दिल्ली में खुला Oxygen Bar, Oxy Pure नाम से खुला ऑक्सीजन बार, 15 मिनट ऑक्सीजन लेने की कीमत जानकर चौक जाएंगे

दिल्ली में खुला Oxygen Bar, Oxy Pure नाम से खुला ऑक्सीजन बार, 15 मिनट ऑक्सीजन लेने की कीमत जानकर चौक जाएंगे


  • दिल्ली में खुले ऑक्सीजन बार 
  • Oxy Pure in Delhi
  • नाम से खुला दिल्ली में 
  • ऑक्सीजन बार 
  • Oxygen bar in Delhi
  • Oxygen Bar

Oxygen Bar in Delhi

What is Oxygen Bar ?


जिसमें लोग शुद्ध ऑक्सीजन लेने के लिए जाते हैं आपको बताते चलें कि दिल्ली में वायु प्रदूषण इतना ज्यादा बढ़ गया है कि हद से ज्यादा कि सीमा पार कर चुका है जिसके चलते इस तरह की नौबत आई कि दिल्ली में ऑक्सीजन बार खोलना पड़ा ऑक्सीजन बार खोलने वाले से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मैंने यह टेक्नोलॉजी विदेशों में देखी थी और उसको लाकर यहां पर लगाया ताकि लोगों को शुद्ध हवा सांस लेने के लिए मिल सके और उसकी कीमत चुका सकें


Price of Oxygen Bar


दिल्ली में खुले ऑक्सीजन बार की खासियत यह है कि उसमें जाने पर आपको शुद्ध ऑक्सीजन प्राप्त होती है वहां पर भारी संख्या में लोग जा रहे हैं और शुद्ध ऑक्सीजन प्राप्त कर रहे हैं वहां पर जाने की कीमत 15 मिनट शुद्ध ऑक्सीजन लेने की कीमत ₹299 है इस ऑक्सीजन बार में लोग ऑक्सीजन खरीदने के लिए जा रहे हैं





Air pollution in Delhi

दिल्ली में खुले ऑक्सीजन बार देश में चर्चा का विषय बन चुका है कई सारे न्यूज़ चैनल मीडिया के माध्यम से इस ऑक्सीजन बार की खासियत बताई जा रही है कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया है कि ऑक्सीजन भी बिकने लगी है जो हमारे सांस लेने के लिए प्रकृति द्वारा निशुल्क प्रदान की गई है लेकिन इस स्वार्थी मनुष्य के संसार में सब बिकना संभव हो गया है

Post a Comment

0 Comments