अगर आप या आपका कोई भी दोस्त 12वीं के बाद कॉलेज मे एडमीशन लेना चाहते हैं तो यह पेज पूरा जरूर पढ़ें नही तो नुकसान आपका है (इसमे तेरा घाटा, मेरा कुछ नही जाता)
यहॉ पर सिंगरौली कॉलेज लिस्ट 2024, Top 5 Colleges in Singrauli, Singrauli Colleges List 2024 की विधिवत जानकारी दी जा रही है
![]() |
सिंगरौली कॉलेज लिस्ट 2024 |
नोट- एडमीशन के समय दलालों से बच के रहें।
सिंगरौली कॉलेज लिस्ट देखने से पहले कुछ आवश्यक बातें जानना आपको बहुत जरूरी है
- प्रवेश हेतु किसी विश्वसनीय व्यक्ति से सलाह लें
- दलालों के बहकावे में ना पड़े नहीं तो वह कमीशन के चक्कर में आपको किसी घटिया कॉलेज में धकेल सकते हैं
- Waidhan कॉलेज मोड़ पर आने के बाद आपको काफी ज्यादा लुभावने ऑफर मिलेंगे उसके चक्कर में नहीं पड़ना है
- प्रवेश संबंधी किसी भी सहायता के लिए अनजान व्यक्ति से राय लेते समय सावधान रहें
- जिस कॉलेज में आपको प्रवेश की इच्छा है उसी कॉलेज में जाएं अनावश्यक किसी कॉलेज में घूमने फिरने जाने पर आपका ब्रेनवाश किया जा सकता है
मेरे द्वारा बताई गई बातों को गहन विचार करें जिससे आपको किसी गलत कॉलेज में प्रवेश लेकर बाद में पछताना न पड़े
मुख्य बात: अगर आप डिग्री कॉलेज बैढ़न में प्रवेश लेने जा रहे हैं तो वही प्रवेश लें किसी के बहकावे में प्राइवेट कॉलेज में प्रवेश लेते समय सतर्क रहें
1. Govt. Degree College Waidhan, शासकीय महाविद्यालय बैढ़न
Address: Waidhan, Madhya Pradesh 486886
यह जिले का अग्रणी महाविद्यालय है इसमें स्नातक एवं स्नातकोत्तर के कोर्स उपलब्ध हैं जैसे कि बीए बीएससी बीकॉम m.a. एमएससी एमकॉम इत्यादि कोर्स उपलब्ध हैं इस महाविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए पहले आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा किसी भी कॉलेज में अध्ययन आप करेंगे लेकिन जिले भर के सभी कॉलेजों का परीक्षा केंद्र शासकीय महाविद्यालय बैढ़न ही होगा
![]() |
college list in singrauli |
2. Mayaram Mahavidyalaya, मायाराम महाविद्यालय मेढ़ौली सिंगरौली
Address: Jayant-Singrauli Main Road, Singrauli, Madhya Pradesh 486889
यह महाविद्यालय जयंत सिंगरौली मेन रोड पर मोरवा में स्थित है यह ग्रामीण छात्र छात्राओं के लिए एक बेहतर बस सुविधा प्रदान करता है और यहां पर कुछ ऐसे को सभी हैं जो जिले में एकमात्र इसी महाविद्यालय में है जिसमें से एमएसडब्ल्यू और एलएलबी बीबीए जैसे कोर्स एक मात्र इसी कॉलेज में उपलब्ध है
इस कॉलेज का शैक्षणिक पर्यावरण काफी बेहतर है इसमें B.Ed कोर्स भी उपलब्ध है
3. Singrauli Institue of Technical Education (SITE) College, साइट कॉलेज सिंगरौली
Address: Bhagat Singh Colony Rd, Bhagat Singh Colony, Singrauli, Madhya Pradesh 486889
B.Ed कोर्स भी उपलब्ध होने के साथ-साथ स्नातक एवं स्नातकोत्तर की कक्षाएं यहां पर उपलब्ध हैं साथ ही सिंगरौली स्थानीय एरिया का यह काफी सुंदर कॉलेज है
4.Sri Sai Shail Manglam College, श्री साईं साईं मंगलम कॉलेज सिंगरौली
Address: Ward No. 9, Bhagat Singh Colony, Singrauli, Madhya Pradesh 486889
