UBI:M-पासबुक का उपयोग कैसे करें, m-passbook ka use kaise kare?

मोबाइल पर


एम पासबुक एक ऐसी सुविधा है जो मोबाइल पर सॉफ्ट कॉपी पासबुक उपलब्ध कराती है यह सुविधा लगभग सभी बैंकों द्वारा चालू कर दी गई है लेकिन मैं यहां यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के M पासबुक कैसे यूज़ करते हैं उसके बारे में बताएंगे

 यह सभी लेन-देन को रियल पासबुक की तरह दर्शाता है यह डेबिट किए गए अमाउंट को लाल कलर में और क्रेडिट किए गए अमाउंट को हरे कलर में दर्शाता है

 हमें अपने खाते की जानकारी मोबाइल पर प्राप्त करने एवं लेनदेन की जानकारी मोबाइल पर प्राप्त करने के लिए यह बेहतर मोबाइल ऐप है

इसमें हम किसी भी डेबिट अमाउंट या क्रेडिट अमाउंट को यह देख सकते हैं कि यह पैसा किस लिए अकाउंट से कटा है और कहां से किसके द्वारा किस शाखा से हमारे अकाउंट में जोड़ा गया है


 सभी प्रकार की जानकारी यूनियन बैंक यम पासबुक एप पर उपलब्ध हैं तो

 चलिए आगे जानते हैं की Union Bank यम पासबुक कैसे डाउनलोड करें और यह किस प्रकार काम करता है


आप यूनियन बैंक M पासबुक Play Store पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं डाउनलोड करने के लिए लिंक नीचे दिया गया है
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.co.unionbankofindia.mpassbook

... यूनियन बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें इसके बाद प्रोसेस बटन पर क्लिक करें जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है


इसके बाद आपके मोबाइल पर एक मैसेज जाएगा उस मैसेज में वेरिफिकेशन ओटीपी नंबर जाएगा जिसको दर्ज करना होगा उसको एंटर करने के बाद आपके मोबाइल में नीचे दी गई वाली स्क्रीन आएगी जिसमें आपको 4 अंकों का पिन सेट करना है वह पिन आप ओपन करते समय डालना पड़ेगा


जब आप डाउनलोड करने के बाद ओपन करेंगे तो आप अपने यूनियन बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल से इसे यूज कर सकते हैं
 पिन सेट करने के बाद आपको पिन डालकर ओपन करने को कहा जाएगा जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है


पिन एंटर करने के बाद आपका  यू बी आई एम पासबुक ओपन हो जाएगा जिस प्रकार नीचे स्क्रीनशॉट दिया गया है

 

1.यहां U b i m पासबुक का मेनू बार दिखाता है इसमें मेनू से संबंधित ऑप्शन उपलब्ध रहते हैं
2. यह आपकी शेष राशि को दर्शाता है कि आपके खाते में कितना बैलेंस है 


3. यह सर्च बार है जिसमें आप कुछ सर्च करके देख सकते हैं 

4. यह एक ऐसा ऑप्शन है जिस पर क्लिक करने के बाद आपका लेन-देन पासबुक एक PDF फाइल के रूप में कन्वर्ट होकर आपके मोबाइल फोन में डाउनलोड हो जाएगा 


5.  यह आपकी राशि डेबिट हुई या क्रेडिट की इस चीज को दर्शाता है इसमें लाल कलर वाले डेबिट किए गए अमाउंट होते हैं हरे कलर वाले क्रेडिट किए गए अमाउंट होते हैं इस प्रकार यह कहां से और किस प्रकार या किस लिए बैलेंस काटा गया है इसकी जानकारी को भी दिखाता है

 डाउनलोड करने के लिए लिंक नीचे दिया गया है या फिर आप Play Store में भी जाकर M पासबुक सर्च कर सकते हैं



पूरी जानकारी पढ़ने के लिए धन्यवाद दोस्तों आपकी सहायता करना हमारा उद्देश्य है जॉब अपडेट पाने के लिए रेगुलर हमारी साइट पर विजिट करें और सबस्क्राइब करें जिससे आपको ईमेल पर जॉब की इंफॉर्मेशन मिलती रहे हमारा यह पोस्ट आपको कैसा लगा नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आप हमें जरूर बताएं अगर कोई समस्या आती है तो हमें जरुर कमेंट करें

Post a Comment

0 Comments