उत्कृष्ट एवं मॉडल स्कूल रिजल्ट 2024-25, उत्कृष्ट एवं मॉडल स्कूल चयन परीक्षा 2024 परिणाम घोषित, MP Model School Result 2024
उत्कृष्ट एवं मॉडल स्कूल रिजल्ट 2024-25
![]() |
उत्कृष्ट एवं मॉडल स्कूल रिजल्ट 2024-25 |
उत्कृष्ट एवं मॉडल स्कूल रिजल्ट 2024-25
उत्कृष्ट एवं मॉडल स्कूल चयन परीक्षा 2024
एमपी: उत्कृष्ट एवं मॉडल स्कूल चयन परीक्षा वर्ष 2024-25 का परीक्षा परिणाम घोषित, 11068 विद्यार्थियों का हुआ सिलेक्शन
MP Model School Entrance Exam Result 2024: उत्कृष्ट विद्यालयों में 10 हजार 127 एवं मॉडल स्कूल में 11 हजार 68 विद्यार्थियों का चयन
MP Model School Entrance Exam Result 2024
MP Model school Result 2024 - मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग (Madhya Pradesh School Education Department) द्वारा प्रदेश में राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड के द्वारा कराई जाने वाली उत्कृष्ट एवं मॉडल स्कूल चयन परीक्षा 2024 (Model School Entrance Exam) वर्ष 2024-25 का परीक्षा रिजल्ट 29 मई 2024 को जारी कर दिया गया है।
आपको बता दें की बोर्ड के संचालक प्रभात राज तिवारी ने बताया कि इस परीक्षा में प्रदेश के 94 हजार 115 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें 42 हजार 101 छात्रा एवं 52 हजार 14 छात्रों द्वारा आवेदन किया गया था। परीक्षा में 21 हजार 77 छात्र एवं 16 हजार 86 छात्राओं सहित कुल 37 हजार 163 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
उत्कृष्ट स्कूल रिजल्ट 2024
मिली जानकारी के अनुसार चयन परीक्षा में उत्तीर्ण परिक्षार्थियों में 5 हजार 804 छात्र एवं 4 हजार 323 छात्राओं सहित कुल 10 हजार 127 विद्यार्थियों का चयन उत्कृष्ट विद्यालयों में हुआ है। वहीं 6 हजार 227 छात्र एवं 4 हजार 841 छात्राओं सहित कुल 11 हजार 68 विद्यार्थियों का चयन मॉडल स्कूलों में हुआ है।
जानकारी देते हुए तिवारी ने बताया कि चयन परीक्षा में जो विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं लेकिन उनका चयन नहीं हो सका है, ऐसे विद्यार्थियों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है।
मॉडल स्कूल रिजल्ट 2024
उन्होंने बताया कि चयन परीक्षा में 23 हजार 683 छात्र एवं 20 हजार 557 छात्राओं सहित कुल 44 हजार 240 परीक्षार्थी अनुतीर्ण हुए हैं, जबकि 7 हजार 254 छात्र एवं 5 हजार 458 छात्राओं सहित कुल 12 हजार 712 विद्यार्थी चयन परीक्षा में अनुपस्थित रहे हैं।
मॉडल स्कूल मैरिट सूची 2024
श्री तिवारी ने बताया कि ग्वालियर के कालीचरण कुशवाहा ने 88 अंक, भिंड के अंबुज तिवारी ने 85 अंक एवं सीधी की युक्ति तिवारी ने 85 अंक अर्जित कर उत्कृष्ट विद्यालय चयन में प्रदेश में अग्रणी स्थान प्राप्त किया है।
उत्कृष्ट स्कूल मैरिट सूची 2024
वहीं सीधी की प्रज्ञा जायसवाल 84 अंक, कटनी के मोहित कुशवाहा 84 अंक एवं कटनी के ही प्रतीक सेठिया 83 अंक अर्जित कर मॉडल स्कूल चयन में प्रदेश भर में अग्रणी रहे हैं। तिवारी ने बताया कि विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.mpsos.nic.in पर देख सकते हैं।
उत्कृष्ट एवं मॉडल स्कूल का रिजल्ट कैसे देखें 2024
- सबसे पहले उत्कृष्ट एवं मॉडल स्कूल रिजल्ट 2024 की ऑफिशियल वेबसाइट https://mpsos.nic.in/ पर जायें ।
- अब आप "Result of SOE & SOM Entrance Exam 2024" पर क्लिक करें
- अब आपके सामने रोल नंबर दर्ज करने के लिये आयेगा
- आप रोल नंबर दर्ज करने के बाद सर्च बटन पर क्लिक करें ।
- अब आपके सामने आपका रिजल्ट खुल जायेगा ।
उत्कृष्ट एवं मॉडल स्कूल रिजल्ट 2024 देखने के लिये लिंक
उत्कृष्ट स्कूल रिजल्ट 2024 देखने के लिये यहॉ क्लिक करें
मॉडल स्कूल रिजल्ट 2024 देखने के लिये यहॉ क्लिक करें
उत्कृष्ट एवं मॉडल स्कूल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिये यहॉ क्लिक करें
मॉडल स्कूल मैरिट सूची 2024 देखने के लिये यहॉ क्लिक करें
उत्कृष्ट स्कूल मैरिट सूची 2024 देखने के लिये यहॉ क्लिक करें
उत्कृष्ट एवं मॉडल स्कूल की मैरिट सूची पर जाने के लिये यहॉ क्लिक करें
यह भी पढ़ें-
- mp ded registration form 2024,mp ded admission 2024 registration,mp deled choice filling 2024 #mpded
- श्रमोदय विद्यालय रिजल्ट 2024-25, shramodaya vidyalaya result 2024-25, श्रमोदय विद्यालय रिजल्ट 2024 25, shramodaya vidyalaya result 2024 25, श्रमोदय विद्यालय मेरिट लिस्ट 2024-25, shramodaya vidyalaya merit list 2024-25
- उत्कृष्ट स्कूल एडमिट कार्ड 2024, एमपी उत्कृष्ट स्कूल एडमिट कार्ड 2024, उत्कृष्ट स्कूल प्रवेश पत्र 2024, एमपी उत्कृष्ट स्कूल प्रवेश पत्र 2024, उत्कृष्ट स्कूल एडमिट कार्ड 2024-25, एमपी उत्कृष्ट स्कूल एडमिट कार्ड 2024-25, उत्कृष्ट स्कूल प्रवेश पत्र 2024-25, एमपी उत्कृष्ट स्कूल प्रवेश पत्र 2024-25
- मॉडल स्कूल एडमिट कार्ड 2024, एमपी मॉडल स्कूल एडमिट कार्ड 2024, मॉडल स्कूल प्रवेश पत्र 2024, एमपी मॉडल स्कूल प्रवेश पत्र 2024, मॉडल स्कूल एडमिट कार्ड 2024-25, एमपी मॉडल स्कूल एडमिट कार्ड 2024-25, मॉडल स्कूल प्रवेश पत्र 2024-25, एमपी मॉडल स्कूल प्रवेश पत्र 2024-25
0 Comments
Plz comment