्सरी मना रहा है 24 फरवरी 2019 को इसके 10 वर्ष पूरे हो गए दोस्तों इसमें कई सारी खास सुविधाएं मिल चुकी हैं कुछ सुविधाओं का आपका आपको नाम गिना दें
व्हाट्सएप बिजनेस एप और व्हाट्सएप वेब और डेस्कटॉप व्हाट्सएप ऐप के साथ ही अब ग्रुप वीडियो कॉलिंग की भी सुविधा आ चुकी है और text बोल्ड इटैलिक अंडरलाइन करके भी भेज सकते हैं आप स्टेटस को टेक्स्ट या फोटो वीडियो इत्यादि चीजों को लगा सकते हैं
WhatsApp में लगातार नए फीचर्स आते रहते हैं. इनमें से कुछ मेजर फीचर होते हैं, लेकिन कई फीचर ऐसे होते हैं जो छोटे होते हैं कि लेकिन आपके यूज के होते हैं.
WhatsApp में जुड़े ये नए फीचर्स, डार्क मोड भी जल्द आएगा
WhatsApp में जुड़े कुछ नए फीचर्स.Dark Mode और Message Disappear फीचर भी जल्द मिलेंगे.
इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp में कुछ नए फीचर्स आए हैं. ये फीचर्स iOS यूजर्स के लिए हैं यानी ये आईफोन और आईपैड में मिलेगा. ये नए फीचर Version 2.19.100 में मिलेगा. दरअसल नए फीचर के तहत यूजर्स चैट्स में से ही मीडिया फाइल्स को एडिट करके फिर से सेंड कर सकते हैं.
नए अपडेट के बाद वॉट्सऐप नोटिफिकेशन से डायरेक्ट ऑडियो प्ले किए जा सकेंगे. आईफोन में वॉट्सऐप यूज करने वाले यूजर्स WhatsApp कैमरा के फॉन्ट के स्टाइल को बदला जा सकता है. इसके लिए T आइकॉन टैप करना होगा.
WABetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp में जल्द ही कई अलग अलग मोड्स आने वाले हैं. इसमें डार्क मोड भी शामिल होगा. हालांकि ये भी कहा जा रहा है कि ये ब्लू शेड में होगा और पूरी तरह से डार्क नहीं होगा. कंपनी ने Android के लिए 2.19.275 वर्जन का अपडेट सबमिट किया है.
Android के लिए WhatsApp एक खास फीचर की भी टेस्टिंग कर रही है. इसके तहत मैसेज कुछ समय में खुद से गायब हो जाएंगे. इस तरह के फीचर पहले से कई इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप्स में दिए जाते हैं. फेसबुक मैसेंजर के सीक्रेट मोड में भी ये फीचर दिया गया है. इसके तहत आप जैसे ही मैसेज करेंगे और जिसे मैसेज भेज रहे हैं उसने पढ़ लिया तो यह गायब हो जाएगा. इसके अलावा आप इसमें टाइमर भी सेट कर सकते हैं.
Disappear Message का ये फीचर शुरुआत में ग्रुप चैट्स के लिए दिया जाएगा. यहां ग्रुप सेटिंग्स में जा कर आप ये सेट कर पाएंगे की मैसेज कब खत्म होना चाहिए. यहां 5 सेकंड और 1 घंटे का ऑप्शन मिलेगा. नोट करने वाली बात ये है कि आप किसी एक खास मैसेज के साथ ये टाइम लिमिट नहीं सेट कर पाएंगे, ये पूरे चैट्स के लिए होगा.
