सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2022, सैनिक स्कूल एडमिशन 2022, सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा कक्षा 6, सैनिक स्कूल एडमिशन कक्षा 9

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2022, सैनिक स्कूल एडमिशन 2022, सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2022-23, सैनिक स्कूल एडमिशन 2022-23, सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा कक्षा 6, सैनिक स्कूल एडमिशन कक्षा 9

  • सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2022
  • सैनिक स्कूल एडमिशन 2022
  • सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2022-23
  • सैनिक स्कूल एडमिशन 2022-23
  • सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा कक्षा 6
  • सैनिक स्कूल एडमिशन कक्षा 9

सैनिक स्कूल की कक्षा 6वीं एवं कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा 2021

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2022, सैनिक स्कूल एडमिशन 2022, सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2022-23, सैनिक स्कूल एडमिशन 2022-23, सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा कक्षा 6, सैनिक स्कूल एडमिशन कक्षा 9

सैनिक स्कूल एडमिशन 2022
सैनिक स्कूल एडमिशन 2022

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2022

विभाग का नाम :-  

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2022, सैनिक स्कूल एडमिशन 2022, सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2022-23, सैनिक स्कूल एडमिशन 2022-23, सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा कक्षा 6, सैनिक स्कूल एडमिशन कक्षा 9

प्रवेश हेतु कक्षा का नाम :-

सैनिक स्कूल की कक्षा 6वीं एवं कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा 2021

संक्षिप्त विवरण :-

सैनिक स्कूल एडमिशन 2022 के लिए आयोजित होने वाली कक्षा छठवीं एवं कक्षा 9वी के लिए प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो गए हैं

यह जानकारी आप jobjano.us पर देख रहे हैं

सैनिक स्कूल की कक्षा छठवीं एवं कक्षा 9वी में प्रवेश के लिए 9 जनवरी 2022 को आयोजित होने वाली सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 26 अक्टूबर 2021 तक आमंत्रित किए जा रहे हैं

योग्य अभ्यर्थी सैनिक स्कूल एडमिशन 2022 के लिए ऑनलाइन फॉर्म 27 सितंबर 2021 से लेकर 26 अक्टूबर 2021 तक भर सकते हैं

महत्वपूर्ण तिथियॉ :-

  • आवेदन करने की प्रारंभ तिथि :-27/09/2021
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि :-26/10/2021 ,,,5pm
  • शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि :-26/10/2021
  • आवेदन में सुधार करने की प्रारंभ तिथि :-28/10/2021
  • आवेदन में सुधार करने की अंतिम तिथि :- 02/11/2021
  • प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि :- comming soon
  • परीक्षा की तिथि :-9 जनवरी 2022

सैनिक स्कूल एडमिशन 2022 मैं कक्षा छठवीं के लिए परीक्षा का समय दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक

सैनिक स्कूल एडमिशन 2022 कक्षा नवमी में प्रवेश के लिए परीक्षा का समय 9 जनवरी को दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक

आयु सीमा की जानकारी :-

कक्षा छठवीं के लिए प्रवेश हेतु आयु सीमा की जानकारी

 न्यूनतम आयु सीमा-10

 अधिकतम आयु सीमा-12

कक्षा 9वीं के लिए प्रवेश हेतु आयु सीमा की जानकारी

 न्यूनतम आयु सीमा-13

 अधिकतम आयु सीमा-15

दोनों के लिए आयु सीमा की गणना 31 मार्च 2022 के आधार पर की जाएगी

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2022 में प्रवेश हेतु कक्षा छठवीं में लड़कियों के लिए भी प्रवेश खुला है आयु का मापदंड लड़कों के समान ही है

योग्यतायें :-

प्रश्न-पत्र एवं न्यूनतम अर्हता प्राप्तांक

  • सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में कक्षा 6वीं के लिए प्रश्न-पत्र अंग्रेजी, हिन्दी एवं मान्यता प्राप्त भाषाओँ में रहेगा जबकि कक्षा 9 वी के लिए प्रश्न पत्र केवल अंग्रेजी भाषा में होगा. Entrance Exam में कक्षा 6वीं के लिए प्रश्न पत्र कुल 300 अंकों का होगा एवं कक्षा 9 वी के लिए कुल अंक 400 रहेंगे.
  • सामान्य वर्ग के आवेदकों के लिए Entrance Exam में न्यूनतम अर्हता अंक प्रत्येक विषय में 25 प्रतिशत अंक तथा Aggregate के रूप में 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करना होगा, जबकि Scheduled Castes और Scheduled Tribes के लिए न्यूनतम अर्हता अंक आवश्यक नहीं है.

