PEB - Group 3 उपयन्त्री भर्ती 2022 नोटिफिकेशन जारी, PEB New Bharti 2022, Group-03 (Sub Engineer/Draftsman) Recruitment Test - 2022, Samuh 3 upyantri bharti 2022, समूह 3 उपयंत्री भर्ती 2022

Samuh 3 upyantri bharti 2022, समूह 3 उपयंत्री भर्ती 2022 उपयन्त्री भर्ती 2022, PEB New Bharti 2022, समूह 3 के अंतर्गत उपयंत्री भर्ती, Group 3 Recruitment Test 2022, Group 3 Sub Engineer bharti 2022, Group 3 Sub Engineer Recruitment Test - 2022, PEB - Group 3 उपयन्त्री भर्ती 2022 नोटिफिकेशन जारी, PEB New Bharti 2022, एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा उपयंत्री भर्ती परीक्षा 2022 समूह 3 के अंतर्गत का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है

  • समूह 3 उपयंत्री भर्ती 2022
  • Samuh 3 upyantri bharti 2022
  • उपयन्त्री भर्ती 2022,
  • PEB New Bharti 2022,
  • समूह 3 के अंतर्गत उपयंत्री भर्ती,
  • Group 3 Recruitment Test 2022,
  • Group 3 Sub Engineer bharti 2022,
  • Group 3 Sub Engineer Recruitment Test - 2022,

PEB - Group 3 उपयन्त्री भर्ती 2022 नोटिफिकेशन जारी, PEB New Bharti 2022, Group-03 (Sub Engineer/Draftsman) Recruitment Test - 2022, Samuh 3 upyantri bharti 2022, समूह 3 उपयंत्री भर्ती 2022

Samuh 3 upyantri bharti 2022
Samuh 3 upyantri bharti 2022

समूह 3 के अंतर्गत उपयंत्री भर्ती परीक्षा 2022 का नोटिफिकेशन जारी

 सब इंजीनियर यानी उपयंत्री भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन है

 प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड व्यापम द्वारा समूह 3 के अंतर्गत उपयंत्री भर्ती 2022 सब इंजीनियर ग्रुप 3 भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करके विभिन्न जानकारियां प्रदान किए हैं

Group-03 (Sub Engineer/Draftsman) Recruitment Test - 2022

  •  ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभ तिथि 09 अप्रैल 2022
  •  ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 23 अप्रैल 2022
  • ऑनलाइन आवेदन में संशोधन करने की प्रारंभ तिथि 09 अप्रैल 2022
  •  आवेदन पत्र में संशोधन करने की अंतिम तिथि 28 अप्रैल 2022
  •  भर्ती का परीक्षा दिनांक  06 जून 2022 से प्रारंभ


 समूह 3 के अंतर्गत उपयंत्री भर्ती परीक्षा 2022 के शुल्क की जानकारी


  •  अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए ₹500 मात्र
  •  अन्य अभ्यर्थियों के लिए ₹250 मात्र
  •  पोर्टल शुल्क - 60
  • सीधी भर्ती बैकलॉग के लिए कोई शुल्क नहीं


 ऑनलाइन आवेदन- कि उसके के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों हेतु एमपी ऑनलाइन पोर्टल का पोर्टल चार्ज ₹60 दिए होगा इसके अतिरिक्त यदि आप रजिस्टर्ड सिटीजन के माध्यम से लॉगिन करके फॉर्म भरने पर  पोर्टल शुल्क ₹20 दे होगा


परीक्षा शहर सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा 2022 के लिए

Samuh 3 upyantri bharti 2022 exam center

  1. भोपाल 
  2. इंदौर 
  3. जबलपुर
  4.  उज्जैन
  5.  नीमच 
  6. रतलाम 
  7. मंदसौर 
  8. सागर 
  9. सतना 
  10. खंडवा 
  11. गुना 
  12. दमोह 
  13. सीधी 
  14. छिंदवाड़ा एवं 
  15. बालाघाट
  16. रीवा

 समूह 3 के अंतर्गत उपयंत्री भर्ती परीक्षा 2022 की परीक्षा तिथि


परीक्षा का दिनांक 06 जून 2022 से प्रारंभ

 परीक्षा दो पाली में आयोजित की जाएगी

प्रथम पाली

  •  प्रथम पाली में अभ्यर्थियों के लिए रिपोर्टिंग का समय प्रातः 7:00 से 8:00 तक
  •  प्रथम पाली में अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश पढ़ने का समय 8:50 से 9:00 बजे तक यानी सिर्फ 10 मिनट
  •  प्रथम पाली के अध्यक्षों के लिए उत्तर अंकित करने का समय प्रातः 9:00 से 12:00 बजे तक यानी 3 घंटे

द्वितीय पाली

  •  द्वितीय पाली के अभ्यर्थियों के लिए रिपोर्टिंग टाइम दोपहर 12:00 से 1:00 तक
  •  द्वितीय पाली के अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश पढ़ने का समय 1:50 से 2:00 बजे तक यानी सिर्फ 10 मिनट
  •  द्वितीय पाली के अभ्यर्थियों को उत्तर अंकित करने का समय दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक यानी 3 घंटे का समय


