मोबाइल कॉल/इंटरनेट सेवा 50% महंगी सभी में 6 पैसे प्रति मिनट लागू

मोबाइल कॉल/इंटरनेट सेवा 50% महंगी सभी में 6 पैसे प्रति मिनट लागू

एयरटेल आइडिया वोडाफोन जियो ने प्रीपेड प्लान के दाम बढ़ाए
Jio ka naya plan 6 December Anya companiyon ke plan lagu ho chuke hain
Telicom new rule

मोबाइल कॉल और इंटरनेट सेवा 50 फ़ीसदी तक महंगा हो गया है दूरसंचार क्षेत्र में टैरिफ युद्ध के साथ ही सरकारी शुल्क के बकाया भुगतान के कारण बने दबाव के बाद निजी टेलीकॉम ऑपरेटरों भारती एयरटेल वोडाफोन आइडिया और जियो ने रविवार को नए प्लान का ऐलान कर दिया एयरटेल वोडाफोन आइडिया की नई दरें 3 दिसंबर रात 12:00 बजे से लागू हो जाएंगी जबकि जिओ की नई दरें 6 दिसंबर से प्रभावी हो जाएंगी 5 सालों में पहली बार है जब प्रीपेड प्लान के दाम बढ़ाए गए हैं 2014 के बाद वॉइस कॉल लगभग मुक्त हो गई थी डाटा की कीमत करीब 95फीसदी घटकर ₹269 से घटकर ₹11 प्रति भी हो गई थी भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया लिमिटेड जारी कर दिए हैं जो उसके मौजूदा स्थान देंगे 3 दिसंबर से एयरटेल और वोडाफोन आइडिया दोनों कंपनियों के ग्राहकों को 4 हफ्ते तक मोबाइल से कॉल इंटरनेट से जुड़े रहने के लिए खर्च करने होंगे दोनों कंपनियों ने दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने की समय सीमा भी तय कर दी है अब 28 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान लेने पर 1000 मिनट नेटवर्क पर 84 दिन के प्लान पर 3000 मिनट और 365 दिन के पर 12000 मिनट की मिलेगी इस सीमा के बाद आउटगोइंग कॉल के लिए 6 पैसे प्रति ति मिनट चुकाने होंगे

Vodafone-idea ने रविवार को सबसे पहले इसी कंपनी के नए टैरिफ प्लान जारी किए गए कंपनी ने 2 दिन 28 84 और 365 दिन के नए प्लान जारी किए हैं

 एयरटेल vodafone-idea के बाद एयरटेल ने भी नए टैरिफ जारी कर दिए हैं कंपनी का टैरिफ पचास पैसे प्रति दिन से लेकर 2 रुपय पचास पैसे रुपए प्रति दिन तक महंगा हो गया है

रिलायंस जियो ने 6 दिसंबर से नए अनलिमिटेड प्लान लांच करेंगे कंपनी अनलिमिटेड वॉयस और डाटा के साथ नए all-in-one प्लान ला रही है जो 40% तक तक महंगे होंगे अन्य कंपनी मोबाइल नेटवर्क पर कॉल करने के अपने प्लान को छह पैसे पर मिनट पहले ही लागू कर चुकी है यह फिर से अपडेट होंगे

Post a Comment

0 Comments