आरक्षण की जानकारी:-

  • कुल सीट्स का 67 प्रतिशत सीट्स जिस राज्य में सैनिक स्कूल स्थित है, वाहन के छात्रों के लिए आरक्षित रहेगी. शेष 33 प्रतिशत सीटें दुसरे राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों के छात्रों के लिए आरक्षित रहेगी.
  • कुल सीट्स में से अनुसूचित जाति के लिए 15 प्रतिशत तथा अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए साढ़े सात प्रतिशत सीट आरक्षित रहेगी
  • कुल सीट्स में से अनुसूचित जाति के लिए 15 प्रतिशत तथा अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए साढ़े सात प्रतिशत सीट्स आरक्षित रहेगी

आवेदन शुल्क की जानकारी :- 

सामान्य/पिछड़ा वर्ग के लिये :- 550/-

SC/ST के लिये :-400

आवश्यक दस्तावेज :-

  • आधार कार्ड (कोई भी फोटो ID)
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • फोटो
  • हस्ताक्षर
  • अंगूठे का निशान
  • पिछले कक्षा की अंकसूची 
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • सर्विस प्रमाण पत्र (यदि हो तो)
सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2022
सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2022

आवेदन फार्म कैसे भरें :-

 ऑनलाइन आवेदन में 4 स्टेप रहेंगे -

1. Registration 2. Application Form 3. Image Upload 4. Fee Payment

सैनिक स्कूल एडमिशन 2022
सैनिक स्कूल एडमिशन 2022

  • Step 1. Registration - सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के समय निम्न जानकारियां दर्ज करनी होगी -
  • Personal Details - इसके अंतर्गत आवेदक का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि, Type of Identification (PAN Card / Ration Card With Photograph / Passport / Student ID / कोई मान्य फोटोयुक्त सरकारी दस्तावेज) और उसका नम्बर.
  • Contact Details - इसके अंतर्गत संपर्क का पता जिसमें मोबाइल नम्बर और ईमेल आई डी भी शामिल है दर्ज करना है.
  • Choose Password - इस भाग में नया पासवर्ड बनाकर दर्ज करना है, पसवर्ड 8 से 13 character का होना चाहिए, पासवर्ड में कम से कम एक Upper case alphabet, एक Lower case alphabet, एक Numeric Value और एक special character (!@#$%*^&-) अवश्य होना चाहिए. साथ ही यहाँ आपको एक Security Quistion Select कर उसका उत्ते भी दर्ज करना है.
  • Security Pin - दिया गया Security Pin बॉक्स में दर्ज कर SUBMIT करना है

आवेदन सम्बन्धी महत्वपूर्ण लिंक :-

ऑनलाइन आवेदन करने के लिये यहॉ क्लिक करें

लॉगिन करके आवेदन को पूरा करने के लिये यहॉ क्लिक करें

नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिये यहॉ क्लिक करें

आफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिये यहॉ क्लिक करें 

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी :-

  •  Application Form - रजिस्ट्रेशन के बाद प्राप्त Application Number और पासवर्ड का प्रयोग कर लॉग इन कर आवेद्न्फोर्म भरना है.
  • Step 3. Image Upload - तीसरी स्टेप में फोटो, हस्ताक्षर तथा अन्य दस्तावेज अपलोड करना है.
  • फोटो - फोटो JPG / JPEG format में तथा file size 10kb से 200kb होना चाहिए. हस्ताक्षर - दक के हस्ताक्षर JPG / JPEG format में तथा file size 4kb से 30kb होना चाहिए.
  • अंगूठे का निशान - आवेदक के बाएँ अंगूठे का निशान JPG / JPEG format में तथा file size 10kb से 50kb होना चाहिए.
  • जन्म प्रमाण पत्र (Date of Birth Certificate)
  • Domicile Certificate
  • जाति / वर्ग प्रमाण पत्र
  • Certificate of Service (for Defence Category-serving) and PPO for Ex-servicemen, as applicable. (सर्टिफिकेट JPG / JPEG format में तथा file size 100kb से 400kb होना चाहिए.)

कृपया इस जानकारी को अपने दोस्तों के ग्रुप में जरूर भेजें

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2022, सैनिक स्कूल एडमिशन 2022, सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2022-23, सैनिक स्कूल एडमिशन 2022-23, सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा कक्षा 6, सैनिक स्कूल एडमिशन कक्षा 9

  • सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2022
  • सैनिक स्कूल एडमिशन 2022
  • सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2022-23
  • सैनिक स्कूल एडमिशन 2022-23
  • सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा कक्षा 6
  • सैनिक स्कूल एडमिशन कक्षा 9

सैनिक स्कूल की कक्षा 6वीं एवं कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा 2021

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2022, सैनिक स्कूल एडमिशन 2022, सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2022-23, सैनिक स्कूल एडमिशन 2022-23, सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा कक्षा 6, सैनिक स्कूल एडमिशन कक्षा 9

सैनिक स्कूल एडमिशन 2022
सैनिक स्कूल एडमिशन 2022

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2022

यह भी पढ़े :-


Post a Comment

1 Comments

Plz comment