दोस्तों में श्यामसुंदर वैश्य ब्लॉक लिखने का शौकीन हूं मेरा यह ब्लॉग व्हाट्सएप का 10 सालों का सफर आपको कैसा लगा अगर अच्छा लगा हो तो एक प्यारा सा कमेंट कर दें और दूसरे को भी जानकारी देने लायक हो तो शेयर भी कर दें आप हमें फेसबुक यूट्यूब इंस्टाग्राम ट्विटर इत्यादि पर भी फॉलो कर सकते हो हेलो बटन नीचे दिए गए हैं धन्यवाद
Whatsapp का मालिक ब्रायन ऐक्टन और जैन कौम है। लेकिन वर्तमान समय में whatsapp को फेसबुक ने खरीद लिया है, इसीलिए अब इसका मालिक मार्क जुकरबर्ग कहलायेंगे।
- व्हाट्सएप की शुरुआत कब हुई थी और
- प्रारंभ में इस में में कौन-कौन सी सुविधाएं थी और
- अब कौन-कौन सी सुविधाएं हो गई हैं और
- किस समय कौन सी सुविधा जोड़ी गई इन सब की जानकारी के साथ आइए हम पूरा हर साल
- प्रतिवर्ष का डिटेल में जानकारी देखें
![]() |
New feature of WhatsApp |
- New feature of WhatsApp
- features of WhatsApp
- top 10 feature of WhatsApp
- new feature of WhatsApp 2019
- WhatsApp 10 year
- व्हाट्सएप 2019
2009
फरवरी 2009
व्हाट्सएप की शुरुआत 24 फरवरी 2009 को हुई थी उस समय व्हाट्सएप इंक्रिप्टेड था और
अगस्त 2009
अगस्त में यह आई फोन पर लांच हो गया था इसके बाद दिसंबर महीने में फोटो और वीडियो शेयरिंग का ऑप्शन जुड़ गया था
2010
जून 2010
व्हाट्सएप सन 2010 में यानी आज से 10 साल पीछे व्हाट्सएप में जून 2010 में लोकेशन शेयरिंग का ऑप्शन आया था जिसमें आप केवल लोकेशन शेयर कर सकते थे आज की तरह लाइव लोकेशन शेयर नहीं कर सकते थे
अक्टूबर 2010
जून के बाद अक्टूबर महीने में 2010 में व्हाट्सएप लांच हुआ एंड्रॉयड फोन के लिए इसके पहले व्हाट्सएप आईफोन के लिए लांच हुआ था एंड्राइड फोन पर नहीं था तो दोस्तों अक्टूबर 2010 में व्हाट्सएप एंड्रॉयड फोन के लिए भी आ गया
2011
फरवरी 2011
2011 में व्हाट्सएप की बात करें तो दोस्तों फरवरी में ग्रुप चैट का ऑप्शन आया जिसमें आप ग्रुप बना सकते हैं ग्रुप में लोगों को जोड़ सकते हैं और ग्रुप में मैसेज कर सकते हैं और
अक्टूबर 2011
2011 के अक्टूबर माह में व्हाट्सएप पर एक बिलियन मैसेज रोज भेजे जाने लगे थे
- New feature of WhatsApp
- features of WhatsApp
- top 10 feature of WhatsApp
- new feature of WhatsApp 2019
- WhatsApp 10 year
- व्हाट्सएप 2019
2013
अगस्त 2013
2013 में व्हाट्सएप की बात करें तो इस साल व्हाट्सएप में एक नया खास फीचर जुड़ गया था जो अगस्त के महीने में जुड़ा था इस फीचर का नाम था वॉइस मैसेज इसके माध्यम से दोस्तों को वॉइस मैसेज भेज सकते हैं यह फीचर उस समय के लिए बहुत ही खास फीचर था
![]() |
10 year WhatsApp |
2014
अप्रैल 2014
2014 मैं व्हाट्सएप के फीचर की बात करें तो अप्रैल महीने मैं व्हाट्सएप पर 500 मिलीयन यूजर हो चुके थे और
October 2014
अक्टूबर 2014 में फेसबुक के मालिक ने व्हाट्सएप को खरीद लिया था तो व्हाट्सएप में फेसबुक को ज्वाइन कर लिया था इसके बाद
November 2014
नवंबर 2014 में व्हाट्सएप में एक नया फीचर आया रीड रिसिप्ट इसका मतलब कि अगर आप मैसेज भेजते हैं तो सामने वाले के पास पहुंच गया तो डबल टिक लग जाएगा और अगर उन्होंने पढ़ लिया तो वह मैसेज डबल क्लिक हरा हो जाएगा यह एक खास सुविधा थी
