WhatsApp पर Live Location Share कैसे करें


आज मै आपके साथ नई जानकारी लेकर आया हूं

WhatsApp – पर अब आप अपने दोस्तों / सगे-संबंधियों के साथ Live Location Share कर सकते हैं, जी हाँ अब आप अपने दोस्तों को live देख सकते हैं की इस वक़्त  कहाँ पर हैं और कहाँ-कहाँ जा रहे हैं।
WhatsApp की Live Location feature सच मे कमाल की feature है।
  • बच्चे खास कर बेटियाँ घर के बाहर रहती हैं तो माँ-बाप उनके Phone मे Live Location share कर सकते हैं अपने साथ, ऐसा करने से वे उन पर नज़र रख सकते हैं की वो कहाँ है। ऐसा सुरक्षा की दृष्टि से आप कर सकते हैं।
  • आपके पति पूरा दिन कहाँ-कहाँ जाते हैं ये भी आप उनकी Live location को share कर देख सकते है, बस उनकी Live Location अपने साथ share कर लीजिये। 😛
  • आप किसी मुसीबत मे हैं तो आप अपने दोस्तों के साथ अपनी location share कर सकते हैं।
  • किसी दोस्त या गर्लफ्रेंड आपकी कहाँ-कहाँ जाती है वो भी आप देख सकते हैं, बस उसका Phone लीजिये और कर दीजिये आपके साथ Live location share 😀
खैर छोड़िए WhatsApp Live Location Feature का आप कैसे इस्तेमाल करते हैं ,किस काम के लिए करते हैं वो आप पर निर्भर करता हैं।
यहा हम आपको बता रहे हैं – कैसे WhatsApp पर आप अपने दोस्तों के साथ Live Location Share कर सकते हैं।

    Share live location on Whatsapp   

WhatsApp पर यह Feature Latest version मे available है इसलिए उसे Update कर लीजिये।
1
अपनी Location को live शेर करने के लिए सबसे पहले अपनी Location ON कर लें जिसका option setting मे आप देख सकते हैं।
2
WhatsApp messenger open करे और जिसके साथ आप location share करना चाहते हैं उसके साथ Chat open करे।
3


अब Share link  पर tap करे जहां आपको Location का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें

न्््््whatsapp live location share

अब आप Share live Location का ऑप्शन देख सकते हैं बस उस पर क्लिक करे
whatsapp live location share
5
अगली स्क्रीन मे आप अपनी current Location देख सकते हैं।
  • आपको कितने घंटे के लिए अपनी Location share करना है (15 Minutes, 1 Hour, 8 Hours) वो time duration select कर सकते हैं।
  • आप साथ-साथ अपना message भी टाइप कर सकते हैं।
बस अब Send पर क्लिक करे।
whatsapp live location share



लीजिये आपने अपने दोस्त के साथ अपनी Live location share कर दी है।

ऐसे देख पाएंगे Live Location

आपके location भेजने के बाद आपका दोस्त आपका message receive करेगा।
  • उसे View Live Location पर क्लिक करना है।
whatsapp live location share
बस अब अब वो आपकी current position को live देख सकता है।
Map को satellite view मे देखने के लिए ऊपर Options को open करे और Satellite view पर क्लिक करे।

जितने समय के लिए आपके साथ Location को share किया गया है उतने समय के लिए आप अपने दोस्त की location live देख सकते हैं।

Live Location Sharing बंद करे

आप किसी भी समय अपनी Live location sharing को बंद कर सकते हैं। मान लो गलती से आपने किसी के साथ share कर दी है तो आप उसे sharing को बंद (Off) कर सकते हैं।


आपको सिर्फ Stop Sharing पर क्लिक करना है, क्लिक करते ही आपकी sharing Stop हो जायेगी।
whatsapp live location share
तो इस तरह से आप whatsApp Messenger पर Live location sharing Feature का इस्तेमाल कर सकते हैं। बेशक यह सुविधा लोगों के लिए बहुत मददगार साबित होगी। आप Google Map पर भी इस feature को देख सकते हैं।

आच्छा लगे तो शेयर जरुर करें

Post a Comment

2 Comments

Plz comment