व्हाट्सएप से गैस बुकिंग कैसे करे, Whatsapp Se Gas Booking Kaise Kare
![]() |
व्हाट्सएप से गैस बुकिंग कैसे करे, Whatsapp Se Gas Booking Kaise Kare |
देश के अधिकांश घरों में गैस से खाना बनता होगा और उन्हें गैस भरवाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है तो इसके लिए भारत सरकार पेट्रोलियम मंत्रालय ने गैस बुकिंग के लिए परेशानी न झेलना पड़े इसके लिए व्हाट्सएप गैस बुकिंग सिस्टम तैयार किया है जिसके माध्यम से आप व्हाट्सएप से गैस बुकिंग कर सकते हैं
व्हाट्सएप से गैस बुकिंग कैसे करे, Whatsapp Se Gas Booking Kaise Kare
अगर आप भी जानना चाहते हैं Whatsapp Se Gas Booking Kaise Kare तो नीचे कुछ स्टेप बताए जा रहे हैं उन पूरे स्टेप को विधिवत फॉलो करें
सबसे पहले दिया गया नंबर अपने मोबाइल में सेव करें या यह नंबर डायल करते ही उसका नाम आपके मोबाइल में अपने आप आ जाएगा
Whatsapp gas booking number 180022 4344
जैसे ही दिए गए नंबर पर आप कुछ मैसेज करेंगे उधर से स्मार्ट चैट बोर्ड द्वारा कुछ रिप्लाई किया जाएगा
अगर आप गैस बुक करना चाहते हैं तो एक या यस करके रिप्लाई करें
इसके बाद बुकिंग हुआ कि नहीं इसका कंफर्मेशन आ जाएगा
ध्यान रहे कि यह काम आपको उसी नंबर से करना है जो नंबर आपके गैस कनेक्शन के समय लिंक किया गया है
गैस बुकिंग का ऑनलाइन पेमेंट यहां क्लिक करके कर सकते हैं
![]() |
Whatsapp Se Gas Booking Kaise Kare |
उपरोक्त बताए गए प्रक्रिया के माध्यम से आप व्हाट्सएप से गैस की बुकिंग कर सकते हैं उम्मीद करता हूं कि आपको समझ में आ गया होगा कि Whatsapp Se Gas Booking Kaise Kare
व्हाट्सएप से कैसे बुकिंग कैसे करें यह जानकारी आपको कैसी लगी अगर अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर करें जिससे आपके सहयोगी या रिलेशन वाले भी इसका फायदा उठा सकें
0 Comments
Plz comment