2015
जनवरी 2015
2015 में व्हाट्सएप में एक बहुत ही बेहतरीन फीचर जुड़ा था जिसका नाम दिया गया whatsapp.web दोस्तों 2015 के जनवरी माह में व्हाट्सएप वेब का फीचर व्हाट्सएप के अंतर्गत आया था जो कि व्हाट्सएप के क्षेत्र में एक बहुत बड़ी क्रांति था
2016
फरवरी 2016
आज से 3 साल पहले 2016 में फरवरी माह 2016 में 1 बिलियन यूजर प्रतिमा व्हाट्सएप के साथ जुड़ रहे थे इसके बाद
अप्रैल 2016
अप्रैल 2016 में एक नया फंक्शन आया जिसका नाम था * इन इनस्क्रिप्शन यह फीचर जुड़ा इसके बाद
मई 2016
मई 2016 में व्हाट्सएप का एक नया खास फीचर आया जिसका नाम दिया गया व्हाट्सएप डेस्कटॉप एप एनी दोस्तों व्हाट्सएप में कंप्यूटर में भी हम व्हाट्सएप चला सकते थे 2016 में ही
नवंबर 2016
नवंबर 2016 में एक अच्छी सुविधा आई जो सभी लोगों के लिए बहुत ही पसंद की गई वह सुविधा थी वीडियो कॉलिंग जो लोगों का दिल जीत लिया
- New feature of WhatsApp
- features of WhatsApp
- top 10 feature of WhatsApp
- new feature of WhatsApp 2019
- WhatsApp 10 year
- व्हाट्सएप 2019
2017
फरवरी 2017
व्हाट्सएप 2017 की बात करें तो 2017 में फरवरी 2017 में व्हाट्सएप में एक नया फीचर आया जो स्टेटस था जी हां दोस्तों व्हाट्सएप में स्टेटस लगाने की शुरुआत फरवरी 2017 में हुई थी आप स्टेटस लगा सकते हैं वह स्टेटस 24 घंटे के लिए था
जुलाई 2017
जुलाई 2017 में व्हाट्सएप में एक बिलियन यूजर प्रतिदिन जुड़ रहे थे
2018
जनवरी 2018
व्हाट्सएप 2018 की बात करें तो जनवरी 2018 में 1.5 बिलीयन यूजर प्रति मंथ व्हाट्सएप बिजनेस एप पर जुड़ रहे थे और यह बिजनेस एप बिजनेसमैन व्यवसायिक आदमियों के लिए बहुत ही अच्छा ऐप था जिसमें कई खास सुविधाएं ऑटोप्ले लेवल इत्यादि
और जुलाई 2018
में व्हाट्सएप में एक नया फीचर आ गया ग्रुप कॉलिंग जिसके माध्यम से कई लोग साथ में यानी ग्रुप में बात कर सकते थे और
अक्टूबर 2018
में एक और ही खास फीचर जुड़ा जिसका नाम दिया गया व्हाट्सएप स्टीकर तो दोस्तों व्हाट्सएप स्टीकर का भी मजा लेने लगे
2019
2019 में व्हाट्सएप अपना 10वां एनिवर्सरी मना रहा है 24 फरवरी 2019 को इसके 10 वर्ष पूरे हो गए दोस्तों इसमें कई सारी खास सुविधाएं मिल चुकी हैं कुछ सुविधाओं का आपका आपको नाम गिना दें
व्हाट्सएप बिजनेस एप और व्हाट्सएप वेब और डेस्कटॉप व्हाट्सएप ऐप के साथ ही अब ग्रुप वीडियो कॉलिंग की भी सुविधा आ चुकी है और text बोल्ड इटैलिक अंडरलाइन करके भी भेज सकते हैं आप स्टेटस को टेक्स्ट या फोटो वीडियो इत्यादि चीजों को लगा सकते हैं
- Upcoming features
व्हाट्सएप में जल्द ही डार्कलोर्ड और चैट से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सुविधाएं जोड़ने वाली हैं उसमें पेमेंट में मोड भी जल्दी जोड़ने वाला है
- WhatsApp में जुड़े ये नए फीचर्स, डार्क मोड भी जल्द आएगा
WhatsApp में लगातार नए फीचर्स आते रहते हैं. इनमें से कुछ मेजर फीचर होते हैं, लेकिन कई फीचर ऐसे होते हैं जो छोटे होते हैं कि लेकिन आपके यूज के होते हैं.
