अयोध्या विवाद की कहानी 40 दिन की दलीलें एक ही जगह पढ़ें अयोध्या की कहानी अयोध्या विवाद पर 6 अगस्त 2019 से शुरू हुई मैराथन सुनवाई 16 अक्टूबर को खत्म होने की संभावना है

  • अयोध्या विवाद की कहानी 40 दिन की दलीलें एक ही जगह पढ़ें



  •  अयोध्या की कहानी अयोध्या विवाद पर 6 अगस्त 2019 से शुरू हुई मैराथन सुनवाई 16 अक्टूबर को खत्म होने की संभावना है



 यह विवाद 15वीं सदी से चलता आ रहा है लेकिन प्रमुखता से 1813 में पहली बार आया हाईकोर्ट ने 2010 के अपने फैसले में विवादित जमीन को तीन हिस्से में बांटने का फैसला दिया था फिर 2011 में केस सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया

1813 में पहली बार उठा था राम मंदिर का मुद्दा अंग्रेज भी सुधार ना पाए अब ही उम्मीद की सुप्रीम कोर्ट का फैसला सुना जायेगा


  • आइए जान लेते हैं पहले  अयोध्या विवाद के इतिहास के बारे में
  •  1813 में पहली बार मंदिर पर दावा किया गया की
  •  1528 में बाबर ने राम मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाई तब दोनों पक्षों में हिंसा हुई
  •  18 सो 59 में ब्रिटिश सरकार ने विवादित जगह पर तार की बाड़ बनवाई 
  • 1885 में पहली बार महंत रघुवर दास ने ब्रिटिश अदालत से मंदिर बनाने की अनुमति मांगी 
  • 1934 में पहली बार ढांचा गिराया विवादित क्षेत्र पर हिंसा हुई पहली बार विवादित ऐसा तोड़ा गया ब्रिटिश सरकार ने इसकी मरम्मत करवाई 
  • 23 दिसंबर 1949 को हिंदुओं ने केंद्रीय स्थल पर रामलला की मूर्ति रखी और पूजा शुरू की इसके बाद मुस्लिम पक्ष ने नमाज पढ़ना बंद किया और चला गया
  •  1950 में विशारद ने पूजा की अनुमति मांगी गोपाल सिंह विशारद ने फैजाबाद अदालत से रामलला की पूजा अर्चना की विशेष अनुमति मांगी निर्मोही अखाड़ा ने विवादित स्थल पर जो
  •  दिसंबर 1961 में उत्तर प्रदेश सुन्नी वक्फ बोर्ड ने बाबरी मस्जिद के मालिकाना हक के लिए मुकदमा दायर किया इस तरह आजाद भारत में यह मुद्दा बड़ा बनना शुरू हो गया 

  • 1984 विश्व हिंदू परिषद ने बनाया विश्व हिंदू परिषद ने बाबरी मस्जिद के ताले खोलने राम राम जन्म स्थान को स्वतंत्र कराने और विशाल मंदिर निर्माण करने के लिए अभियान शुरू किया जगह-जगह प्रदर्शन किया भारतीय जनता पार्टी ने भी इस मुद्दे को हिंदू अस्मिता से जोड़ते हुए संघर्ष शुरू किया 

  • 1986 बाबरी एक्शन कमेटी गठित फैजाबाद जिला न्यायाधीश ने पूजा की इजाजत दी ताले द्वारा खुले नाराज मुस्लिमों ने बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी गठित की कारसेवकों ने दंगे हुए 
  • 1992 में लिब्रहान आयोग हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू विवादित स्थल पर मालिकाना हक को लेकर हाईकोर्ट के जजों की पीठ ने सुनवाई शुरू की 
  • मार्च से अगस्त 2003 में हाईकोर्ट के निर्देश पर पुरातत्व सर्वेक्षण ने खुदाई की विभाग का दावा है कि   मस्जिद केvनीचे मंदिर मिलने का दावा और अवशेष होने के प्रमाण मिले 

  • 2011 में हाईकोर्ट के फैसले को दी चुनौती इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने विवादित क्षेत्र को रामलला विराजमान निर्मोही अखाड़ा और सुन्नी वक्फ बोर्ड को बराबर तीन हिस्सों में बांटने का फैसला दिया 

  • फरवरी 2011 में हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई 

  • मई 2011 में सुप्रीम कोर्ट की दो सदस्यीय बेंच में सुनवाई शुरू 
  • 2017 से 19 के मध्य मध्यस्थता के सारे प्रयास विफल रहे हाईकोर्ट से भेजे गए दस्तावेजों का अनुवाद रा होने से मामला टलता रहा सुप्रीम कोर्ट ने बताया कि

  •  अगस्त 2019 से सुप्रीम कोर्ट ने रोज सुनवाई शुरू की



 आइए जानते हैं कि 6 अगस्त के बाद 40 दिन की लगातार सुनवाई होनी है तो कोर्ट की बहस और दलीलें लाइव क्या-क्या हुआ जानते हैं पूरे 40 दिन की

जज ने पूछा था क्या राम के वंशजों में से कोई दुनिया में है


 कुछ प्रमुख दिनों को हमने लिया है


  •  चौथा दिन कोर्ट ने पूछा कि क्या भगवान राम के वंशजों में से कोई अब भी दुनिया में रहा है रह रहा है इसके बाद जयपुर और मेवाड़ के राजघरानों ने राम बंसज होने का दावा किया था



