रेल्वे के परीक्षार्थियों की फीस रिफंड कर दी जायेगी, RRB Fee Refunds




रेल मंत्री का एलान- रेल्वे भर्ती पर रेल मंत्रालय ने कहा परीक्षा देने वाले आवेदकों को रिफंड की जायेगी बढ़ी हुई फीस 

रेल्वे भर्ती परीक्षा की फीस बढ़ाने पर चल रहे विवाद के बीचत रेल मंत्री पीयूस गोयल ने बुधवार को अहम घोषणा की । उन्होंने कहा कि परीक्षा मे बैठने वाले उम्मीदवारो की बढ़ी हुई फीस रिफंड की जाएगी । गोयल ने कहा कि फीस से छूट प्राप्त श्रेणियों के लोगों को आवेदल के साथ 250रू. फीस देनी होगी परीक्षा मे बैठने वालों को यह पूरी की पूरी राशि रिफंड कर दी जाएगी इसी तरह सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 500रु. फीस भरनी होगी परीक्षा देने वालो को 400 रु रिफंड कर दी जाएगी । एसे मे छूट प्राप्त श्रेणियों के लिए शून्य और सामान्य के लिए 100 रु. फीस ही रहेगी । उन्होने कहा कि आवेदन करने वालो मे से सिर्फ 60प्रतिशत लोग ही परीक्षा देने आते हैं यह फैसला इसलिये किया है ताकि सिर्फ परीक्षा के प्रति गंभीर रूख रखने वाले उम्मीदवार ही आवेदन करें । उन्होने बताया कि भर्ती परीक्षा 15 भाषाओं मे दी जा सकेगी । 


Post a Comment

0 Comments