सिंगरौली में स्थानीय स्तर पर या कालेज एक बेहतर शैक्षणिक पर्यावरण के साथ उच्च पार्टी की शिक्षा प्रदान करता है इसमें नाटक के साथ-साथ कुछ प्राइवेट कोर्स भी कराए जाते हैं
5. AISECT NSDC COMMUNITY COLLEGE SINGRAULI, आईसेक्ट कॉलेज सिंगरौली
Address: UBI Road, Bhagat Singh Colony, Singrauli, Madhya Pradesh 486889
यह कॉलेज डीसीए और पीजीडीसीए कोर्स के साथ काफी कम स्थान में एक बेहतर शिक्षा देने के लिए माना जाता है
6. Sai College Vindhy nagar, श्री साईं महाविद्यालय विंध्य नगर
Address: Navjeevan Vihar, Vindhyanagar, Madhya Pradesh 486889
श्री साईं महाविद्यालय विंध्यनगर यह कॉलेज B.Ed के साथ-साथ स्नातक एवं स्नातकोत्तर की कक्षाएं भी संचालित करवाता है साथ ही इसमें स्कूल भी संचालित की जाती है
7. Rajiv Gandhi College Waidhan, राजीव गांधी कॉलेज बैढ़न
Address: Waidhan, Madhya Pradesh 486886
जिले का काफी प्रसिद्ध प्राइवेट कॉलेज राजीव गांधी कॉलेज है
8. Atal Bihari Degree college, अटल बिहारी डिग्री कॉलेज बैढ़न
Address: College Road, Waidhan, Madhya Pradesh 486886
Atal Bihari Degree College यह राजीव गांधी कॉलेज से ही अलग होकर अपनी एक अलग पहचान बनाया हुआ है
9. NICT Computer College, एन आई सी टी कंप्यूटर कॉलेज बैढ़न
Address: Institute of technology in Waidhan,
College Road, Waidhan, Madhya Pradesh 486886
एनआईसीटी कन्या महाविद्यालय के नाम से प्रसिद्ध यह कॉलेज काफी लोकप्रिय कॉलेज रहा है छात्राओं के शैक्षणिक गुणवत्ता के बारे में जाना जाने वाला कॉलेज है
10. MPN Computer College Waidhan, एम पी एन कम्प्यूटर कॉलेज वैढ़न
Address: College Road Waidhan, Madhya Pradesh 486886
अगर आपको उच्च शैक्षणिक वातावरण से समझौता नहीं करना है तो आपके लिए बेहतर कॉलेज है इस कॉलेज में डीसीए पीजीडीसीए टेलिं सीपीसीटी इत्यादि कोर्स की रेगुलर कक्षाएं संचालित की जाती हैं
11. Amrit Vidyapeeth Vindhya Nagar, B Ed College, Gahilgarh, अमृत विद्यापीठ विन्ध्यनगर
जिले का एकमात्र ऐसा महाविद्यालय जहां पर D.Ed की कक्षाएं संचालित होती हैं और साथ ही B.Ed की कक्षाएं भी संचालित की जाती हैं साथ यहां पर कई सारे स्नातक एवं स्नातकोत्तर के कोर्स उपलब्ध हैं साथ ही प्राइवेट कोर्स भी संचालित किए जाते हैं साथ ही इसमें स्कूल भी संचालित हैं
- Singrauli Colleges List 2024, सिंगरौली कॉलेज लिस्ट 2024, Top 5 Colleges in Singrauli
12. I G College Waidhan, आई जी कॉलेज वैढ़न
Address: college road ghurital bilauji, Waidhan, Madhya Pradesh 486886
बहुत कम समय में बहुत अधिक प्रतिभा बनाने वाला आया कॉलेज आईजी कॉलेज के नाम से जाना जाता है
13. Avdhoot Singh Mahavidyalaya, अवधूत सिंह महाविद्यालय जयन्त सिंगरौली
14. Sriram Institute of Computer Science, श्रीराम इन्स्टीट्यूट आफ कम्प्यूटर साइंस
Address: Rajmata Choon kumari Stadium shop no-103, Waidhan, Madhya Pradesh 486886
15. Mahatma Gandhi Computer College Waidhan, महात्मा गॉधी कम्प्यूटर कॉलेज वैढ़न
Address: College Road Waidhan, Madhya Pradesh 486886
