Corona Caller tune कैसे हटाएँ, How to Remove Corona Caller Tune, Jio Airtel Vodafone Idea BSNL यदि आप भी जानना चाहते हैं कि कोरोना कॉलर ट्यून कैसे हटायें तो यह पोस्ट पढ़कर जान जायेंगे कि How to Remove Corona Caller Tune
- Corona Caller tune kaise hataye,
- कोरोना कॉलर ट्यून कैसे हटायें,
- How to Remove Corona Caller Tune,
Corona Caller tune कैसे हटाएँ, How to Remove Corona Caller Tune, Jio Airtel Vodafone Idea BSNL
इस समय पूरा विश्व को Corona वायरस की चपेट में आया हुआ है और सभी लोग Corona वायरस से परेशान हैं इसके बाद सभी के मोबाइल फोन में कॉल करते ही कोरोना वायरस की Corona Caller tune सुनाई देती है
कई लोग इस Corona Caller tune को सुनते सुनते परेशान हो चुके हैं और वह चाहते हैं कि यह कोरोना वायरस कॉलर ट्यून कैसे हटाए
यदि आप भी जानना चाहते हैं कि कोरोना वायरस कॉलर ट्यून कैसे हटाए तो यह पोस्ट पूरा पढ़ें
वैसे तो कॉलर ट्यून सेट करना सभी को पसंद है जब से जिओ कंपनी आई है तब से कॉलर ट्यून को फ्री कर दिया तो लोग भी ऐसा मान रहे हैं कि कॉलर ट्यून फ्री है तो एयरटेल के साथ वोडाफोन अन्य टेलीकॉम कंपनियां भी कॉलर ट्यून को फ्री देने लगी थी कुछ शर्तों के साथ
पिछले लगभग 4 से 5 महीनों से हम सभी Corona Caller tune सुनते आ रहे हैं अब कुछ कंपनियों ने ऐसा ऑप्शन दे दिया है कि अगर आपको कोरोना कॉलर ट्यून हटाना चाहते हैं तो आप हटा सकते हैं
आइए पूरी प्रक्रिया हम आपको नीचे बताते हैं आप लोगों में से कोई जिओ का तो कोई एयरटेल का तो कोई वोडाफोन तो कोई आईडिया तो कोई बीएसएनल टेलीकॉम ऑपरेटर यूजर होगा तो आइए आप सब के लिए अलग-अलग बताते हैं कि कोरोना कॉलर ट्यून कैसे हटाए
Jio : How to Remove Corona Caller Tune on Jio
सबसे पहले जिओ कंपनी के लिए बताते हैं कि यदि आप Corona Caller tune अपने जिओ सिम से हटाना चाहते हैं तो आप को Corona Caller tune हटाने का सबसे आसान तरीका बताने जा रहे हैं
- सबसे पहले अपने फोन के मैसेज बॉक्स में जाएं
- और मैसेज बॉक्स में लिखें कैपिटल लेटर में "STOP' लिखें
- और उसे 155223 पर भेज दें
अब आपके Jio Sim se Corona Caller tune हट जायेगा
Airtel : How to Remove Corona Caller Tune on Airtel
अगर आप एयरटेल उपभोक्ता है तो आपको भी Corona Caller tune हटाने का एक सबसे आसान तरीका बताने जा रहा हूं बस आप निचे दिये गये स्टेप को बहुत आसानी से फालो करें
- अपने फोन के डायलर पैड को ओपन करें
- और वहां पर *646*224# प्रेस करें
- इसके बाद एक दबा दें
और अब आपके एयरटेल नंबर की Corona Caller tune बंद हो जाएगी
Vodafone : How to Remove Corona Caller Tune on Vodafone
- मैसेज बाक्स खोलें
- मैसेज बॉक्स में लिखें 'CANCT'
- और उसे 144 पर भेज दें
उम्मीद करता हूं कि आप अपने वोडाफोन नम्बर से भी Corona Caller tune हटाना सीख गये होंगे
BSNL : How to Remove Corona Caller Tune on BSNL
अगर आप बीएसएनल के उपभोक्ता हैं तो आप बिल्कुल परेशान ना हो मै आपके लिये 1 आसान सा स्टेप बताने जा रहा हूं जिससे आप अपने नम्बर से Corona Caller tune आसानी से हटा सकते हैं
- मैसेज बॉक्स खोलें
- उसमें "UNSUB" लिखें और
- 56700 या 56799 पर सेंड कर दें
उम्मीद करता हूं कि आप अपने BSNL नम्बर से भी Corona Caller tune हटाना सीख गये होंगे
आपको यह पोस्ट कैसा लगा यह हमें कमेंट बाक्स में लिखकर जरूर बतायें अगर आप इसी प्रकार की जानकारी को हमेशा प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे साइट और अन्य सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म पर फालो जरूर करें. धन्यवाद
0 Comments
Plz comment