गुरु पूर्णिमा क्या है, इस दिन क्या करना चाहिए, कब से मनाया जाता है, Guru Purnima 2019,

गुरु पूर्णिमा Guru Purnima

गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima)  का दिन हिंदू धर्म में बेहद खास माना जाता है. इस दिन गुरुओं की पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस दिन आदिगुरु, महाभारत के रचयिता और चार वेदों के व्‍याख्‍याता महर्षि कृष्‍ण द्वैपायन व्‍यास यानी कि महर्षि वेद व्‍यास (Ved Vyas) का जन्‍म हुआ था. गुरुओं की पूजा के साथ-साथ इस दिन उन्हें मोबाइल के जरिए खास मैसेज भी किए जाते हैं. ये साख मैसेज आप हर उस इंसान को भेज सकते हैं जिसे आप अपना गुरु मानते हैं. गुरु पूर्णिमा के इन खास मैसेजेस (Guru Purnima Messages) को भेजकर आप अपने गुरुओं के प्रति आभार जता सकते हैं

गुरु पूर्णिमा Guru Purnima

गुरु गोविंद दोउ खड़े काके लागूं पाय।
बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताय।।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

गुरु पूर्णिमा Guru Purnima

Post a Comment

0 Comments