16. Aryan Institute Of Technology
Address: No.4, Rajmata Chun Kumari Stadium, Waidhan, Madhya Pradesh 486886
कुछ टेक्निकल या ITI कॉलेज
17. Govt. ITI College Waidhan
Address: Waidhan, Madhya Pradesh 486886
18. Govt. Polytechnic College Waidhan
Address: Waidhan, Madhya Pradesh 486886
19. Lal Chand ITI College
Address: Waidhan Bargava Road, Teldah, Gaderiya, Singrauli, Madhya Pradesh 486886
20. Sri Sai Private ITI
Address: Main Road Tali Waidhan, College Road, Waidhan, Madhya Pradesh 486886
21. Sai Nath School of Nursing
Address: Village Podni Nogai, Sidhi - Amiliya Road, Waidhan, Madhya Pradesh 486886
22. The Singrauli Institute Of Nursing
Address: Vindhyanagar - Waidhan Rd, Banauli, Madhya Pradesh 486885
- Singrauli Colleges List 2024
- सिंगरौली कॉलेज लिस्ट 2024
- Top 5 Colleges in Singrauli
इसके आलावा कुछ सरकारी डिग्री कॉलेज
23. Govt. Girls College Waidhan शासकीय कन्या महाविद्यालय वैढ़न
24. Govt. Girls College Singrauli शासकीय कन्या महाविद्यालय सिंगरौली
25. Govt. College Chitrangi शासकीय महाविद्यालय चितरंगी
26. Govt. College Deosar शासकीय महाविद्यालय देवसर
27. Govt. College Barka शासकीय महविद्यालय बरका
28. अमृत विद्यापीठ बरगवॉ
29. I G Computer College Chitrangi आई जी कम्प्यूटर कॉलेज चितरंगी
30. R K College Of Technology
Bargawan, Jayant Singrauli Main Road, Singrauli - 486886, Near Pal Nursing Home
सिंगरौली कॉलेजों के बारे में यह बातें आपको जानना बहुत जरूरी है
- सिंगरौली में एकमात्र D.Ed कॉलेज अमृत विद्यापीठ विंध्यनगर है
- सिंगरौली में मात्र पाँच B.Ed कॉलेज में जिनमें से 1.अमृत विद्यापीठ विंध्यनगर 2.अमृत विद्यापीठ बरगवां 3.साईं महाविद्यालय विंध्यनगर 4. मायाराम महाविद्यालय सिंगरौली 5. Site college Singrauli
- सिंगरौली जिले में एकमात्र सरकारी आईटीआई कॉलेज है और एकमात्र सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज है
- किसी भी कॉलेज में प्रवेश लेते समय उसकी संबंध था कि जांच जरूर करें कि किस विश्वविद्यालय से संबंध है
- यूजीसी से मान्यता प्राप्त कॉलेज में ही प्रवेश ले
अगर Singrauli Colleges List 2024, सिंगरौली कॉलेज लिस्ट 2024, Top 5 Colleges in Singrauli में कोई भी कॉलेज छूट गया हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें और यह पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताएं साथ ही अगर किसी सगे संबंधी या दोस्त के लिए भी यह पोस्ट उपयोगी हो तो उसे शेयर जरूर कर दें जिससे उसका भविष्य भी अंधकार में होने से बचे
अगर आपको कॉलेज में प्रवेश हेतु किसी भी प्रकार की समस्या हो रही है तो मुझसे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं मो. 8827210305 या wa.me/918827210305
हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं
Singrauli Colleges List 2024, सिंगरौली कॉलेज लिस्ट 2024, Top 5 Colleges in Singrauli
0 Comments
Plz comment