नोट यह भर्ती संविदा स्तर पर की जा रही है और इस संबंध में यह पोस्ट लिखने तक व्यापम या प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की वेबसाइट peb.mp.gov.in  पर ऑफिशल नोटिफिकेशन नहीं आया है


 लेकिन इस भर्ती समूह 3 के अंतर्गत उपयंत्री 2020 की जानकारी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की वेबसाइट के एग्जाम शेड्यूल में जाकर देख सकते हैं वहां पर 06 जून 2022 से प्रारंभ परीक्षा की तिथि दी हुई है

Samuh 3 upyantri bharti 2022
Samuh 3 upyantri bharti 2022

अभ्यर्थियों को कुछ जानकारी जान लेना अनिवार्य है

  1. अभ्यर्थियों का आधार पंजीयन अनिवार्य है
  2.  बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षाओं में मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के रूप में अभ्यर्थी अपना मतदाता पहचान पत्र पैन कार्ड आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस तथा पासपोर्ट में से कोई एक को चयनित कर सकता है आधार के द्वारा सत्यापित होने पर ही आधार मान्य होगा मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के अभाव में परीक्षार्थी को परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित कर दिया जाएगा
  3.  अभ्यर्थी को नियम पुस्तिका में निश्चित सुनिश्चित मूल परिचय पत्र के अतिरिक्त अपना आधार कार्ड की आधार कार्ड की छाया प्रति आधार नंबर वर्चुअल आईडी की जानकारी लाना अनिवार्य है परीक्षा में प्रवेश के समय एवं परीक्षा के दौरान बहुस्तरीय सत्यापन अनिवार्य है
  4.  परीक्षा में प्रवेश परीक्षा के दौरान सत्यापन कराना अनिवार्य होगा
  5.  परीक्षार्थियों को परीक्षा में रिपोर्टिंग के समय परीक्षा केंद्र में रिपोर्टिंग के बाद प्रवेश की अनुमति होगी इसके पश्चात विलंब से आने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश की पात्रता नहीं होगी
  6.  कच्छ में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मोबाइल फोन केलकुलेटर नकल पर्चा इत्यादि का उपयोग पूर्णत वर्जित है
  7.  ऑनलाइन आवेदन पत्र क्रमांक के द्वारा ही ऑनलाइन परीक्षा हेतु अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं अतः आवेदन पत्र क्रमांक आवश्यक रूप से संभाल कर रखें जिसकी समस्त जिम्मेदारी आवेदक की होगी
  8.  परीक्षा केंद्र पर आवेदक को काला बाल पॉइंट पेन तथा परीक्षा हाल में प्रवेश हेतु मंडल की वेबसाइट से डाउनलोड किए गए प्रवेश पत्र को साथ लाना अनिवार्य होगा
  9.  किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के पश्चात परीक्षा समाप्ति तक परीक्षा का छोड़ने की अनुमति नहीं होगी इसलिए टॉयलेट पहले से ही कर के बैठे हैं
  10.  आवेदन पत्र भरते समय उम्मीदवारों के किसी भी प्रमाण पत्र का परीक्षण सत्यापन प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा किया जा कर नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान संबंधित विभाग द्वारा किया जाता है अतः यह कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा में उम्मीदवारों की पात्रता प्रावाधिक होगी 
  11. सभी पदों के लिए अभ्यर्थियों को मध्य प्रदेश राज्य के रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य होगा
  12.  मध्य प्रदेश के विशेष आदिम जनजाति समुदाय जैसे बैगा सहरिया भारिया एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को कार्यपालिक पदों के लिए अपने आवेदन पत्र समस्त आवश्यक प्रमाण पत्र संलग्न करते हुए हार्ड कॉपी निर्धारित आवेदन में अंतिम तिथि तक टीवी को भेजते हुए सीधे संबंधित विभाग को पृथक पृथक आवेदन प्रेषित कर सकते हैं पीईबी को पोस्ट ऑफिस द्वारा भेजे गए आवेदन पत्र अमान्य माना जाएगा
  13.  कोरोनावायरस महामारी के दौरान शासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा

 यह विशेष नोट है कि प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा अपनी सुविधा के अनुसार परीक्षा तिथि शहर केंद्र एवं अन्य बिंदुओं में परिवर्तन कर सकता है यह अधिकार और अपने पास सुरक्षित करके रखा है

Samuh 3 upyantri bharti 2022

समूह 3 उपयंत्री भर्ती 2022 की विज्ञापन एवं नियम पुस्तिका डायरेक्ट लिंक
ऑनलाइन फार्म भरने के लिये यहॉ क्लिक करें
विज्ञापन देखने के लिये यहॉ क्लिक करें
नियम पुस्तिका/रूल बूक डाउनलोड करने के लिये यहॉ क्लिक करें
आफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिये यहॉ क्लिक करें

यह भी पढ़ें-

Post a Comment

0 Comments