  •  छठवें दिन हिंदू पक्ष ने ऐतिहासिक किताबें विदेशी यात्रियों के यात्रा वृतांत और वेद संस्कृत पुराण की दलीलें पेश की 
  • आठवां दिन रामलला विराजमान के वकील ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए का जज ने अपने फैसले में लिखा है कि मंदिर ढाकर ही मस्जिद बनाई गई है 
  • नवा दिन रामलला के वकील ने कहा कि कोई भी महज मस्जिद जैसा ढांचा खड़ा कर इस पर मालिकाना हक का दावा नहीं कर सकता 
  • 18 दिन मुस्लिम पक्षकारों ने दावा किया कि 22-23 दिसंबर 1949 को रात बाबरी मस्जिद में मूर्तियां रखने के लिए अधिकारियों की हिंदुओं के साथ मिलीभगत थी यह साजिश थी 
  • 22 वा दिन मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने कहा कि उन्हें फेस पर फेसबुक पर धमकी मिली है और सीजीआई बोले ऐसे कृत्य नहीं होने चाहिए 
  • 26 दिन सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 18 अक्टूबर तक दलीलें पूरी करें ताकि जजों को फैसला लिखने के लिए 4 हफ्ते का वक्त मिल सके 
  • 27 वां दिन राजीव धवन ने मुख्य गुंबद के नीचे गर्भगृह होने के दावे को बताया गया है इस पर जजों ने उनसे कुछ सवाल किए तो धवन ने कहा जज के लहजे को ही आक्रामक बता दिया हालांकि बाद में उन्होंने इसके लिए माफी भी मांग ली 
  • 30 तीन मुस्लिम पक्ष ने कहा कि रामचरितमानस की रचना मस्जिद बनने के 70 साल बाद हुई लेकिन कहीं जिक्र नहीं की कि राम जन्म स्थान वही है जहां मस्जिद है यानी जन्म स्थान को लेकर हिंदुओं की आस्था भी बाद में बदल गई 
  • 31 मुस्लिम पक्ष अपने उस बयान से पीछे हट गया जिसमें कहा गया था कि विवादित स्थल के बाहरी हिस्से में स्थित राम चबूतरा ही भगवान राम का जन्म स्थल है साथ ही एएसआई की उस रिपोर्ट पर चोट की जिसमें दिया गया कि यह राजा बाबरी मस्जिद से पहले का था
  • 32 मुस्लिम पक्षकारों ने एएसआई की रिपोर्ट पर 1 दिन पहले की गई टिप्पणियों पर लिया और समय बर्बाद करने पर माफी भी मांग ली
  •  38 दिन मुस्लिम पक्ष ने आरोप लगाया कि हिंदू पक्ष से सवाल ही नहीं किए जा रहे हैं 
  • 39 दिन सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को 40 में दिन सुनवाई खत्म करने के संकेत दिए हैं 
  • 40 में दिन अयोध्या की सुनवाई पूरी हुई मध्यस्थता समिति ने आखिरी दिन सेटलमेंट पर रिपोर्ट दायर की सुननी पक्ष विवादित जमीन छोड़ने को तैयार पर मस्जिद के लिए जमीन मिले यह मध्यस्थता सुमित ने कहा है सुप्रीम कोर्ट के जज ने राजीव धवन के दलितों के साथ शेर सुनाया और कहा न समझोगे तो मिट जाओगे हिंदुस्तान वालों अब सिर्फ फैसला आना बच गया है सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पूरी हो गई है

अयोध्या में हाई अलर्ट जारी करके पीएसी की 47 कंपनियां तैनात 200 और बुलाई गई 

त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था राम जन्मभूमि के 1 किलोमीटर दायरे में सुरक्षा और कड़ी कर दी गई सार्वजनिक स्थल पर टीवी डिबेट पर रोक लगा दी गई है 

आइए जानते हैं कि वहां के लोग क्या बोलते हैं

 1 साल में मंदिर बन जाएगा मंदिर निर्माण के लिए पत्थर तराश लिए गए हैं 1 साल में मंदिर बन जाएगा बची भूमि पर अस्पताल पुस्तकालय बनेंगे मंदिर में सभी धर्मों को मानने वाले दर्शन कर सकेंगे 

यह कहना गोपालदास अध्यक्ष राम जन्मभूमि न्यास 

बस अमन चैन बना रहे अयोध्या के मुसलमानों को परेशानी नहीं है माहौल शांत रहेगा जब राजनीत होती है तो हिंदू मुस्लिम को लड़ाया जाता है 

इकबाल अंसारी पैरोकार बाबरी मस्जिद 

कोर्ट तथ्यों पर निर्णय करेगा सुप्रीम कोर्ट पर राम मंदिर के पक्ष में निर्णय देगा मंदिर निर्माण की 65% राशि जा चुके हैं इससे पहला तक बन जाएगा 

मीडिया प्रभारी विश्व हिंदू परिषद 

हमें फैसले लेने का इंतजार है देखना है कि सबसे बड़ी अदालत का फैसला देती है यह है कि फैसला एक पक्ष के एक ही हमारी जिम्मेदारी है कि सद्भाव बना रहे 

हाजी महबूब मस्जिद के पैरोकार

मेरे श्याम सुंदर वैश्य ब्लॉग लिखने का शौकीन हूं और मेरी यह अयोध्या विवाद पर ब्लॉग आपको कैसी लगी अगर अच्छी लगी हो तो एक दूसरे को शेयर भी कर दें और अगर कुछ क्वेश्चन रह गया हो तो आप वह नीचे कमेंट कर दें आप हमें फेसबुक इंस्टाग्राम यूट्यूब इत्यादि पर भी फॉलो कर सकते हैं फॉलो बटन नीचे दिए गए हैं

Post a Comment

0 Comments