WhatsApp एंड्रॉयड ऐप अब होगा आपके फिंगरप्रिंट से अनलॉक, व्हाट्सएप के और नए फीचर

WhatsApp एंड्रॉयड ऐप अब होगा आपके फिंगरप्रिंट से अनलॉक



  • WhatsApp Fingerprint Lock Feature:

  Facebookके इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने अपने एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए फिंगरप्रिंट लॉक फीचर को लॉन्च कर दिया है। जानें फीचर को ऐनेबल करने का तरीका।

 तो आप व्हाट्सएप को एप्स लॉक के माध्यम से पहले भी लॉक कर सकते थे लेकिन यह व्हाट्सएप का ऑफिशियल फीचर है जो काफी विधिवत तरीके से काम करता है और व्हाट्सएप की सुरक्षा को लेकर अहम भूमिका निभाता है


  •  WhatsApp एंड्रॉयड ऐप अब होगा आपके फिंगरप्रिंट से अनलॉक
  • ख़ास बातें
  • एंड्रॉयड से पहले iPhone यूज़र्स को मिला था बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन फीचर
  • WhatsApp for iPhone फेस आईडी और टच आईडी करता है सपोर्ट
  • WhatsApp एंड्रॉयड यूज़र्स को बीटा वर्जन में मिला था फिंगरप्रिंट फीचर

  • WhatsApp Fingerprint Lock Feature: 


Facebook के इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने अपने एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए फिंगरप्रिंट लॉक फीचर को लॉन्च कर दिया है। याद करा दें कि iPhone यूज़र्सस के लिए टच आईडी ( फिंगरप्रिंट रिकग्निशन) और फेस आईडी ( फेशियल रिकग्निशन) फीचर फरवरी 2019 से ही उपलब्ध है। इसका मतलब अब WhatsApp यूज़र्स इस नए फीचर की मदद से ऐप को अनलॉक कर पाएंगे।


  • WhatsApp Fingerprint Lock for Android


आईफोन यूज़र्स के लिए जैसे टच आईडी फीचर ऐनेबल है उसी तरह अब व्हाट्सऐप एंड्रॉयड यूज़र भी ऐप को अपने फिंगरप्रिंट से लॉक या अनलॉक कर पाएंगे। यूज़र इस बात का भी चुनाव कर सकते हैं कि ऐप बंद होने के कितनी देर बाद खुद-ब-खुद लॉक हो जाए, यहां आपको तीन विकल्प मिलेंगे, पहला है तुरंत, दूसरा है एक मिनट बाद और तीसरा विकल्प है, 30 मिनट बाद। इसके अलावा अब यूज़र इस बात का भी चुनाव कर सकते हैं कि सेंडर का मैसेज नोटिफिकेशन में दिखाई दे या फिर नहीं।




  • WhatsApp Fingerprint Lock 

को ऐनेबल करने के लिए एंड्रॉयड यूज़र को सेटिंग्स > अकाउंट > प्राइवेसी > फिंगरप्रिंट लॉक में जाना होगा। फिंगरप्रिंट ऑप्शन को ऐनेबल करने के बाद यूज़र को अपना फिंगरप्रिंट कंफर्म करना होगा। दुनियाभर में एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए यह फीचर जल्द रोल आउट किया जा सकता है।


आईफोन यूज़र के पास एक अतिरिक्त फीचर भी है, यूज़र चाहें तो बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए फेस आईडी फीचर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि आईफोन यूज़र्स के लिए इस साल फरवरी में टच आईडी और फेस आईडी विकल्प को ऐनेबल कर दिया गया है।

व्हाट्सएप अपने ब्लॉग में लिखकर इस फीचर की जानकारी दी है कि इसे कैसे ऑन और ऑफ कर सकते हैं कैसे इनेबल कर सकते हैं

  • Introducing Fingerprint Lock for Android


Earlier this year, we rolled out Touch ID and Face ID for iPhone to provide an extra layer of security for WhatsApp users. Today we’re introducing similar authentication, allowing you to unlock the app with your fingerprint, on supported Android phones. To enable it, 
tap Settings > Account > Privacy > Fingerprint lock. Turn on Unlock with fingerprint, and confirm your fingerprint.


तो दोस्तों आइए बात करते हैं व्हाट्सएप के कुछ और नए फीचर के बारे में स्टेटस दोस्तों बात करें तो

  • Whatsapp Status

व्हाट्सएप स्टेटस की तो व्हाट्सएप स्टेटस को दोस्तों अब अपने व्हाट्सएप स्टेटस को आप फारवर्ड कर सकते हैं यानी एक दूसरे को भेज सकते हैं इतना तक ही नहीं आप उस व्हाट्सएप स्टेटस को डायरेक्ट फेसबुक स्टेटस या मैसेंजर इंस्टाग्राम स्टेटस पर भी पोस्ट कर सकते हैं


  • Group Setting

ग्रुप सेटिंग की बात करें तो दोस्तों व्हाट्सएप में ग्रुप सेटिंग में आप ऐसा ग्रुप सेटिंग कर सकते हैं कि अगर आपको कोई भी व्यक्ति आपकी बिना मर्जी के ग्रुप में जुड़े जा रहा है तो आप अपने व्हाट्सएप में ग्रुप सेटिंग में जाकर नोबडी ऑप्शन कर दीजिए जो पहले से ही एवरीवन होता है अगर आप नोबडी ऑप्शन सेलेक्ट कर देंगे तो आपको कोई भी व्यक्ति किसी भी ग्रुप में नहीं जोड़ सकता जिस ग्रुप में लिंग के द्वारा आप जुड़ना चाहेंगे उसी ग्रुप में जुड़ सकते हैं

तो दोस्तों नमस्कार मैं श्यामसुंदर वैश्य ब्लॉग लिखने का शौकीन हूं मेरा यह ब्लॉग व्हाट्सएप फिंगरप्रिंट अनलॉक फीचर वाला ब्लॉग आपको कैसा लगा मुझे कमेंट करके जरूर बताएं अगर कुछ और व्हाट्सएप की सेटिंग या मन में प्रश्न उठ रहे हो तो आप कमेंट कर दें मैं उसके बारे में पूरी जानकारी दूंगा आप हमें अन्य प्लेटफार्म पर भी फॉलो कर सकते हैं और अगर यह जानकारी दूसरे को भी उपयोगी हो तो इसे शेयर कर दें शेयर और फॉलो बटन नीचे दिया गया है

Post a Comment

0 Comments