WhatsApp में जुड़े ये नए फीचर्स, डार्क मोड भी जल्द आएगा
WhatsApp में जुड़े कुछ नए फीचर्स.Dark Mode और Message Disappear फीचर भी जल्द मिलेंगे.
इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp में कुछ नए फीचर्स आए हैं. ये फीचर्स iOS यूजर्स के लिए हैं यानी ये आईफोन और आईपैड में मिलेगा. ये नए फीचर Version 2.19.100 में मिलेगा. दरअसल नए फीचर के तहत यूजर्स चैट्स में से ही मीडिया फाइल्स को एडिट करके फिर से सेंड कर सकते हैं.
नए अपडेट के बाद वॉट्सऐप नोटिफिकेशन से डायरेक्ट ऑडियो प्ले किए जा सकेंगे. आईफोन में वॉट्सऐप यूज करने वाले यूजर्स WhatsApp कैमरा के फॉन्ट के स्टाइल को बदला जा सकता है. इसके लिए T आइकॉन टैप करना होगा.
WABetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp में जल्द ही कई अलग अलग मोड्स आने वाले हैं. इसमें डार्क मोड भी शामिल होगा. हालांकि ये भी कहा जा रहा है कि ये ब्लू शेड में होगा और पूरी तरह से डार्क नहीं होगा. कंपनी ने Android के लिए 2.19.275 वर्जन का अपडेट सबमिट किया है.
Android के लिए WhatsApp एक खास फीचर की भी टेस्टिंग कर रही है. इसके तहत मैसेज कुछ समय में खुद से गायब हो जाएंगे. इस तरह के फीचर पहले से कई इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप्स में दिए जाते हैं. फेसबुक मैसेंजर के सीक्रेट मोड में भी ये फीचर दिया गया है. इसके तहत आप जैसे ही मैसेज करेंगे और जिसे मैसेज भेज रहे हैं उसने पढ़ लिया तो यह गायब हो जाएगा. इसके अलावा आप इसमें टाइमर भी सेट कर सकते हैं.
Disappear Message का ये फीचर शुरुआत में ग्रुप चैट्स के लिए दिया जाएगा. यहां ग्रुप सेटिंग्स में जा कर आप ये सेट कर पाएंगे की मैसेज कब खत्म होना चाहिए. यहां 5 सेकंड और 1 घंटे का ऑप्शन मिलेगा. नोट करने वाली बात ये है कि आप किसी एक खास मैसेज के साथ ये टाइम लिमिट नहीं सेट कर पाएंगे, ये पूरे चैट्स के लिए होगा.
दोस्तों में श्यामसुंदर वैश्य ब्लॉक लिखने का शौकीन हूं मेरा यह ब्लॉग व्हाट्सएप का 10 सालों का सफर आपको कैसा लगा अगर अच्छा लगा हो तो एक प्यारा सा कमेंट कर दें और दूसरे को भी जानकारी देने लायक हो तो शेयर भी कर दें आप हमें फेसबुक यूट्यूब इंस्टाग्राम ट्विटर इत्यादि पर भी फॉलो कर सकते हो हेलो बटन नीचे दिए गए हैं धन्यवाद
0 Comments
Plz comment